क्विक शेयर की सुविधा की मदद से, फ़ाइलों को अपने आस-पास मौजूद डिवाइसों पर तुरंत भेजा और पाया जा सकता है.
अहम जानकारी:
- इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 13 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
- इस सुविधा को पहले आस-पास शेयर करने की सुविधा के नाम से जाना जाता था. अगर आपको अब भी कुछ डिवाइसों पर आस-पास शेयर करने की सुविधा दिखती है, तो भी क्विक शेयर की सुविधा काम करेगी.
- क्विक शेयर की सुविधा, Android 6 या इसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों और Chromebook पर उपलब्ध है. इसके अलावा, यह कुछ चुनिंदा Windows डिवाइसों पर किसी ऐप्लिकेशन की मदद से भी उपलब्ध है.
- Android 10 और One यूज़र इंटरफ़ेस 2.1 या उसके बाद के वर्शन वाले Galaxy डिवाइस के लिए, सेटिंग और सुविधाएं अलग-अलग हो सकती हैं. Galaxy डिवाइसों पर क्विक शेयर की सुविधा के बारे में जानें.
क्विक शेयर की सुविधा की सेटिंग अडजस्ट करें
- अपनी स्क्रीन पर, सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
- क्विक शेयर पर टैप करें.
- अगर आपको क्विक शेयर नहीं मिलता है, तो:
- बदलाव करें पर टैप करें.
- क्विक सेटिंग में, क्विक शेयर जोड़ें.
- अगर आपको क्विक शेयर नहीं मिलता है, तो:
- चुनें कि कौनसा डिवाइस आपके साथ फ़ाइलें शेयर कर सकता है:
- आपके डिवाइस: स्क्रीन बंद होने पर भी आपका डिवाइस, एक ही Google खाते से जुड़े दूसरे डिवाइसों पर दिखता है.
- आस-पास मौजूद संपर्क: स्क्रीन के चालू और अनलॉक होने पर, डिवाइस आपके आस-पास मौजूद संपर्कों को दिखता है.
- सभी: आपकी स्क्रीन चालू और अनलॉक होने पर, आपके डिवाइस का नाम आस-पास मौजूद सभी डिवाइसों पर दिखता है.
- सिर्फ़ 10 मिनट के लिए: आपकी निजता की सुरक्षा के लिए, 10 मिनट बाद अपने-आप पिछले चुने गए विकल्प पर स्विच हो जाएगा.
- दूसरी सेटिंग, जैसे आप दूसरे लोगों को कैसे दिखेंगे, इसे मैनेज करने के लिए, सबसे नीचे बाईं ओर, सेटिंग पर टैप करें.
- किसी ऐप्लिकेशन की फ़ोटो या वेबपेज जैसा कोई कॉन्टेंट खोलें.
- क्विक शेयर की सुविधा के तहत, कॉन्टेंट के साइज़ या संख्या के लिए कोई सीमा नहीं होती. हालांकि, जिस ऐप्लिकेशन से फ़ाइलें शेयर की जाती हैं वह ऐसा कर सकता है.
- शेयर करें क्विक शेयर की सुविधा पर टैप करें.
- पक्का करें कि आपको जिस डिवाइस के साथ फ़ाइल शेयर करनी है वह आस-पास हो.
- उस डिवाइस पर टैप करें जिसके साथ आपको फ़ाइल शेयर करनी है.
- अगर आपको डिवाइस नहीं मिलता है, तो पक्का करें कि उसमें “आपके साथ कौन शेयर कर सकता है” सेट अप किया हो और उसकी स्क्रीन अनलॉक की हुई हो.
- जब तक दूसरे डिवाइस से फ़ाइलें शेयर करने का आपका अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाता, तब तक इंतज़ार करें.
- किसी ट्रांसफ़र की प्रक्रिया को रद्द करने के लिए, उसी डिवाइस पर फिर से टैप करें.
- ट्रांसफ़र के दौरान:
- आप स्क्रीन से बाहर निकल सकते हैं और ट्रांसफ़र जारी रहेगा.
