Assistant चालू करने की टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के दौरान, आपका डेटा किसी के साथ शेयर नहीं किया जाता है

फ़ेडरेटेड लर्निंग, निजता को बेहतर बनाने वाली टेक्नोलॉजी है। इसका इस्तेमाल करके, हम Google के सर्वर पर रॉ डेटा भेजे बिना, डिवाइस में मौजूद मॉडल को बेहतर बनाते हैं। Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों पर “Ok Google” बोलकर या दूसरे तरीक़े से Assistant को चालू करने की टेक्नोलॉजी बेहतर बनाने के लिए, Google इस फ़ेडरेटेड लर्निंग का इस्तेमाल करता है।

"Ok Google, कल मौसम कैसा रहेगा?" पूछने पर, डिवाइस में मौजूद मॉडल को पता चलता है कि आपने “Ok Google” बोला है। इसके बाद, यह आपकी क्वेरी Google Assistant को भेजता है।

अगर Assistant की सुविधा वाले किसी स्मार्ट होम डिवाइस पर कैमरा है, तो डिवाइस में मौजूद मॉडल आपकी इमेज सेव कर सकता है। इनका इस्तेमाल करके, मॉडल यह पता करता है कि आपने होंठ हिलाकर, स्क्रीन पर देर तक देखकर, और कोई जेस्चर करके Assistant को चालू करने की कोशिश की है।

यह मुमकिन है कि आपके डिवाइस ग़लती से चालू हो जाएँ या “Ok Google” न कहने पर भी ट्रिगर हो जाएँ। वहीं दूसरी ओर, ऐसा भी हो सकता है कि वे “Ok Google” कहने पर भी ट्रिगर न हों।

हम अब फ़ेडरेटेड लर्निंग का इस्तेमाल, Assistant को चालू करने की टेक्नोलॉजी बेहतर बनाने के लिए करते हैं। ऐसा करने पर, Assistant के चालू न होने या ग़लती से चालू होने की गड़बड़ियाँ कम हो पाएँगी।

Google AI की ऑनलाइन कॉमिक की मदद से, फ़ेडरेटेड लर्निंग के बारे में ज़्यादा जानें

आपकी आवाज़ की रिकॉर्डिंग के बारे में जानकारी

अगर आपने Google Assistant को चालू किया है या ग़लती से ऐसा हुआ है, तो “Assistant को चालू करने के तरीक़े को बेहतर बनाएँ” सेटिंग चालू करने पर, आपके डिवाइस में आवाज़ की छोटी-छोटी रिकॉर्डिंग कुछ देर के लिए सेव कर दी जाएँगी। हम इन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करके फ़ेडरेटेड लर्निंग के ज़रिए, बोली पहचानने और Assistant को चालू करने की टेक्नोलॉजी में बदलाव करने का तरीक़ा ढूँढते हैं।

Google Assistant को चालू करने पर क्या होगा

अगर आपने Google Assistant को चालू किया है या ग़लती से ऐसा हुआ है, तो Google के सर्वर को आपकी आवाज़ की रिकॉर्डिंग भेजी जा सकती है। इससे Assistant आपके अनुरोध को पूरा कर सकेगी। जैसे, आपके फ़ोन पर मौसम की जानकारी देना। अगर आपने वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू की है और ऑडियो रिकॉर्डिंग सेव करने का विकल्प चुना है, तो इन रिकॉर्डिंग को Google के सर्वर में सेव किया जाएगा।

ग़लती से Google Assistant के चालू होने पर क्या होगा

“नियर ऐक्टिवेशन या ग़लती से Assistant के चालू होने” का मतलब है कि “Ok Google” मॉडल आपके बोले गए शब्दों या वाक्यांशों को सुनकर, Google Assistant को क़रीब-क़रीब चालू कर देता है।

नियर ऐक्टिवेशन की वजह से सेव हुई आपकी आवाज़ की रिकॉर्डिंग, Google के सर्वर को नहीं भेजी जाती हैं। हालाँकि, “Assistant को चालू करने के तरीक़े को बेहतर बनाएँ” सेटिंग चालू होने पर, इन रिकॉर्डिंग को डिवाइस में सेव किया जा सकता है। डिवाइस में इन रिकॉर्डिंग को सेव करने पर, हो सकता है कि आपको कोई जानकारी न मिले। हर दिन 20 रिकॉर्डिंग सेव की जा सकती हैं। इनके अलावा, यह जानकारी भी सेव की जाती है:

  • यह डेटा कि आपने फ़ोन पर Assistant से कैसे और कब इंटरैक्ट किया।
  • इंटरैक्शन आपके लिए कितना मददगार रहा।
  • फ़ोन के कॉन्फ़िगरेशन की जानकारी।

आपके डिवाइस में रिकॉर्डिंग कब तक सेव रहती हैं

“Ok Google" और नियर ऐक्टिवेशन की वजह से सेव हुई रिकॉर्डिंग, आपके डिवाइस में 63 दिन तक सेव रहती हैं। हालाँकि, आपके पास इन्हें 63 दिन से पहले मिटाने का भी विकल्प होता है। डिवाइस में मौजूद रिकॉर्डिंग मिटाने का तरीक़ा जानें

