ऐप्लिकेशन और गेम डाउनलोड करना या मिटाना

आप Play स्टोर ऐप्लिकेशन से अपने Android TV के लिए ऐप्लिकेशन और गेम पा सकते हैं.

ऐप्लिकेशन और गेम पाना

  1. Android TV की होम स्क्रीन से, स्क्रोल करके "ऐप्लिकेशन" पर जाएं.
  2. Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन Google Play चुनें.
  3. ऐप्लिकेशन और गेम के लिए ब्राउज़ करें या खोजें.
    • ब्राउज़ करने के लिए : अलग-अलग श्रेणियां देखने के लिए ऊपर या नीचे जाएं. अपनी दिलचस्पी वाली कोई श्रेणी मिलने पर आइटम देखने के लिए दाईं ओर जाएं.
    • खोजने के लिए: स्क्रीन पर सबसे ऊपर, खोजें खोजें चुनें.
  4. वह ऐप्लिकेशन या गेम चुनें जिसे इंस्टॉल करना है.
  5. ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने या अपनी खरीदारी पूरी करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
अगर आपको खरीदारी करने में समस्या आ रही है, तो पैसे चुकाने का दूसरा तरीका आज़माएं, जैसे कि क्रेडिट कार्ड या PayPal. पैसे चुकाने का तरीका जोड़ने के बारे में जानें.

पहले डाउनलोड किए गए ऐप्लिकेशन या गेम ढूंढना

TV की सेटिंग में:

  1. अपने Android TV की होम स्क्रीन से नीचे स्क्रोल करके सेटिंग सेटिंग पर जाएं.
  2. सेटिंग उसके बाद ऐप्लिकेशन चुनें.

'Play स्टोर' में:

  1. अपने Android TV पर Play स्टोर Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर मेरे ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. "इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन" में ऐप्लिकेशन चुनें उसके बाद खोलें पर टैप करें.

अपने ऐप्लिकेशन प्रबंधित करना

ऐप्लिकेशन या गेम मिटाना

TV की सेटिंग में:

  1. Android TV की होम स्क्रीन से नीचे स्क्रोल करके सेटिंग सेटिंग पर जाएं.
  2. "डिवाइस" में ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. "डाउनलोड किए गए ऐप्लिकेशन" के नीचे वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
  4. अनइंस्टॉल करें उसके बादठीक है चुनें.

'Play स्टोर' में:

  1. अपने Android TV पर Play स्टोर Google Play खोलें.
  2. वह ऐप्लिकेशन या गेम ढूंढें जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
  3. अनइंस्टॉल करें चुनें.

सलाह: अगर आप किसी ऐप्लिकेशन को Android TV के होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर की पंक्ति में नहीं दिखाना चाहते हैं, तो उस ऐप्लिकेशन से मिलने वाली सूचनाएं बंद कर दें. सेटिंग उसके बाद ऐप्लिकेशन पर जाएं. इसके बाद, ऐप्लिकेशन उसके बाद सूचनाएं उसके बाद बंद करें चुनें.

अपने ऐप्लिकेशन अपडेट करना

  1. अपने Android TV पर Play स्टोर Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर मेरे ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. "अपडेट उपलब्ध है" में आपको ऐसे ऐप्लिकेशन मिलेंगे जिन्हें अपडेट किया जा सकता है. किसी ऐप्लिकेशन को अपडेट करने के लिए उसे चुनें या सभी अपडेट करें चुनें.

अपने आप अपडेट करने की सुविधा चालू करना

  • अपने Android TV पर Play स्टोर Google Play खोलें.
  • सबसे ऊपर मेरे ऐप्लिकेशन चुनें.
  • सेटिंग खोलें उसके बाद अपने आप ऐप्लिकेशन अपडेट करें चुनें.

Related resources

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10312186687279942511
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107924
false
false