Gallery की मदद से फ़ोटो मैनेज करना

Gallery एक ऑफ़लाइन फ़ोटो गैलरी ऐप्लिकेशन है. इंटरनेट से कनेक्ट किए बिना फ़ोटो में बदलाव करने, उन्हें ढूंढने, और मैनेज करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. Gallery ऐप्लिकेशन, Android डिवाइसों पर एसडी कार्ड के साथ भी काम करता है. 

सलाह: Gallery ऐप्लिकेशन, Android डिवाइसों पर उपलब्ध है. 

Gallery डाउनलोड करें

Gallery ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के लिए, ऐप्लिकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करें

दूसरे ऐप्लिकेशन और एसडी कार्ड में मौजूद फ़ोटो ढूंढना

Gallery ऐप्लिकेशन में, अपने फ़ोन और एसडी कार्ड में सेव की गई फ़ोटो और वीडियो देखे जा सकते हैं: 

  • Photos: सभी फ़ोटो और वीडियो एक ही जगह पर खोजने के लिए, Photos फ़ोटो पर टैप करें.
  • फ़ोल्डर: अलग-अलग ऐप्लिकेशन और एसडी कार्ड के मुताबिक व्यवस्थित की गई फ़ोटो और वीडियो ढूंढने के लिए, फ़ोल्डर फ़ोल्डर पर टैप करें. 

सलाह: WhatsApp को फ़ोन की गैलरी में वीडियो या तस्वीरें जोड़ने से रोका जा सकता है. WhatsApp में इसे बंद करने का तरीका जानें

किसी व्यक्ति या वस्तु की फ़ोटो ढूंढना

उन फ़ोटो और वीडियो को खोजा जा सकता है जिन्हें Gallery ऐप्लिकेशन ने अपने-आप ग्रुप कर दिया है.

अहम जानकारी: चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाए जाने की सुविधा, सभी देशों या इलाकों में उपलब्ध नहीं है.

  1. अपने Android फ़ोन पर, Gallery खोलें.
  2. Photos फ़ोटो पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, किसी एक ग्रुप पर टैप करें.
  4. जिस फ़ोटो या वीडियो को देखना है उसे खोजें.

ध्यान दें: अगर आपको कोई ग्रुप नहीं दिखता है, तो हो सकता है कि Gallery ने अब तक आपकी फ़ोटो का ग्रुप न बनाया हो. Gallery ऐप्लिकेशन अपने-आप आपकी फ़ोटो के ग्रुप बना सके, इसके लिए फ़ोन को रात भर चार्ज करें.

फ़ोल्डर बदलना और बनाना

फ़ोटो और वीडियो को नए फ़ोल्डर में व्यवस्थित करने के लिए: 

  1. अपने Android फ़ोन पर, Gallery खोलें.
  2. फ़ोल्डर फ़ोल्डर इसके बाद ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद नया फ़ोल्डर पर टैप करें
  3. अपने नए फ़ोल्डर का नाम डालें. 
  4. चुनें कि आपको अपना फ़ोल्डर कहां बनाना है. 
    • एसडी कार्ड: आपके एसडी कार्ड में फ़ोल्डर बन जाएगा. 
    • डिवाइस का स्टोरेज: आपके फ़ोन में फ़ोल्डर बन जाएगा. 
  5. बनाएं पर टैप करें.
  6. फ़ोटो चुनें.
  7. ले जाएं या कॉपी करें पर टैप करें.

अपने फ़ोटो को एसडी कार्ड में ले जाना

  1. अपने Android फ़ोन पर, Gallery  खोलें.
  2. जिस फ़ोटो या वीडियो को फ़ोल्डर में ले जाना है उसे दबाकर रखें. 
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद फ़ोल्डर में ले जाएं पर टैप करें.
  4. एसडी कार्ड के उस फ़ोल्डर को चुनें जिसमें फ़ोटो या वीडियो ले जाना है.

सलाह: एक से ज़्यादा फ़ोटो या वीडियो चुनने के लिए, फ़ोटो फ़ोटो इसके बाद ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें. आइटम चुनें पर टैप करें और उन फ़ोटो और वीडियो को चुनें जिन्हें फ़ोल्डर में ले जाना है. अगर सभी आइटम चुनने हैं, तो सभी आइटम चुनें पर टैप करें.

फ़ोटो और वीडियो शेयर करना 

  1. अपने Android फ़ोन पर, Gallery खोलें.
  2. उस फ़ोटो या वीडियो पर टैप करें जिसे शेयर करना है. 
  3. सबसे नीचे, शेयर करें शेयर करें पर टैप करें.
  4. वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसका इस्तेमाल करके, फ़ोटो या वीडियो शेयर करना है.

फ़ोटो और वीडियो में बदलाव करना और उन्हें मिटाना

अपनी फ़ोटो को अपने-आप बेहतर बनाएं
  1. अपने Android फ़ोन पर, Gallery खोलें.
  2. उस फ़ोटो पर टैप करें जिसे बेहतर बनाना है.
  3. सबसे नीचे, अपने-आप ऑटो पर टैप करें.
  4. बदलें पर टैप करें. 

सलाह: जब 'बदलें' पर टैप किया जाता है, तो अपने-आप बेहतर होने वाला वर्शन आपकी ओरिजनल फ़ोटो की जगह ले लेता है. इसे पहले जैसा नहीं किया जा सकता. 

