माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा, ऐसे कुछ फ़ीचर और कॉन्टेंट मैनेज करने में आपकी मदद करती है जिन्हें आपका बच्चा Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर इस्तेमाल और ऐक्सेस कर सकता है। अगर आपके एक से ज़्यादा बच्चे हैं, तो हर बच्चे के लिए इस सुविधा को अलग-अलग सेट अप किया जा सकता है। Google Assistant को मैनेज करने या कुछ समय के लिए बंद करने का तरीक़ा जानें।
अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ कुछ देशों और भाषाओं में उपलब्ध है।
इसकी मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:
- संगीत या वीडियो के लिए मीडिया कंट्रोल सेट अप करना
- ख़बरें या पॉडकास्ट ब्लॉक करना
- बंद रहने का शेड्यूल तय करना
- Assistant की अन्य सुविधाओं के इस्तेमाल को मैनेज करना
- अपने बच्चे के खाते को Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों से जोड़ना
Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइस:
- ज़्यादातर फ़ोन और टैबलेट
- ज़्यादातर स्मार्ट स्पीकर
- स्मार्ट डिसप्ले
- स्मार्ट घड़ी
माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा सेट अप करने के लिए, आपके बच्चे के पास ये चीज़ें होनी चाहिए:
- बच्चे का Google खाता। अपने बच्चे के लिए खाता बनाने का तरीक़ा जानें।
- वॉइस मैच की सुविधा को उन डिवाइसों पर सेट अप करें जिन पर आपको माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा सेट करनी है। हर बच्चे के लिए वॉइस मैच की सुविधा सेट अप होने पर, Google Assistant हर बच्चे की आवाज़ पहचान सकती है। अगर वॉइस मैच की सुविधा सेट अप नहीं की गई है, तो माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा सेट अप करते समय इसे सेट अप किया जा सकता है।
जानकारी: अपने बच्चे के लिए Nest Hub Max पर फ़ेस मैच की सुविधा भी सेट अप की जा सकती है, ताकि Google Assistant उसका चेहरा पहचान सके।
माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा सेट अप करें
Family Link ऐप्लिकेशन से
- Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, Family Link ऐप्लिकेशन खोलें।
- अपने बच्चे का नाम चुनें.
- कंट्रोल कॉन्टेंट पर पाबंदियाँ Google Assistant माता-पिता के कंट्रोल सेट अप करें पर टैप करें।
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
Google Home ऐप्लिकेशन से
- Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, Google Home ऐप्लिकेशन खोलें।
- सेटिंग Google Assistant माता-पिता के कंट्रोल पर टैप करें।
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
Google Assistant की मदद से
- Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, "Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
- Assistant की सभी सेटिंग देखें माता-पिता का कंट्रोल पर टैप करें।
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
माता-पिता के कंट्रोल की सेटिंग में बदलाव करना
अहम जानकारी: यह पक्का करने के लिए कि Google Assistant आपके बच्चे की पहचान कर सके और माता-पिता के कंट्रोल की सेटिंग लागू कर सके, आपको अपने बच्चे का Google खाता उन डिवाइसों पर जोड़ना होगा जिनका इस्तेमाल आपका बच्चा करता है।
- Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, Family Link ऐप्लिकेशन खोलें।
- अपने बच्चे का नाम चुनें.
