Android पर अपना मोबाइल प्लान देखना और मोबाइल डेटा खरीदना

आपके मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के आधार पर, आप अपने फ़ोन पर अपने सेटिंग ऐप्लिकेशन से मोबाइल डेटा खरीद सकेंगे. डेटा प्लान की कीमतें और विकल्प मोबाइल और इंटरनेट की सेवा देने वाली कंपनी तय करती है. मोबाइल और इंटरनेट की सेवा देने वाली कंपनी को डेटा प्लान के पैसे चुकाने के लिए आप अपने सामान्य तरीके का इस्तेमाल करते हैं.

अहम जानकारी: "डिवाइस प्लान" सेटिंग, फ़िलहाल सभी इलाकों या मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली सभी कंपनियों के लिए उपलब्ध नहीं है.

अपना प्लान देखना, डेटा खरीदना, और सूचनाएं नियंत्रित करना

  1. अपने डिवाइस पर Setting ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google इसके बाद डिवाइस प्लान पर टैप करें.
    • अपना प्लान देखने के लिए: स्क्रीन पर सबसे ऊपर अपने मौजूदा प्लान की स्थिति देखें.
    • ज़्यादा डेटा खरीदने के लिए: "डेटा खरीदें" के नीचे उस ऑफ़र पर टैप करें, जिसे खरीदना हो. इसके बाद, खरीदें पर टैप करें.
    • सूचनाएं कंट्रोल करने के लिए: "सूचनाएं" में अपनी पसंद के हिसाब से सूचनाओं को बंद या चालू करें.

सलाह: अगर आपको सूचना मिलती है कि आपके पास कम डेटा बचा है, तो और डेटा जोड़ें पर टैप करें. ऐसा करने पर "डिवाइस प्लान" सेटिंग खुल जाएगी.

मोबाइल डेटा खरीदने में आने वाली समस्याओं को ठीक करना

अगर आपको "डिवाइस प्लान" सेटिंग नहीं दिख रही है

आपको मोबाइल और इंटरनेट की सेवा देने वाली कंपनी के लिए यह सेवा उपलब्ध नहीं है. इस बारे में जानकारी पाने के लिए आपको मोबाइल और इंटरनेट की सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें.

अगर आप अपने सेटिंग ऐप्लिकेशन से मोबाइल डेटा नहीं खरीद सकते हैं

  • देखें कि आपके पास इंटरनेट की सेवा देने वाली कंपनी का प्लान अब भी है.
  • जाँच लें कि मोबाइल और इंटरनेट की सेवा देने वाली कंपनी के साथ लेन-देन करने के लिए आपने पैसे चुकाने का मान्य तरीका सेट किया हो.
  • अगर आपने इंटरनेट की सेवा देने वाली कंपनी को प्लान के पैसे चुकाने के तरीके के तौर पर प्रीपेड खाते का बैलेंस चुना है, तो अपने प्रीपेड खाते का बैलेंस जाँच लें.
  • अगर आप एक से ज़्यादा सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो जिस सिम कार्ड के लिए आपको ज़्यादा डेटा चाहिए, उसे डिफ़ॉल्ट सिम के तौर पर सेट करें.
  • अपने ऐप्लिकेशन और सेवाओं के लिए अपडेट इंस्टॉल करें. ऐप्लिकेशन अपडेट करने का तरीका जानें.

आप मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी की किस तरह की जानकारी अपने फ़ोन पर देख सकते हैं

मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी, Google को प्लान से जुड़ी जानकारी आपको दिखाने की अनुमति देती है. Google इस डेटा को सेव नहीं करता है. अगर आप अपने सेटिंग ऐप्लिकेशन से मोबाइल डेटा खरीदते हैं, तो Google उस खरीदारी का अनुरोध मोबाइल और इंटरनेट की सेवा देने वाली कंपनी को भेजता है.

प्लान की जानकारी जिसे आप अपने फ़ोन पर देख सकते हैं
  • आपके डेटा प्लान का नाम, इसमें मिला डेटा, डेटा खत्म होने की तारीख, प्लान का ब्यौरा, और प्लान के बारे में दूसरी जानकारी
  • आपकी मोबाइल और इंटरनेट की सेवा देने वाली कंपनी के उपलब्ध डेटा प्लान की सूची, इस सूची में शामिल प्लान के नाम, इनमें मिलने वाला डेटा, इनके खत्म होने की तारीख, प्लान का ब्यौरा, और प्लान के बारे में दूसरी जानकारी
प्लान की जानकारी आपके फ़ोन पर उपलब्ध नहीं है
  • आपका नाम
  • मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी को पैसे चुकाने की जानकारी
  • आप इंटरनेट का इस्तेमाल किस तरह करते हैं, जैसे कि आप किन साइटों पर गए या किन फ़िल्मों को देखा
  • आपकी बातचीत की जानकारी, जैसे मैसेज या कॉल की जानकारी
  • आपके किसी भी ऐप्लिकेशन की सामग्री

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
505004421917549073
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false