- भेजने वाली स्क्रीन से बाहर निकलने पर, आपको सूचना ट्रे में एक सूचना मिलेगी उस सूचना से, ट्रांसफ़र की स्थिति देखी जा सकती है या उसे रद्द किया जा सकता है. इसके अलावा, ट्रांसफ़र स्क्रीन पर वापस भी जाया जा सकता है.
- एक से ज़्यादा रिसीवर चुनने के लिए, एक से ज़्यादा डिवाइस पर टैप करें.
- तकनीकी सीमाओं की वजह से, एक साथ शेयर करने की सुविधा सिर्फ़ चुनिंदा डिवाइस मॉडल पर काम करती है.
- दूसरे मामलों में, ट्रांसफ़र की सूची में सूची में शामिल किया जाता है. साथ ही, जिन लोगों को ट्रांसफ़र किया जाता है उन्हें ट्रांसफ़र का अनुरोध तब मिलेगा, जब पिछले ट्रांसफ़र पूरे हो जाएंगे.
जानकारी: Android 13 और इसके बाद के वर्शन पर काम करने वाले चुनिंदा डिवाइसों पर, आस-पास शेयर करने की सुविधा से क्लिपबोर्ड पर मौजूद कॉन्टेंट भी शेयर किया जा सकता है. कुछ कॉपी करने के बाद, आपको स्क्रीन पर सबसे नीचे पुष्टि करने वाला पॉप-अप दिखेगा. डिवाइस पर टैप करें और वह डिवाइस चुनें जिसके साथ कॉन्टेंट शेयर करना है.
अहम जानकारी:
- एक ही Google खाते का इस्तेमाल करने वाले आपके डिवाइसों के बीच कॉन्टेंट शेयर करने पर, ट्रांसफ़र पाने वाला डिवाइस, ट्रांसफ़र के अनुरोध को अपने-आप स्वीकार कर लेता है.
- अगर अपने डिवाइस के क्लिपबोर्ड पर मौजूद कॉन्टेंट शेयर किया जाता है, तो किसी व्यक्ति को कॉन्टेंट मिलने पर वह अपने-आप कॉपी हो जाता है.
- देखें कि आपने “आपके साथ कौन शेयर कर सकता है” के लिए सही सेटिंग चुनी है.
- Bluetooth चालू करें .
- पक्का करें कि किसी दूसरे व्यक्ति से कॉन्टेंट मिलने पर, आपकी स्क्रीन अनलॉक हो.
- एक पॉप-अप नोटिफ़िकेशन का इंतज़ार करें, जो आपको बताता है कि कौन शेयर करने का प्रयास कर रहा है और वह आपके साथ क्या सामग्री शेयर करना चाहता है.
- स्वीकार करें या अस्वीकार करें को चुनें.
अगर कॉन्टेंट को शेयर करने या पाने की कोशिश की जाती है, लेकिन आपको ऐसा करने में समस्या आ रही है, तो यह तरीका आज़माएं:
- कॉन्टेंट पाने वाले के डिवाइस पर आपके फ़ोन या टैबलेट का नाम दिखे, इसके लिए अपनी स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें. क्विक सेटिंग में जाकर, क्विक शेयर पर टैप करें.
- पक्का करें कि दोनों डिवाइसों में ब्लूटूथ चालू हो. ब्लूटूथ चालू करने का तरीका जानें.
- पक्का करें कि दोनों डिवाइसों में जगह की जानकारी वाली सुविधा चालू हो. जगह की सेटिंग चालू करने का तरीका जानें.
- दोनों डिवाइसों को पास में रखें. इनके बीच की दूरी एक फ़ुट (30 सें॰मी॰) से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.
- फ़्लाइट मोड चालू करें और फिर बंद करें.
- आपको तब तक इंतज़ार करना होगा, जब तक दूसरे डिवाइस के साथ कोई अन्य डिवाइस फ़ाइलें शेयर कर रहा हो.
- अगर डिवाइस, Android 12 या उससे पहले के वर्शन पर काम करता है, तो देखें कि जगह की जानकारी वाली सुविधा चालू है या नहीं.
- डिवाइस को बंद करके, फिर से चालू करें.