Android TV पर फ़िल्में किराये पर लेना या खरीदना

जब किसी Android TV डिवाइस से फ़िल्म खरीदी या किराये पर ली जाती है, तो उसे आपकी लाइब्रेरी में जोड़ दिया जाता है. 'आपकी लाइब्रेरी' में मौजूद फ़िल्मों और टीवी शो को कई डिवाइसों पर देखा जा सकता है. खरीदे या किराये पर लिए गए कॉन्टेंट को फ़ैमिली लाइब्रेरी की मदद से, परिवार के पांच सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है.

अहम जानकारी: यह सुविधा सभी देशों, इलाकों या भाषाओं में उपलब्ध नहीं है.

फ़िल्म किराये पर लेना या खरीदना

  1. Android TV की होम स्क्रीन पर, खरीदें टैब पर जाएं.
  2. जिस फ़िल्म को किराये पर लेना है या खरीदना है उसे ढूंढें.
  3. ज़्यादा जानकारी वाला पेज खोलने के लिए, फ़िल्म का नाम चुनें.
  4. "किराये पर लें" या "खरीदें" चुनें.

जानकारी:

  • Android TV से किराये पर लिया गया या खरीदा गया कॉन्टेंट, आपकी लाइब्रेरी में उस खाते से जोड़ दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आपने खरीदारी करने के लिए किया था. जानें कि अपना कॉन्टेंट कहां देखा जा सकता है.
  • अगर किसी फ़िल्म को किराये पर लेने के बाद खरीदना हो, तो आपको किराये की अवधि खत्म होने का इंतज़ार करना होगा. कॉन्टेंट को किराये पर लेने की कीमत, उसकी खरीदारी पर लागू नहीं होती.

खरीदा गया कॉन्टेंट देखना

अहम जानकारी: 'आपकी लाइब्रेरी' में इन प्लैटफ़ॉर्म से खरीदा गया कॉन्टेंट खोजा जा सकता है:

  • YouTube
  • Android TV
  • Google TV
  1. Android TV की होम स्क्रीन पर, खरीदें टैब पर जाएं.
  2. “आपकी लाइब्रेरी” नाम की पहली लाइन में, खरीदा गया कॉन्टेंट खोजें.
    • 'आपकी लाइब्रेरी' में 10 से ज़्यादा फ़िल्में होने पर: "आपकी लाइब्रेरी" पेज पर जाने के लिए, सभी देखें कार्ड पर क्लिक करें.
    • जानकारी: “आपकी लाइब्रेरी” पेज पर, "किराये पर ली गई फ़िल्में और टीवी शो", "फ़िल्में", और "टीवी शो" के सेक्शन अलग-अलग होते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3382399973196281914
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107924
false
false