Android डिवाइस पर क्विक शेयर की सुविधा का इस्तेमाल करना

क्विक शेयर की सुविधा का इस्तेमाल करना
क्विक शेयर की सुविधा की मदद से, फ़ाइलों को अपने आस-पास मौजूद डिवाइसों पर तुरंत भेजा और पाया जा सकता है.
अहम जानकारी:

अपने Android डिवाइस पर कॉन्टेंट शेयर करना और पाना

क्विक शेयर की सुविधा का इस्तेमाल करके, किसी के साथ कॉन्टेंट शेयर किया जा सकता है और उससे कॉन्टेंट भी पाया जा सकता है.

क्विक शेयर की सुविधा की सेटिंग अडजस्ट करें

  1. अपनी स्क्रीन पर, सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. क्विक शेयर पर टैप करें.
    • अगर क्विक शेयर नहीं है, तो:
      1. बदलाव करें संपादित करें पर टैप करें.
      2. “क्विक सेटिंग” में जाकर, क्विक शेयर जोड़ें.
  3. चुनें कि कौनसा डिवाइस आपके साथ फ़ाइलें शेयर कर सकता है:
    • आपके डिवाइस: स्क्रीन बंद होने पर भी आपका डिवाइस, एक ही Google खाते से जुड़े दूसरे डिवाइसों पर दिखता है.
    • संपर्क: स्क्रीन के चालू और अनलॉक होने पर, डिवाइस आपके आस-पास मौजूद संपर्कों को दिखता है.
    • सभी: स्क्रीन के चालू और अनलॉक होने पर, आपके डिवाइस का नाम आस-पास मौजूद सभी डिवाइसों पर दिखता है.
      • सिर्फ़ 10 मिनट के लिए: आपकी निजता की सुरक्षा के लिए, 10 मिनट बाद अपने-आप पिछले चुने गए विकल्प पर स्विच हो जाएगा.
  4. दूसरी सेटिंग, जैसे आप दूसरे लोगों को कैसे दिखेंगे, इसे मैनेज करने के लिए, सबसे नीचे बाईं ओर, सेटिंग पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
15878616372558310520
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false