- कंट्रोल कॉन्टेंट पर पाबंदियाँ Google Assistant माता-पिता के कंट्रोल पर टैप करें।
- जिन सेटिंग में आपको बदलाव करना है उनके नीचे, सेटिंग में बदलाव करने का विकल्प चुनें।
- अपने बच्चे के लिए सेटिंग चुनें।
माता-पिता के कंट्रोल की सेटिंग बंद करना
- Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, Family Link ऐप्लिकेशन खोलें।
- अपने बच्चे का खाता चुनें।
- कंट्रोल कॉन्टेंट पर पाबंदियाँ Google Assistant माता-पिता के कंट्रोल पर टैप करें।
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा फ़िल्टर और डाउनटाइम की सेटिंग बंद करें बंद करें पर टैप करें।
सलाह: अलग-अलग सेवाओं के लिए फ़िल्टर बंद करने या डाउनटाइम का शेड्यूल मिटाने के लिए, तीसरे चरण के बाद सेवा पर क्लिक करें। इसके बाद, ज़्यादा पर टैप करें और सही विकल्प पर टैप करें।
माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा कैसे काम करती है
अहम जानकारी: आपका बच्चा ऐसे वीडियो और अन्य कॉन्टेंट चला सकता है जिन पर आपने पाबंदी लगाई है। वह ऐसा इनकी मदद से कर सकता है:
- ख़बरें।
- पॉडकास्ट।
- Assistant की सुविधा वाले डिवाइस पर कास्ट किए गए फ़ोन या टैबलेट से।
Google Assistant पर माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा की मदद से, कॉन्टेंट या सुविधाओं को ब्लॉक किया जा सकता है या उन्हें इस्तेमाल करने की अनुमति दी जा सकती है। ये सुविधाएँ, Assistant के साथ काम करने वाले ज़्यादातर उन डिवाइसों पर लागू की जाती हैं जिन्हें आपके बच्चे की आवाज़ का इस्तेमाल करके सेट अप किया जाता है। इन सेवाओं के लिए, माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा सेट करें:
- संगीत फ़िल्टर
- वीडियो फ़िल्टर
- ख़बरें
- पॉडकास्ट
- कॉल करने की सुविधा
- सवालों के जवाब देने की सुविधा
संगीत, वीडियो, और पॉडकास्ट की कुछ सेवाओं का, ऐसा अश्लील कॉन्टेंट फ़िल्टर किया जा सकता है जिसकी शिकायत तीसरे पक्ष ने की हो। इन फ़िल्टर से, आपको मैच्योर कॉन्टेंट को मैनेज करने में मदद मिलती है, ताकि आपका बच्चा उसे न देख पाए। हालाँकि, हो सकता है कि ये ऐसे कॉन्टेंट को फ़िल्टर न कर पाएँ जो आपके मुताबिक़ बच्चे के लिए सही नहीं है।
जानकारी: अगर आपने नए Pixel Tablet पर Gmail पते और पासवर्ड के बिना बच्चे के लिए Google खाता बनाया है, तो माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा इन चीज़ों के लिए सेट अप नहीं की जा सकती:
- संगीत फ़िल्टर
- वीडियो फ़िल्टर
- कॉल करने की सुविधा
- कोई भी संगीत चलाना: डिवाइसों पर आपके बच्चे के लिए, बिना किसी फ़िल्टर के कोई भी संगीत चलाया जा सकता है। आपके बच्चे को भी वे गाने सुनने में मदद मिलती है जो आपके होम में कोई भी चला सकता है।
- कोई संगीत चलाना: डिवाइसों पर आपकी चुनी गई सेवाओं से, आपके बच्चे के लिए ऐसा संगीत चलाया जाता है जो अश्लील नहीं है। इस विकल्प में शामिल सेवाएँ, कॉन्टेंट को फ़िल्टर करने की सुविधा दे सकती हैं।
- अगर आपको YouTube पर ऐसा संगीत सुनने की अनुमति देनी है जिसका कॉन्टेंट बच्चों के लिए सही नहीं है, तो अपने बच्चे के लिए YouTube का सही अनुभव चुना जा सकता है। “YouTube” के बगल में, कॉन्टेंट सेटिंग पर टैप करें।
- संगीत न चलाएँ: डिवाइसों पर आपके बच्चे के लिए कोई संगीत नहीं चलाया जाता।
