Android TV के लिए, गेमपैड सेट अप करना और उसका इस्तेमाल करना

अपने टीवी या मॉनिटर पर गेम खेलने के लिए, आप गेमपैड को Android TV से कनेक्ट कर सकते हैं.

गेमपैड इस्तेमाल करने का तरीका

  • होम बटन होम: इसका इस्तेमाल, मुख्य स्क्रीन पर वापस जाने के लिए किया जाता है.
  • 'वापस जाएं' बटन वापस जाएं: इसका इस्तेमाल, पिछली स्क्रीन पर जाने के लिए किया जाता है.
  • डी-पैड बटन: इनका इस्तेमाल स्क्रीन पर, ऊपर, नीचे, बाएं या दाएं ले जाने के लिए किया जाता है.
  • A बटन: इसका इस्तेमाल, अपना मौजूदा आइटम चुनने के लिए किया जाता है.
  • पावर बटन पावर: इसका इस्तेमाल, गेमपैड को बंद करने के लिए किया जाता है. इसके लिए, पावर बटन को तीन सेकंड तक दबाकर रखें.

ध्यान दें: अगर आप कुछ मिनट तक अपने गेमपैड का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो वह स्लीप मोड (कम बैटरी मोड) में चला जाएगा.

अपने गेमपैड को सेट अप करना

  1. गेमपैड के सामने वाले हिस्से में मौजूद पावर बटन पावर को दबाकर रखें. तीन सेकंड बाद, आपको चार लाइटें चमकती हुई दिखेंगी.
    • अगर आपको लाइटें चमकती हुई नहीं दिखती हैं, तो 'वापस जाएं' बटन वापस जाएं और होम बटन होम को पांच सेकंड तक एक साथ दबाकर रखें.
  2. Android TV की होम स्क्रीन पर जाकर, नीचे की ओर स्क्रोल करें और सेटिंग सेटिंग चुनें.
  3. "रिमोट और ऐक्सेसरी" में जाकर, ऐक्सेसरी जोड़ें एक्सेसरी जोड़ें को चुनें.
  4. अपना गेमपैड चुनें.

गेमपैड का Android TV से न जुड़ना

पहला चरण: अपने गेमपैड को फिर से जोड़ने की कोशिश करना

  1. अपने Android TV के सबसे नीचे मौजूद बटन को दबाएं.
  2. 'वापस जाएं' बटन वापस जाएं और पावर बटन पावर को पांच सेकंड तक एक साथ दबाकर रखें.
  3. अगर स्क्रीन पर आपका गेमपैड नहीं दिखता है, तो उसे अपने रिमोट की मदद से सूची में से चुनें.

दूसरा चरण: अपने Android TV और गेमपैड को रीस्टार्ट करना

  1. अपने Android TV के प्लग को 10 सेकंड के लिए निकालें.
  2. प्लग को वापस लगाएं.
  3. गेमपैड के पिछले हिस्से पर, बैटरी होल्डर से बैटरी को पांच सेकंड के लिए निकालें.
  4. बैटरी को वापस बैटरी होल्डर में लगाएं.
  5. अपने गेमपैड को फिर से जोड़कर देखें.

तीसरा चरण: अपने Android TV को फ़ैक्ट्री सेटिंग पर रीसेट करना

  1. अपने Android TV को फ़ैक्ट्री सेटिंग पर रीसेट करें.
  2. अपने गेमपैड को फिर से जोड़कर देखें.
16556178515978466610
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107924
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू