टीवी पर स्क्रीन सेवर बदलना

आप चुन सकते हैं कि जब आप कुछ नहीं देख रहे हों, तो आपके टीवी की स्क्रीन पर क्या दिखे. 

Google Home ऐप्लिकेशन सेट अप करना

  1. पक्का करें कि आपका फ़ोन और टीवी एक ही वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट हों.
  2. अपने फ़ोन में, Play स्टोर से Google Home ऐप्लिकेशन Google Home डाउनलोड करें.
  3. ऐप्लिकेशन सेट अप करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

स्क्रीन सेवर की सेटिंग बदलना

आपको अपने टीवी पर अलग-अलग विकल्प मिल सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

चुनें कि आपके टीवी पर क्या दिखाया जाए 

  1. अपने फ़ोन पर Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें.
  2. अपना Android TV डिवाइस चुनें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद ऐंबियंट मोड पर टैप करें.
  4. अपने विकल्प चुनें:
    • Google Photos: अपने Google Photos खाते से, एल्बम दिखाएं.
    • आर्ट गैलरी: Google की चुनी हुई इमेज और आर्टवर्क दिखाएं.
    • प्रयोग के तौर पर: नए स्रोतों से इमेज दिखाएं और नई सुविधाओं को आज़माएं.

स्क्रीन सेवर से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर ऐप्लिकेशन में चुनी हुई सेटिंग आपके स्क्रीन सेवर पर लागू नहीं हुई हैं, तो आपको अपने टीवी की सेटिंग बदलनी पड़ सकती हैं.

  1. Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, सेटिंग सेटिंग चुनें.
  3. स्क्रीन सेवर उसके बाद स्क्रीन सेवर उसके बाद पृष्ठभूमि चुनें.
सलाह: अगर आपको अब भी समस्याएं आ रही हैं, तो डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
191227682546952098
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107924
false
false