Android TV पर मिलने वाले सुझावों को समझना

Google खाते से जुड़ी स्ट्रीमिंग सेवाओं, वॉचलिस्ट, और देखे जाने की गतिविधि के हिसाब से फ़िल्मों और टीवी शो के सुझाव पाएं.

सुझाव कैसे काम करते हैं

अगर आपने Google खाते में साइन इन किया है और वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू है, तो Google कई चीज़ों के हिसाब से सुझाव देता है. इनमें ये चीज़ें शामिल हैं:

  • आपने अपनी वॉचलिस्ट में क्या जोड़ा है
  • आपने Google TV और Android TV पर क्या कॉन्टेंट देखा
  • YouTube, Google TV, और Android TV पर खरीदा गया या किराये पर लिया गया कॉन्टेंट
  • आपकी चुनी हुई स्ट्रीमिंग सेवाएं
  • Google Search पर या Google Assistant की मदद से की गई वे खोजें जो मनोरंजन से जुड़ी हैं
  • ऐसे चुनिंदा टाइटल जिन्हें आपने Google TV या Google Search पर पसंद या नापसंद किया है
  • ऐसे ट्रेलर जिन्हें आपने YouTube पर देखा है
  • आपके क्षेत्र का लोकप्रिय कॉन्टेंट

सलाह:

  • आपको मिलने वाले सुझावों को रीसेट करने के लिए, पिछली गतिविधि और डेटा मिटाया जा सकता है. 
  • नई गतिविधि से आपको नए सुझाव मिल सकते हैं. 
  • आपके हिसाब से मिलने वाले सुझावों को बंद करने के लिए, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि को बंद भी किया जा सकता है.

सुझावों को रीसेट करना

स्ट्रीमिंग सेवा पर गतिविधि मिटाना

  1. अपने डिवाइस पर ब्राउज़र खोलें.
  2. मेरी गतिविधि पेज पर जाएं.
  3. स्ट्रीमिंग सेवा खोजें.
  4. ज़्यादा और इसके बाद मिटाएं को चुनें.

Google TV या Android TV पर की गई गतिविधि मिटाएं

  1. अपने डिवाइस पर ब्राउज़र खोलें.
  2. मेरी गतिविधि पर जाएं.
  3. Google TV या Android TV खोजें.
  4. ज़्यादा और इसके बाद मिटाएं को चुनें.

वॉचलिस्ट का इतिहास मिटाना

  1. वेब ब्राउज़र में, google.com/save पर जाएं.
  2. बाईं ओर, वॉचलिस्ट को चुनें.
  3. चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, वे आइटम चुनें जिन्हें मिटाना है.
  4. हटाएं इसके बाद हटाएं पर क्लिक करें.

सलाह: अगर आपकी वॉचलिस्ट में कोई फ़िल्म या टीवी शो फिर से जोड़ा जाता है, तो Google आपको सुझाव देने के लिए उस कॉन्टेंट का इस्तेमाल कर सकता है.

स्ट्रीमिंग सेवाएं हटाना

वेब ब्राउज़र में:

  1. Google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, पक्का करें कि आपने उसी खाते से साइन इन किया है जिसका इस्तेमाल आपने Android TV डिवाइस पर किया हो.
  3. क्या देखें को खोजें.
  4. खोज के नतीजों में सबसे ऊपर, सेवाएं पर क्लिक करें.
  5. जिन सेवाओं को आपको हटाना है उन्हें चुनें.
  6. बंद करें बंद करें पर क्लिक करें.

Android TV डिवाइस पर:

  1. अपने Android TV डिवाइस पर, सबसे ऊपर स्क्रोल करके सेटिंग पर जाएं.
  2. खाते और साइन इन को चुनें.
  3. अपना Google खाता चुनें.
  4. आपकी सेवाएं चुनें.
  5. सेव की गई उन सेवाओं को चुनें जिन्हें आपको अपने Google खाते से हटाना है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8172882163893043393
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107924
false
false