Pixel 8 पर कॉन्टेंट का अनुवाद करने में Google Assistant से सहायता पाना

अहम जानकारी: ये सुविधाएँ, Pixel 8 और Pixel 8 Pro के लिए कुछ ही भाषाओं में उपलब्ध हैं।

Google Assistant की मदद से इमेज, मैसेज, और अन्य कॉन्टेंट का अनुवाद किया जा सकता है।

कॉन्टेंट को तेज़ आवाज़ में सुनाने और उसका अनुवाद करने की सुविधा

अहम जानकारी: कॉन्टेंट को तेज़ आवाज़ में सुनाने और उसका अनुवाद करने की सुविधा, फ़िलहाल Google Chrome, Google ऐप्लिकेशन, और Google News पर उपलब्ध है। इस सुविधा का इस्तेमाल तब किया जा सकता है, जब आपने डिवाइस में Assistant की भाषा अंग्रेज़ी, हिन्दी, पॉर्चुगीज़, स्पैनिश या जर्मन पर सेट की हो। कॉन्टेंट का अनुवाद करने के लिए, 50 से ज़्यादा भाषाएँ उपलब्ध हैं।

Google Assistant की मदद से, स्क्रीन पर मौजूद कॉन्टेंट को तेज़ आवाज़ में सुनाने और उसका अनुवाद करने के लिए:

  1. चुनें कि Google Assistant किस कॉन्टेंट को पढ़कर सुनाएगी।
  2. “Ok Google, इसे पढ़ो” कहें या ज़ोर से पढ़कर सुनाने की सुविधा पर टैप करें।
    • Google Assistant, मीडिया प्लेयर को लोड करेगी और कॉन्टेंट चलाएगी।
  3. अगर आपको तेज़ आवाज़ में कॉन्टेंट नहीं सुनना है, तो मीडिया प्लेयर को बंद करें। इसके लिए, X पर टैप करें।

सलाह: स्क्रीन पर दिख रहे मीडिया प्लेयर का इस्तेमाल अलग-अलग कामों के लिए किया जा सकता है। जैसे, कॉन्टेंट को रोकना, फिर से चलाना, और स्किप करके आगे-पीछे जाना। साथ ही, इससे वह भाषा बदली जा सकती है जिसमें Google Assistant, कॉन्टेंट को तेज़ आवाज़ में सुना रही है।

अगर कॉन्टेंट को तेज़ आवाज़ में सुनाने और उसका अनुवाद करने की सुविधा इस्तेमाल करते समय आपको गड़बड़ी का कोई मैसेज मिलता है, तो पक्का करें कि आपने Google Assistant को डिवाइस की स्क्रीन पर मौजूद जानकारी का इस्तेमाल करने की अनुमति दी हो।

देखें कि क्या आपने "स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट का इस्तेमाल करें" और "स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल करें" सेटिंग चालू की है। इसके लिए:

  1. अपने फ़ोन में Settings ऐप्लिकेशन खोलें।
  2. ऐप्लिकेशन इसके बाद डिफ़ॉल्ट ऐप्लिकेशन इसके बाद डिजिटल असिस्टेंट ऐप्लिकेशन पर टैप करें।
  3. पक्का करें कि आपने स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट का इस्तेमाल करें और स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल करें सेटिंग चालू की हो।

स्क्रीन पर दिख रहे टेक्स्ट का अनुवाद करना

अहम जानकारी: कैमरे की मदद से अनुवाद करने की सुविधा, फ़िलहाल Android फ़ोन और टैबलेट पर उपलब्ध है।

Google Assistant से, अपनी स्क्रीन पर वेब, ऐप्लिकेशन, मैसेज, और अन्य कॉन्टेंट का अनुवाद करने के लिए कहें।

स्क्रीन पर दिख रहे कॉन्टेंट का अनुवाद करने के लिए:

  1. चुनें कि Google Assistant किस कॉन्टेंट का अनुवाद करेगी।
  2. “Ok Google, इसका अनुवाद करो” या “Ok Google, इस कॉन्टेंट का अनुवाद करो” बोलें या अनुवाद करें जानकारी देखें पर टैप करें।
    • Google Lens की मदद से, स्क्रीन पर दिख रहा टेक्स्ट चुना जाएगा और उसका अनुवाद किया जाएगा। स्क्रीन पर भाषा चुनने के लिए उपलब्ध टूल का इस्तेमाल करके, अनुवाद के विकल्पों में बदलाव किया जा सकता है।
  3. अगर आपको अनुवाद नहीं चाहिए, तो वापस जाएँ Back पर टैप करें।

अगर आपको स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट का अनुवाद करते समय गड़बड़ी का कोई मैसेज मिलता है, तो पक्का करें कि आपने Google Assistant को डिवाइस की स्क्रीन पर दिख रही जानकारी का इस्तेमाल करने की अनुमति दी हो।

देखें कि क्या आपने "स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट का इस्तेमाल करें" और "स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल करें" सेटिंग चालू की है। इसके लिए:

  1. अपने फ़ोन में Settings ऐप्लिकेशन खोलें।
  2. ऐप्लिकेशन इसके बाद डिफ़ॉल्ट ऐप्लिकेशन इसके बाद डिजिटल असिस्टेंट ऐप्लिकेशन पर टैप करें।
  3. पक्का करें कि आपने स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट का इस्तेमाल करें और स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल करें सेटिंग चालू की हो।
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4190100015128271708
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false