अपनी फ़ोटो में बदलाव करना
  1. अपने Android फ़ोन पर, Gallery  खोलें.
  2. उस फ़ोटो पर टैप करें जिसमें बदलाव करना है.
  3. सबसे नीचे, बदलाव करेंबदलाव करें पर टैप करें. 
  4. फ़ोटो में बदलाव करें. फ़ोटो को घुमाया जा सकता है, काटा जा सकता है, और अलग-अलग फ़िल्टर चुने जा सकते हैं. 
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, कॉपी सेव करें पर टैप करें. 
सलाह: जिस फ़ोटो में बदलाव किए गए हैं वह एक अलग फ़ोटो के तौर पर सेव होगी. हालांकि, ओरिजनल फ़ोटो अब भी आपकी गैलरी में मौजूद रहेगी.

फ़ोटो को काटने के लिए:

  1. अपने Android फ़ोन पर, Gallery  खोलें.
  2. उस फ़ोटो पर टैप करें जिसमें बदलाव करना है.
  3. सबसे नीचे, बदलाव करें बदलाव करें इसके बाद काटें काटें पर टैप करें.
  4. फ़ोटो के किनारों को, दो उंगलियों का इस्तेमाल करके अंदर की ओर खींचे और छोड़ें.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, कॉपी सेव करें पर टैप करें.
सलाह: आपने जिस फ़ोटो में बदलाव किया है उसे अलग फ़ोटो के तौर पर सेव किया जाएगा. ओरिजनल फ़ोटो भी Gallery Go में रहेगी.
अपने वीडियो में बदलाव करना

वीडियो की काट-छांट करने के लिए:

  1. अपने Android फ़ोन पर, Gallery  खोलें.
  2. उस वीडियो पर टैप करें जिसमें बदलाव करना है.
  3. सबसे नीचे, बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
  4. वीडियो के नीचे दिए गए स्लाइडर पर टैप करें.
  5. वीडियो की लंबाई बदलने के लिए, स्लाइडर को बाएं और दाएं ले जाएं.
    • सुलभता मोड में वीडियो की लंबाई बदलने के लिए, आवाज़ तेज़ या कम करने का बटन दबाएं.
  6. सबसे ऊपर दाईं ओर, कॉपी सेव करें पर टैप करें.
सलाह: आपने जिस वीडियो में बदलाव किया है उसे अलग वीडियो के तौर पर सेव किया जाएगा. ओरिजनल वीडियो भी Gallery Go में रहेगा.
अपनी फ़ोटो को ट्रैश में ले जाना
  1. अपने Android फ़ोन पर, Gallery  खोलें.
  2. उस फ़ोटो पर टैप करें, जिसे मिटाना है. 
  3. सबसे नीचे, मिटाएं फ़ोटो हटाएं इसके बाद ले जाएं पर टैप करें. 
किसी फ़ोल्डर को ट्रैश में ले जाना
किसी फ़ोल्डर और उसके सभी कॉन्टेंट को ट्रैश में ले जाया जा सकता है.
  1. अपने Android फ़ोन पर, Gallery  खोलें.
  2. जिस फ़ोल्डर को ट्रैश में ले जाना है उस पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  4. फ़ोल्डर को ट्रैश में ले जाएं पर टैप करें.
अहम जानकारी:
  • जब किसी फ़ोल्डर को ट्रैश में ले जाया जाता है, तो उसमें मौजूद फ़ोटो और वीडियो अलग-अलग दिखते हैं. वह फ़ोल्डर ट्रैश में नहीं दिखता.
  • किसी फ़ोल्डर को ट्रैश में ले जाने के बाद अगर उसमें मौजूद आइटम वापस लाए जाते हैं, तो Gallery ऐप्लिकेशन में वह फ़ोल्डर फिर से दिखने लगेगा या फिर "Gallery Restored" नाम से एक अलग फ़ोल्डर बन जाएगा.
  • अगर किसी ऐसे फ़ोल्डर को ट्रैश में ले जाया जाता है जिसमें फ़ोटो या वीडियो की जगह दूसरे आइटम हैं, तो अपने डिवाइस पर मौजूद फ़ाइल मैनेजर में उस फ़ोल्डर और उन आइटम को ढूंढा जा सकता है.
ट्रैश कैसे काम करता है
ट्रैश में भेजे गए आइटम 30 दिन तक वहां मौजूद रहेंगे. इसके बाद, उन्हें हमेशा के लिए मिटा दिया जाएगा. आप चाहें, तो 30 दिन के अंदर, आइटम को ट्रैश से उस जगह पर वापस लाया जा सकता है जहां वे पहले मौजूद थे या उन्हें हमेशा के लिए मिटाया जा सकता है.
अहम जानकारी: अगर आपके डिवाइस की मेमोरी भर गई है या डिवाइस में जगह कम है, तो आइटम को ट्रैश में नहीं ले जाया जा सकता.

चेहरे की पहचान करके फ़ोटो का ग्रुप बनाने की सुविधा को चालू या बंद करना 

  1. अपने Android फ़ोन या डिवाइस पर, Gallery खोलें. 
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें. 
  3. मिलते-जुलते चेहरों की पहचान करके ग्रुप बनाएं को चालू करें.
चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा के बारे में जानकारी
Gallery ऐप्लिकेशन आपकी फ़ोटो में मौजूद चेहरों के मॉडल बनाकर, मिलते-जुलते चेहरों की फ़ोटो का ग्रुप बनाता है. चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप निजी होते हैं. फ़ोटो शेयर करते समय इन्हें शेयर नहीं किया जाता है. 
मॉडल मिटाने के लिए, चेहरे की पहचान करके फ़ोटो का ग्रुप बनाने की सुविधा बंद करें. 
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15292644087198340772
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false