अहम जानकारी: अगर बच्चे के लिए वीडियो ब्लॉक किए जाते हैं और उसे YouTube Music से संगीत चलाने की अनुमति दी जाती है, तो संगीत वीडियो को Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों और टीवी पर अब भी देखा जा सकता है।
- सभी वीडियो चलाएँ: डिवाइसों पर आपके बच्चे के लिए उपलब्ध कोई भी वीडियो, बिना फ़िल्टर के चलाया जा सकता है। आपके बच्चे को वही वीडियो चलाने की सुविधा मिलती है जिसे आपके होम में कोई भी चला सकता है।
- कुछ वीडियो चलाना: डिवाइस आपके लिए चुनी गई सेवाओं से आपके बच्चे के लिए वीडियो चला सकते हैं। साथ ही, उन सेवाओं के लिए सेट किए गए फ़िल्टर के आधार पर वीडियो चलाए जा सकते हैं।
- अगर आपको YouTube पर ऐसे वीडियो दिखाने की अनुमति देनी है जिनमें कुछ अश्लील कॉन्टेंट शामिल हो, तो अपने बच्चे के लिए YouTube पर उनकी पसंद के हिसाब से कॉन्टेंट चुनें। “YouTube” के बगल में, कॉन्टेंट सेटिंग पर टैप करें।
- वीडियो न चलाएँ: डिवाइस आपके बच्चे के लिए कोई वीडियो नहीं चलाते।
अहम जानकारी: आपका बच्चा अब भी उन अन्य मीडिया सेवाओं से ख़बरें चला सकता है जिनकी आपने अनुमति दी है। कुछ ख़बरों में मैच्योर कॉन्टेंट शामिल हो सकता है। बच्चे के ख़बरों के स्रोत, Google Assistant की सेटिंग में जाकर मैनेज किए जा सकते हैं।
- ख़बरों की अनुमति है: आपके बच्चे के कहने पर, डिवाइसों पर ख़बरें चलती हैं।
- ख़बरें बंद हैं: आपके बच्चे के कहने पर, डिवाइसों पर ख़बरें नहीं चलेंगी।
अहम जानकारी: आपका बच्चा अब भी उन अन्य मीडिया सेवाओं पर पॉडकास्ट चला सकता है जिनकी आपने अनुमति दी है। कुछ पॉडकास्ट में मैच्योर कॉन्टेंट हो सकता है। बच्चे के पॉडकास्ट की सेवाओं को, Google Assistant की सेटिंग में जाकर मैनेज किया जा सकता है।
- कोई पॉडकास्ट चलाएँ: इससे, डिवाइसों पर आपके बच्चे के लिए, बिना किसी फ़िल्टर के कोई भी उपलब्ध पॉडकास्ट चलेगा। आपके बच्चे को सिर्फ़ वही पॉडकास्ट चलाने की सुविधा मिलती है जिसे आपके होम में कोई भी चला सकता है।
- ऐसे पॉडकास्ट चलाएँ जिनमें अश्लील कॉन्टेंट मौजूद न हो: इससे, डिवाइसों पर आपके बच्चे के लिए ऐसे पॉडकास्ट चलेंगे जिनमें अश्लील कॉन्टेंट शामिल न हो।
- पॉडकास्ट न चलाएँ: इससे, डिवाइसों पर आपके बच्चे के लिए कोई भी पॉडकास्ट नहीं चलेगा।
- सिर्फ़ कॉल का जवाब देने की सुविधा: आपका बच्चा सिर्फ़, डिवाइसों पर फ़ोन और वीडियो कॉल का जवाब दे सकता है।
- कॉल करने और कॉल का जवाब देने की अनुमति है: आपका बच्चा, डिवाइसों पर वीडियो कॉल कर सकता है और उनका जवाब दे सकता है। जैसे, फ़ोन और वीडियो कॉल।
अहम जानकारी: इस सेटिंग से, सेफ़ सर्च की सुविधा के काम करने के तरीके पर कोई असर नहीं पड़ता। यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है।
- सिर्फ़ परिवार के हिसाब से जवाब देने हैं: Google Assistant पर यह पाबंदी लगाई जा सकती है कि वह सिर्फ़ बुनियादी सवालों के ही जवाब दे:
- मौसम और गणित से जुड़े बुनियादी सवालों के जवाब
- परिवार के हिसाब से जवाब, जैसे कि बच्चों के लिए शब्दकोश में उपलब्ध परिभाषाएँ।
- सभी सवालों के जवाब देने हैं: अगर Assistant पर परिवार के हिसाब से जवाब देने जैसी पाबंदियाँ नहीं लगाई जाती हैं, तो Google Assistant आपको मौजूदा जवाबों में से कोई जवाब दे सकती है। ऐसा हो सकता है कि इसमें कई जवाब ऐसे भी हों जो बच्चों के हिसाब से ठीक न हों।