अपने काम के सुझाव पाना

ज़्यादा काम के सुझाव पाने के लिए, आप ये तरीके अपना सकते हैं.
अहम जानकारी: ये विकल्प सभी शो और फ़िल्मों के लिए, हर स्ट्रीमिंग सेवा पर उपलब्ध नहीं होते.

स्ट्रीमिंग सेवाएं जोड़ना

ज़रूरी जानकारी: जब आप Android TV पर स्ट्रीमिंग सेवाएं जोड़ेंगे, तो आपको उन सेवाओं से और भी सुझाव मिलेंगे. हम आपको सिर्फ़ उन सेवाओं को चुनने का सुझाव देते हैं जिनकी आपने सदस्यता ली है.
  1. Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, सेटिंग सेटिंग चुनें.
  3. डिवाइस की सेटिंग इसके बाद होम स्क्रीन इसके बाद पसंद के मुताबिक सेवाएं चुनें.
  4. सेवाएं जोड़ने के लिए, हर उस सेवा के बॉक्स पर सही का निशान लगाएं जिसकी आपने सदस्यता ली है.
  5. चुनी गई सेवाओं को सेव करने और स्क्रीन से बाहर निकलने के लिए, पुष्टि करें चुनें.

हमें बताएं कि आपको क्या देखना पसंद है

  1. Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, सेटिंग सेटिंग चुनें.
  3. डिवाइस की सेटिंग इसके बाद होम स्क्रीन इसके बाद कॉन्टेंट की सेटिंग चुनें.
  4. सुझावों को रेटिंग दें.
  5. बाहर निकलने के लिए, अपने रिमोट पर, होम या वापस जाएं दबाएं.

अपनी वॉचलिस्ट मैनेज करना

अहम जानकारी: Google आपकी वॉचलिस्ट में मौजूद टीवी शो और फ़िल्मों की जानकारी का इस्तेमाल यह जानने के लिए करता है कि आप क्या देखना पसंद करते हैं. आपको अपनी वॉचलिस्ट में दिए गए शीर्षक से मिलते-जुलते कॉन्टेंट के सुझाव मिलते हैं.
  1. 'डिस्कवर' टैब से, वह शीर्षक ब्राउज़ करें जिसे आप अपनी वॉचलिस्ट में जोड़ना चाहते हैं.
  2. शीर्षक का ज़्यादा जानकारी वाला पेज खोलें.
  3. वॉचलिस्ट चुनें.
सलाह: अपनी वॉचलिस्ट में जोड़े गए कॉन्टेंट को आप उन सभी डिवाइसों पर ढूंढ सकते हैं जिनमें आपने लॉग इन किया हो.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7062176746171478764
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107924
false
false