अपने फ़ोन को Android TV के रिमोट के तौर पर इस्तेमाल करना

आप अपने फ़ोन या टैबलेट पर Google TV ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, Android TV पर नेविगेट कर सकते हैं.

वर्चुअल रिमोट सेट अप करना

  1. अपने Android फ़ोन पर, Google TV ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, रिमोट पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, डिवाइसों के लिए स्कैन किया जा रहा है पर टैप करें.
  4. अपना डिवाइस चुनें.
  5. फ़ोन को डिवाइस से जोड़ने के लिए, अपने फ़ोन और Google TV पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  6. डिवाइस से जोड़ने के बाद, फ़ोन को रिमोट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर आपको ऐप्लिकेशन सेट अप करने में समस्या आ रही है, तो

अपना वाई-फ़ाई कनेक्शन जांचना

वाई-फ़ाई के ज़रिए कनेक्ट करने के लिए, यह पक्का करें कि आपका डिवाइस और Android TV एक ही नेटवर्क से जुड़े हों.

Android TV पर कनेक्शन देखने या बदलने के लिए:

  1. अपने रिमोट पर, होम बटन दबाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग चुनें.
  3. "नेटवर्क और ऐक्सेसरी" में जाकर, नेटवर्क उसके बादबेहतर उसके बादनेटवर्क की स्थिति चुनें.
  4. “नेटवर्क (SSID)” के सामने दी गई सूची से वाई-फ़ाई नेटवर्क का नाम ढूंढें. पक्का करें कि यह वही नेटवर्क है जिससे आपका डिवाइस जुड़ा है.
अपने फ़ोन पर कनेक्शन देखने या उसमें बदलाव करने के लिए:
  1. अपने फ़ोन पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपना नेटवर्क ढूंढने या कोई दूसरा नेटवर्क चुनने के लिए, नेटवर्क और इंटरनेट उसके बाद वाई-फ़ाई पर टैप करें.
अपना Android TV रीस्टार्ट करना
  1. बिजली के तार को प्लग से निकालें.
  2. 10 सेकंड इंतज़ार करें.
  3. बिजली के तार को वापस प्लग में लगाएं.
  4. Remote Control ऐप्लिकेशन दोबारा सेट अप करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11516507690684930057
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107924
false
false