फ़ेडरेटेड लर्निंग की सुविधा को चालू या बंद करने का तरीक़ा जानें

आपकी सेव की गई ट्रांसक्रिप्ट के बारे में जानकारी

अगर आपने Google Assistant को चालू किया है या ग़लती से ऐसा हुआ है, तो “Assistant को चालू करने के तरीक़े को बेहतर बनाएँ” सेटिंग चालू होने पर, Assistant को सुनाई देने वाले शुरुआती 20 शब्दों को कुछ देर के लिए सेव कर लिया जाएगा। इसमें यह जानकारी भी सेव की जाती है:

  • आपने फ़ोन पर Assistant से कैसे और कब इंटरैक्ट किया।
  • इंटरैक्शन आपके लिए कितना मददगार रहा।
  • फ़ोन के कॉन्फ़िगरेशन की जानकारी।

हम इस डेटा की मदद से, Assistant को चालू करने की टेक्नोलॉजी में बदलाव करने का तरीक़ा ढूँढते हैं। इस दौरान, यह डेटा आपके डिवाइस में ही मौजूद रहता है।

ट्रांसक्रिप्ट आपके डिवाइस में कब तक सेव रहती हैं

Assistant को चालू करने की टेक्नोलॉजी बेहतर बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली ट्रांसक्रिप्ट और उनसे जुड़ा मेटाडेटा, 63 दिन तक आपके डिवाइस में सेव रहेगा। हालाँकि, आपके पास इसे 63 दिन से पहले मिटाने का भी विकल्प होता है। डिवाइस में मौजूद ट्रांसक्रिप्ट मिटाने का तरीक़ा जानें

फ़ेडरेटेड लर्निंग की सुविधा को चालू या बंद करने का तरीक़ा जानें

आपकी सेव की गई इमेज के बारे में जानकारी

अगर “Assistant को चालू करने के तरीक़े को बेहतर बनाएँ” सेटिंग चालू है और Google Assistant को चालू किया जाता है, तो वह आपके डिवाइस में कुछ समय के लिए इमेज सेव करेगी। हम इन इमेज की मदद से, Assistant को चालू करने की टेक्नोलॉजी में बदलाव करने का तरीक़ा ढूँढते हैं। इस दौरान, ये इमेज आपके डिवाइस में ही मौजूद रहती हैं।

इमेज आपके डिवाइस में कब तक सेव रहती हैं

Assistant को चालू करने की टेक्नोलॉजी बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल हुई इमेज, आपके डिवाइस में 63 दिन तक सेव रहती हैं। हालाँकि, आपके पास इन्हें मैन्युअल तरीक़े का इस्तेमाल करके 63 दिन से पहले मिटाने का विकल्प भी होता है। अपने डिवाइस में मौजूद इमेज को मिटाने का तरीक़ा जानें

फ़ेडरेटेड लर्निंग की सुविधा को चालू या बंद करने का तरीक़ा जानें

Google Assistant, फ़ेडरेटेड लर्निंग की मदद से कैसे बेहतर बनती है

Google Assistant को चालू करने की टेक्नोलॉजी बेहतर बनाने के लिए, आपके डिवाइस में सेव की गई आवाज़ की रिकॉर्डिंग, ट्रांसक्रिप्ट, और इमेज का इस्तेमाल किया जाता है। आपकी आवाज़, ट्रांसक्रिप्ट, और इमेज के डेटा की मदद से, मॉडल में बदलाव करने का तरीक़ा ढूँढा जाता है। साथ ही, मॉडल में होने वाले बदलावों की ख़ास जानकारी, Google के सर्वर को भेजी जाती है। Google, सभी को बेहतर मॉडल देने के लिए यह जानकारी इकट्ठा करता है।

Google Assistant आपके डिवाइस पर फ़ेडरेटेड लर्निंग का इस्तेमाल सिर्फ़ तब करती है, जब डिवाइस कुछ समय से इस्तेमाल में न हो, प्लग-इन किया गया हो, और वाई-फ़ाई से कनेक्ट हो।

फ़ेडरेटेड लर्निंग आपके डेटा की सुरक्षा कैसे करती है

ग़लती से Google Assistant के चालू होने पर, Google के सर्वर को आवाज़ की रिकॉर्डिंग नहीं भेजी जाती। हालाँकि, यह आपके डिवाइस में सेव की जा सकती है।

अगर आपने Google Assistant को चालू किया है, तो Google के सर्वर को आपकी आवाज़ की रिकॉर्डिंग भेजी जा सकती है। इससे Assistant आपके अनुरोध को पूरा कर सकेगी। यह आपके डिवाइस में सेव भी की जा सकती है।

आपकी आवाज़ की रिकॉर्डिंग, ट्रांसक्रिप्ट या इमेज को, डिवाइस में सेव करते समय एन्क्रिप्ट किया जाता है। इसका इस्तेमाल, सिर्फ़ Assistant को चालू करने की टेक्नोलॉजी बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। ज़रूरत न पड़ने पर, यह डेटा 63 दिन बाद मिटा दिया जाता है।

