अपने Android TV के लिए ज़्यादा स्टोरेज पाना

अगर आपको अपने Android TV के स्टोरेज में ज़्यादा जगह चाहिए, तो आप कुछ ऐप्लिकेशन और गेम हटा सकते हैं. आप यूएसबी डिस्क भी जोड़ सकते हैं.

ध्यान दें: हो सकता है कि यहां बताए गए तरीके, उन सभी टीवी पर काम न करें जिन पर Android TV चलता है.

ऐप्लिकेशन या गेम हटाकर स्टोरेज में जगह बढ़ाना

  1. Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. नीचे स्क्रोल करें और सेटिंग सेटिंग चुनें.
  3. "डिवाइस" में जाकर, ऐप्लिकेशन चुनें.
  4. "डाउनलोड किए गए" में जाकर, वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसे आप हटाना चाहते हैं उसके बाद अनइंस्टॉल करें उसके बाद ठीक है चुनें.

यूएसबी डिस्क से स्टोरेज में जगह जोड़ना

आप Android TV में यूएसबी डिस्क जोड़कर, ऐप्लिकेशन और दूसरे कॉन्टेंट के लिए ज़्यादा जगह पा सकते हैं.

डिस्क सेट अप करना

अपनी डिस्क फ़ॉर्मैट करना

Android TV पर सिर्फ़ FAT फ़ॉर्मैट वाली डिस्क काम करती हैं. जब आप अपनी डिस्क कनेक्ट करेंगे, तो Android TV उसके फ़ॉर्मैट की जांच करेगा.

नोट: अगर आप डिस्क फ़ॉर्मैट करेंगे, तो उसमें मौजूद सभी चीज़ें हमेशा के लिए मिट जाएंगी. शुरू करने से पहले अपने सभी ज़रूरी कॉन्टेंट ट्रांसफ़र कर लें.

  • अगर Android TV, फ़ॉर्मैट की पहचान कर लेता है: वह उसे निकाले जाने लायक स्टोरेज के रूप में सेट कर लेता है.
  • अगर Android TV, फ़ॉर्मैट की पहचान नहीं कर पाता है: वह आपसे डिस्क को डिवाइस के स्टोरेज या निकालने लायक स्टोरेज के रूप में फ़ॉर्मैट करने के लिए कहता है.

डिस्क का फ़ॉर्मैट तय किए जाने के बाद, अपने Android TV के दिए गए निर्देशों का पालन करें.

डिवाइस का स्टोरेज चुनना

  • डिवाइस का स्टोरेज: अपने Android TV पर आप ज़्यादा डेटा स्टोर कर सकते हैं. आप अपना डेटा किसी दूसरी जगह नहीं ले जा सकते.
  • निकाला जा सकने वाला, डिवाइस का स्टोरेज: आप डिस्क पर मौजूद कॉन्टेंट को किसी दूसरे डिवाइस पर ले जा सकते हैं. ऐप्लिकेशन और गेम ट्रांसफ़र नहीं किए जा सकते.
Android TV से डिस्क निकालना

अपना कॉन्टेंट सुरक्षित रखने के लिए, डिस्क को अपने Android TV से हटाने से पहले, उसे इजेक्ट करें.

  1. Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. नीचे स्क्रोल करें और सेटिंग सेटिंग चुनें.
  3. "डिवाइस" में जाकर, स्टोरेज और रीसेट डिवाइस की मेमोरी और रीसेट चुनें.
  4. अपनी यूएसबी डिस्क उसके बाद निकालें चुनें.

अपने Android TV से डिस्क निकालने के बाद, आप उसमें सेव किए गए ऐप्लिकेशन नहीं देख पाएंगे और न ही उनका इस्तेमाल कर पाएंगे.

डिवाइस के स्टोरेज का टाइप बदलना

आप किसी भी समय अपनी डिस्क सेट अप करने का तरीका बदल सकते हैं.

नोट: अगर आप डिस्क फ़ॉर्मैट करेंगे, तो उसमें मौजूद सभी चीज़ें हमेशा के लिए मिट जाएंगी. शुरू करने से पहले अपने सभी ज़रूरी कॉन्टेंट ट्रांसफ़र कर लें.

  1. Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. नीचे स्क्रोल करें और सेटिंग सेटिंग चुनें.
  3. "डिवाइस" में जाकर, स्टोरेज और रीसेट डिवाइस की मेमोरी और रीसेट चुनें.
  4. अपनी यूएसबी डिस्क चुनें.
  5. अपनी डिस्क को फ़ॉर्मैट करने का तरीका चुनें.

ऐप्लिकेशन और दूसरे कॉन्टेंट को यूएसबी डिस्क पर ले जाना

ऐप्लिकेशन, डिस्क पर ले जाना
  1. Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. नीचे स्क्रोल करें और सेटिंग सेटिंग चुनें.
  3. "डिवाइस" में जाकर, ऐप्लिकेशन चुनें.
  4. वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसे आप ले जाना चाहते हैं.
  5. नीचे स्क्रोल करें और इस्तेमाल किया गया स्टोरेज चुनें.
  6. अपनी यूएसबी डिस्क चुनें.

अपने Android TV से डिस्क निकालने के बाद, आप उसमें सेव किए गए ऐप्लिकेशन नहीं देख पाएंगे और न ही उनका इस्तेमाल कर पाएंगे.

अन्य कॉन्टेंट डिस्क में ले जाना

अगर आप अपनी डिस्क को डिवाइस के स्टोरेज के तौर पर सेट करते हैं, तो आप कॉन्टेंट को डिस्क में ले जाकर अपने Android TV पर ज़्यादा जगह बना सकते हैं.

नोट : अगर आप अपनी यूएसबी डिस्क में कॉन्टेंट ले जाते हैं, तो आपको अपने सभी ऐप्लिकेशन और अन्य कॉन्टेंट इस्तेमाल करने के लिए अपनी डिस्क प्लग-इन करने की ज़रूरत पड़ सकती है.

  1. Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. नीचे स्क्रोल करें और सेटिंग सेटिंग चुनें.
  3. "डिवाइस" में जाकर, स्टोरेज और रीसेट डिवाइस की मेमोरी और रीसेट चुनें.
  4. अपनी यूएसबी डिस्क चुनें.
  5. डेटा माइग्रेट करें उसके बाद अभी ले जाएं चुनें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14571081127759217128
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107924
false
false