अपने Android TV पर Google Meet calling सेट अप करना

Android TV पर, Meet का इस्तेमाल करके, 1:1 और ग्रुप वीडियो कॉल किए जा सकते हैं और उनका जवाब दिया जा सकता है.

अहम जानकारी: Android TV पर मीटिंग करने की सुविधा नहीं है.

शुरू करने से पहले

अपने Android TV पर Meet का इस्तेमाल करने के लिए:

  • आपके पास Android 8.0 Oreo™️ और उसके बाद के वर्शन वाला Android TV या Android TV डिवाइस होना चाहिए.
  • अगर आपके Android TV या Android TV डिवाइस में कैमरा और माइक्रोफ़ोन मौजूद नहीं है, तो उसके साथ यूएसबी कैमरा और माइक्रोफ़ोन कनेक्ट करना होगा.
  • इंटरनेट से कनेक्ट करें.

जानकारी:

  • अगर Android TV Box का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो कैमरे को उसके यूएसबी पोर्ट में लगाएं.
  • Chromecast में Meet, सिर्फ़ Android TV पर काम करता है.
  • ऑडियो के लिए, यूएसबी माइक्रोफ़ोन को Android TV से कनेक्ट किया जा सकता है.
  • Meet कॉल पर ऑडियो के लिए, Android TV के रिमोट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

Android TV पर Meet डाउनलोड करना

  1. अपने Android TV की होम स्क्रीन पर, स्क्रोल करके "ऐप्लिकेशन" पर जाएं.
  2. Google Play Store Google Play चुनें.
  3. सबसे ऊपर, खोजें खोजें को चुनें.
  4. “Meet” को खोजें.
  5. इंस्टॉल करें को चुनें.

Android TV पर Meet सेट अप करना

अहम जानकारी: Android TV पर Meet का इस्तेमाल करते समय, मैसेज नहीं देखे जा सकते और न ही इफ़ेक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. अपने Android TV पर, Meet खोलें.
  2. साइन इन करने के लिए, अपना खाता चुनें.
  3. ऐक्सेस दें को चुनें.
  4. सेटअप पूरा करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अपने Android TV से किसी को कॉल करना

  1. अपने Android TV पर, Meet खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, खोजें खोजें पर क्लिक करें.
  3. कोई संपर्क या ग्रुप खोजें.
  4. वह संपर्क या ग्रुप चुनें जिसे कॉल करना है.
  5. सबसे नीचे मौजूद, वीडियो कॉल या वॉइस कॉल का विकल्प चुनें.

जानकारी: आपके Android TV पर कॉल आ सके, इसके लिए ज़रूरी है कि Meet खुला हो.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4632371206498950496
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107924
false
false