सलाह: Google के सर्वर में अपनी आवाज़ की रिकॉर्डिंग सेव करने की अनुमति देने या न देने के लिए, गतिविधि कंट्रोल पर जाएँ।

सेटिंग और अपना डेटा मैनेज करना

Assistant को चालू करने की टेक्नोलॉजी बेहतर बनाने के लिए फ़ेडरेटेड लर्निंग की सुविधा, डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहती है।

Assistant को चालू करने की टेक्नोलॉजी के लिए, फ़ेडरेटेड लर्निंग की सुविधा चालू करना
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. “सभी सेटिंग” में जाकर, Assistant को चालू करने का तरीक़ा बेहतर बनाने में मदद करें पर टैप करें। अगर आपको यह सेटिंग नहीं मिलती है, तो पहले आप पर टैप करें।
  3. Assistant को चालू करने के तरीक़े को बेहतर बनाएँ सेटिंग चालू करें।

यह सेटिंग चालू करने से, अलग-अलग सेटिंग में आपके डेटा को इकट्ठा करने, सेव करने या इस्तेमाल करने के तरीक़े पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Assistant को चालू करने की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए फ़ेडरेटेड लर्निंग की सुविधा बंद करना और डिवाइस में मौजूद आवाज़ की रिकॉर्डिंग, ट्रांसक्रिप्ट, और इमेज मिटाना
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. “सभी सेटिंग” में जाकर, Assistant को चालू करने का तरीक़ा बेहतर बनाने में मदद करें पर टैप करें। अगर आपको यह सेटिंग नहीं मिलती है, तो पहले आप पर टैप करें।
  3. Assistant को चालू करने के तरीक़े को बेहतर बनाएँ सेटिंग बंद करें।

Assistant को चालू करने की टेक्नोलॉजी के लिए, फ़ेडरेटेड लर्निंग की सुविधा बंद करने पर क्या होगा

  • आपके डिवाइस में मौजूद, आवाज़ की वे रिकॉर्डिंग, ट्रांसक्रिप्ट, और इमेज मिटा दी जाएँगी जिन्हें Google Assistant को चालू करने की टेक्नोलॉजी बेहतर बनाने के लिए सेव किया गया था।
  • “Ok Google” की सुविधा पहले की तरह काम करती रहेगी।
  • यह सेटिंग बंद करने से, अलग-अलग सेटिंग में आपके डेटा को इकट्ठा करने, सेव करने या इस्तेमाल करने के तरीक़े पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अगर आपने वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू की है और ऑडियो रिकॉर्डिंग सेव करने का विकल्प चुना है, तो Assistant आवाज़ की उन रिकॉर्डिंग को नहीं मिटाएगी जो Google के सर्वर में सेव की गई हैं। Google के सर्वर में मौजूद अपनी आवाज़ की रिकॉर्डिंग मिटाने का तरीक़ा जानें
Google के सर्वर से अपनी आवाज़ की रिकॉर्डिंग मिटाना

मेरी गतिविधि में, आपको Google Assistant से जुड़ी अपनी पिछली गतिविधियों की सूची दिखेगी। अगर किसी गतिविधि में रिकॉर्डिंग शामिल है, तो उसके साथ ऑडियो आइकॉन बोलें दिखेगा।

  1. मेरी गतिविधि में, Google Assistant से जुड़ी गतिविधि पर जाएँ।
  2. वह गतिविधि चुनें जिसका डेटा आपको मिटाना है:
    • किसी रिकॉर्डिंग और ख़ास गतिविधि का डेटा मिटाने के लिए: जो डेटा आपको मिटाना है उसके आगे, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद मिटाएँ को चुनें।
    • रिकॉर्डिंग वाली गतिविधि के साथ-साथ, Google Assistant की सभी गतिविधियाँ मिटाने के लिए: सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद इसके हिसाब से गतिविधि मिटाएँ इसके बाद हर समय को चुनें।

ऑडियो रिकॉर्डिंग मैनेज करने के तरीक़े के बारे में ज़्यादा जानें

Google के सर्वर में अपनी आवाज़ की रिकॉर्डिंग सेव होने से रोकना
  1. आपकी गतिविधि से जुड़े कंट्रोल पर जाएँ।
  2. अगर वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू है, तो "आवाज़ और ऑडियो गतिविधि शामिल करें" के आगे मौजूद बॉक्स से सही का निशान हटाएँ।
    • अगर वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग बंद है या “आवाज़ और ऑडियो गतिविधि शामिल करें” के आगे मौजूद बॉक्स को नहीं चुना गया है, तो Google Assistant आपकी आवाज़ की रिकॉर्डिंग को Google के सर्वर में सेव नहीं करेगी।

वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि के बारे में ज़्यादा जानें

“Ok Google” की सुविधा बंद करना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" बोलें या Assistant की सेटिंग पर जाएँ।
  2. “सभी सेटिंग” में जाकर, सामान्य पर टैप करें।
  3. Google Assistant को बंद करें।
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4996401875731832272
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false