Android फ़ोन पर बेहतर नेटवर्क सेटिंग प्रबंधित करना

आप सीमित डेटा का ऐक्सेस, अपने-आप होने वाले कनेक्शन, प्रॉक्सी सेटिंग जैसी कई नेटवर्क सेटिंग बदल सकते हैं.

अहम जानकारी:

सीमित डेटा वाले वाई-फ़ाई कनेक्शन के लिए डेटा के इस्तेमाल को नियंत्रित करना
  1. अपने फ़ोन या टैबलेट को वाई-फ़ाई से कनेक्ट करें.
  2. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  4. उस वाई-फ़ाई नेटवर्क पर टैप करें जिससे आपका टैबलेट कनेक्ट है.
  5. नेटवर्क का इस्तेमाल इसके बाद सीमित डेटा वाले नेटवर्क के तौर पर मानें पर टैप करें.

सीमित डेटा वाले वाई-फ़ाई का इस्तेमाल कब करें

अगर आपके नेटवर्क पर डेटा इस्तेमाल करने की सीमा है, तो वाई-फ़ाई को सीमित डेटा के लिए सेट किया जा सकता है. जब आपका नेटवर्क सीमित डेटा के लिए सेट होता है, तब आपको अपने फ़ोन पर होने वाले डाउनलोड और दूसरे ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल में खर्च होने वाले डेटा पर बेहतर कंट्रोल मिलता है.
अपने फ़ोन का मैक पता ढूंढना
  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. पर टैप करें.
  3. नीचे की ओर, "वाई-फ़ाई MAC पता" तक स्क्रोल करें.

Android 10 और इसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन में दूसरा MAC पता होता है. इसे ढूंढने के लिए:

  1. वाई-फ़ाई चालू करें.
  2. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  4. नेटवर्क के नाम के आगे मौजूद, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  5. नीचे की ओर "किसी भी क्रम में लगाए गए MAC पता" तक स्क्रोल करें.
सलाह: अगर आप अपने नेटवर्क के लिए 'माता-पिता के नियंत्रण में' सेट अप कर रहे हैं, तो दोनों मैक पते शामिल करें.
निजी डीएनएस

अहम जानकारी: डिफ़ॉल्ट रूप से, आपका डिवाइस ऐसे सभी नेटवर्क पर निजी डीएनएस का इस्तेमाल करता है जो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हमारा सुझाव है कि आप निजी डीएनएस की सुविधा चालू रखें.

निजी डीएनएस की सुविधा चालू या बंद करने या इसकी सेटिंग में बदलाव करने के लिए:

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद निजी डीएनएस पर टैप करें.
  3. अपना विकल्प चुनें:
    • बंद
    • ऑटोमैटिक
    • निजी डीएनएस प्रोवाइडर का होस्टनेम
  4. सेव करें पर टैप करें.
सलाह: आप निजी डीएनएस से सिर्फ़ डीएनएस के सवाल और जवाब को ही सुरक्षित रख सकते हैं. यह किसी और चीज़ को सुरक्षित नहीं करता है.
वाई-फ़ाई की और सेटिंग बदलना
  1. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, नेटवर्क की सेटिंग पर टैप करें.
  4. किसी विकल्प पर टैप करें. ये विकल्प, फ़ोन और Android वर्शन के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं.
    • वाई-फ़ाई को अपने-आप चालू होने के लिए सेट करें:सेव किए गए नेटवर्क के पास आते ही वाई-फ़ाई अपने-आप चालू हो जाएगा. सेव किए गए नेटवर्क के बारे में जानें.
    • सभी के लिए उपलब्ध नेटवर्क की सूचना खोलें: सभी के लिए उपलब्ध अच्छी क्वालिटी के नेटवर्क से, अपने-आप कनेक्ट न होने पर सूचना पाएं.
    • बेहतर सेटिंग
      • सर्टिफ़िकेट इंस्टॉल करें: डिजिटल सर्टिफ़िकेट से आपके फ़ोन की पहचान की जा सकती है. प्रमाणपत्रों के बारे मेंं जानें.
      • Wi-Fi Direct: इसकी मदद से आप फ़ोन को उन डिवाइसों से कनेक्ट कर सकते हैं जो Wi-Fi Direct का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए, किसी और नेटवर्क की ज़रूरत नहीं होती.
      • अगर आप Android के पुराने वर्शन का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इनमें से भी चुन सकते हैं:

        • डब्ल्यूपीएस पुश बटन: डब्ल्यूपीएस सुविधा वाले नेटवर्क के लिए, वाई-फ़ाई सुरक्षित सेट अप (डब्ल्यूपीएस) चालू करें.
        • डब्ल्यूपीएस पिन डालना: वाई-फ़ाई सुरक्षित सेट अप (डब्ल्यूपीएस) की निजी पहचान संख्या (पिन) डालें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11133989163788845088
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false