Android TV पर लाइव टीवी देखना

Android TV डिवाइस पर, लाइव टीवी सेवा देने वाली अलग-अलग कंपनियों के चैनल पर लाइव कॉन्टेंट देखा जा सकता है. किसी कंपनी का लाइव टीवी चैनल देखने के लिए, आपको उसका ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना पड़ सकता है.

अगर आप अमेरिका में हैं, तब भी डिवाइस की होम स्क्रीन के लाइव सेक्शन में Google TV के लाइव चैनल शामिल होते हैं. लाइव टीवी सेवा देने वाली कंपनियों को जोड़ने और ज़रूरी चरणों को पूरा करने पर, आपको और भी ज़्यादा लाइव टीवी चैनल मिल सकते हैं.

Google TV पर लाइव टीवी देखना

Android TV पर लाइव टीवी चैनल, बिना किसी शुल्क के देखे जा सकते हैं. इसके लिए, कोई ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने, साइन अप करने या सदस्यता लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती. इन चैनलों को लाइव टैब, सुझावों या Android TV के चैनल प्लेयर पर ब्राउज़ किया जा सकता है.

विज्ञापन की सेटिंग बदलना

Google TV के चैनलों पर आपके डिवाइस के विज्ञापन आईडी या Google खाते की जानकारी के आधार पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. अपने डिवाइस की सेटिंग और Google विज्ञापन सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

लाइव टीवी सेवा देने वाली अन्य कंपनियों के लाइव टीवी चैनल देखना

Haystack News, Plex, Pluto TV, और Tubi जैसे ऐप्लिकेशन के लाइव टीवी चैनल, बिना किसी शुल्क के उपलब्ध हैं. दूसरी कंपनियों के लाइव टीवी चैनलों को लाइव टैब, सुझावों, और खोज के नतीजों वाले टैब पर ब्राउज़ किया जा सकता है.

दूसरी कंपनियों के चैनल देखने के लिए, आपको उनके ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने होंगे.

अपने पसंदीदा चैनल चुनना

पसंदीदा चैनल जोड़ने के लिए:

  1. Android TV पर, "लाइव" टैब में जाएं.
  2. चैनल गाइड में जाकर, वह चैनल ढूंढें जिसे आपको पसंदीदा के तौर पर मार्क करना है.
  3. चैनल का नाम चुनें.
    • मार्क करने पर आपको एक स्टार दिखेगा. इससे यह पुष्टि की जाती है कि चुना गया चैनल अब आपके पसंदीदा चैनलों की सूची में शामिल है.

सलाह: अपने पसंदीदा चैनलों को देखने के लिए, चैनल गाइड के सबसे ऊपर मौजूद, "पसंदीदा" सेक्शन पर जाएं.

पसंदीदा चैनल को हटाने के लिए:

  1. Android TV पर, चैनल गाइड के सबसे ऊपर, मौजूद "पसंदीदा" सेक्शन पर जाएं.
  2. उस चैनल का नाम चुनें जिसे आपको हटाना है.
    • ऐसा करने पर, उस चैनल के लिए स्टार दिखना बंद हो जाता है और उसे आपके पसंदीदा चैनलों की सूची से हटा दिया जाता है.

हाल ही में देखे गए चैनलों को मैनेज करना

चैनल गाइड के “हाल ही में देखे गए चैनल” सेक्शन में, हाल ही में देखे गए चैनल खोजे जा सकते हैं. कैटगरी खोजने के लिए, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू करें. वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू करने का तरीका जानें.

सलाह: हाल ही में देखे गए चैनलों की सूची में से किसी चैनल को हटाने के लिए, उस चैनल के नाम पर जाएं. इसके बाद, टीवी के रिमोट पर चुनें बटन को तब तक दबाकर रखें, जब तक कि कोई मेन्यू न दिखने लगे. इसके बाद, हटाएं को दबाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3472371803008516298
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107924
false
false