अहम जानकारी: यह लेख सिर्फ़ ईयू (यूरोपीय संघ) के लोगों के लिए है.
डिजिटल मार्केट ऐक्ट (डीएमए), ईयू (यूरोपीय संघ) का एक कानून है. यह 6 मार्च, 2024 से लागू किया जाएगा. डीएमए की वजह से ईयू (यूरोपीय संघ) में, Google आपको यह विकल्प देता है कि आप उसकी कुछ सेवाओं को लिंक करके रखें.
इनमें Google की ये सेवाएं शामिल हैं:
- Search
- YouTube
- विज्ञापन की सेवाएं
- Google Play
- Chrome
- Google Shopping
- Google Maps
लिंक होने पर, ये सेवाएं कुछ कामों के लिए आपस में और Google की अन्य सभी सेवाओं के साथ आपका डेटा शेयर कर सकती हैं. Google की निजता नीति में बताए गए सभी तरह के डेटा को, Google की लिंक की गई सेवाओं के साथ शेयर किया जा सकता है. इस डेटा में, आपके साइन इन रहने के दौरान की गई आपकी गतिविधि शामिल होती है. जैसे, Google की सेवाओं पर आपने किन चीज़ों के लिए खोज की है और आपने किन वीडियो को देखा और सुना है.
आपके पास यह मैनेज करने का विकल्प होता है कि किन सेवाओं को अपने Google खाते से लिंक करना है.
अहम जानकारी: Google की सेवाओं को लिंक करने का विकल्प चुनने पर, तीसरे पक्ष की सेवाओं के साथ आपका डेटा शेयर नहीं किया जाता.
सेवाओं को लिंक करने के लिए अपनी पसंद के विकल्प चुनना
- अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
- मेन्यू Settings आपका खाता अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
- अहम जानकारी: Gmail का इस्तेमाल न करने पर, myaccount.google.com/linked-services पर जाएं
- सबसे ऊपर, डेटा और निजता पर टैप करें.
- “लिंक की गई Google की सेवाएं” में जाकर, लिंक की गई सेवाएं मैनेज करें पर टैप करें.
- वे सेवाएं चुनें जिन्हें आपको लिंक करना है और आगे बढ़ें पर टैप करें.
- जानकारी: Google की जो सेवाएं सूची में नहीं हैं वे हमेशा लिंक रहती हैं. साथ ही, हमारी निजता नीति में बताए गए मकसद के मुताबिक, ये सेवाएं एक-दूसरे के साथ डेटा शेयर कर सकती हैं. हालांकि, यह आपकी निजता सेटिंग पर निर्भर करता है.
- चुने गए विकल्पों की समीक्षा करें और पुष्टि करें हो गया ठीक है पर टैप करें.