Pixel 7, इसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन, और Pixel Tablet में पहले से मौजूद, Google के ऑप्टिमाइज़ किए गए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन डिवाइसों में यह सुविधा कोई और शुल्क दिए बिना, उन देशों में मिलती है जहां वीपीएन की सुविधा उपलब्ध है.
अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
VPN जोड़ना या उसका उपयोग करना
सेव किए गए नेटवर्क को जोड़ना
कनेक्ट करना
वीपीएन को डिसकनेक्ट करना या उसे भूलना
पहला चरण: वीपीएन की जानकारी पाना
अपने व्यवस्थापक से अपनी VPN जानकारी पाएं. आपको वीपीएन ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करके, उस ऐप्लिकेशन में सेट अप शुरू करना पड़ सकता है. यह ऐप्लिकेशन आपको Google Play Store पर या आपके एडमिन से मिल सकता है.
दूसरा चरण: वीपीएन की जानकारी डालना
- अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- नेटवर्क और इंटरनेट वीपीएन पर टैप करें.
- अगर आप इसे नहीं ढूंढ पाते हैं, तो "वीपीएन" खोजें. अगर आपको अब भी वीपीएन नहीं मिल रहा है, तो डिवाइस बनाने वाली कंपनी से मदद लें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, जोड़ें पर टैप करें.
- अपने एडमिन से मिली जानकारी डालें.
- सेव करें पर टैप करें.
- अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- नेटवर्क और इंटरनेट वीपीएन पर टैप करें.
- अगर आप इसे नहीं ढूंढ पाते हैं, तो "वीपीएन" खोजें. अगर आपको अब भी वीपीएन नहीं मिल रहा है, तो डिवाइस बनाने वाली कंपनी से मदद लें.
- जिस वीपीएन से अपना डिवाइस कनेक्ट करना है उस पर टैप करें.
- अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालें.
- कनेक्ट करें पर टैप करें.
- अगर आप किसी वीपीएन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो वह ऐप्लिकेशन खुल जाता है.
सलाह: जब आपका डिवाइस वीपीएन से कनेक्ट हो जाएगा, तब आपको वीपीएन चालू है दिखेगा.
- अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- नेटवर्क और इंटरनेट वीपीएन पर टैप करें.
- अगर आप इसे नहीं ढूंढ पाते हैं, तो "वीपीएन" खोजें. अगर आपको अब भी वीपीएन नहीं मिल रहा है, तो डिवाइस बनाने वाली कंपनी से मदद लें.
- आप जिस वीपीएन से डिवाइस को डिसकनेक्ट करना चाहते हैं उसके आगे सेटिंग पर टैप करें.
- डिसकनेक्ट करने के लिए: उस वीपीएन को बंद करें.
- नेटवर्क को भूलने के लिए: भूल जाएं पर टैप करें.
VPN सेटिंग में बदलाव करना
बदलाव करना
हमेशा कनेक्ट रहना
वीपीएन सूचना हटाना
वर्क प्रोफ़ाइल
- अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- नेटवर्क और इंटरनेट वीपीएन पर टैप करें.
- अगर आप इसे नहीं ढूंढ पाते हैं, तो "वीपीएन" खोजें. अगर आपको अब भी वीपीएन नहीं मिल रहा है, तो डिवाइस बनाने वाली कंपनी से मदद लें.
- जिस वीपीएन की सेटिंग में बदलाव करना है उसके आगे मौजूद सेटिंग पर टैप करें.
- अगर आप किसी वीपीएन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो वह ऐप्लिकेशन खुल जाएगा.
- वीपीएन की सेटिंग में बदलाव करें. अगर ज़रूरत हो, तो सेव करें पर टैप करें.
- अगर आपने पहले से ऐसा नहीं किया है, तो किसी वीपीएन को जोड़ें.
- अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- नेटवर्क और इंटरनेट वीपीएन पर टैप करें.
- अगर आप इसे नहीं ढूंढ पाते हैं, तो "वीपीएन" खोजें. अगर आपको अब भी वीपीएन नहीं मिल रहा है, तो डिवाइस बनाने वाली कंपनी से मदद लें.
- जिस वीपीएन में बदलाव करना है उसके आगे मौजूद सेटिंग पर टैप करें.
- वीपीएन हमेशा चालू रखें विकल्प को चालू या बंद करें.
- अगर आपने किसी ऐप्लिकेशन की मदद से वीपीएन सेट अप किया है, तो आपके पास 'हमेशा चालू रखें' वाला विकल्प नहीं होगा.
- अगर ज़रूरत हो, तो सेव करें पर टैप करें.
अहम जानकारी: अगर हमेशा-चालू रहने वाला वीपीएन कनेक्शन बंद हो जाता है, तो आपको एक सूचना मिलेगी. यह सूचना तब तक दिखेगी, जब तक आपका डिवाइस और वीपीएन फिर से कनेक्ट नहीं हो जाते. अगर आप इस सूचना को हटाना चाहते हैं, तो उस वीपीएन के लिए हमेशा-चालू का विकल्प बंद कर दें.
- अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- नेटवर्क और इंटरनेट वीपीएन पर टैप करें.
- अगर आप इसे नहीं ढूंढ पाते हैं, तो "वीपीएन" खोजें. अगर आपको अब भी वीपीएन नहीं मिल रहा है, तो डिवाइस बनाने वाली कंपनी से मदद लें.
- जिस वीपीएन में बदलाव करना है उसके आगे मौजूद सेटिंग पर टैप करें.
- वीपीएन हमेशा चालू रखें को बंद करें.
आप ऐसा वीपीएन बना सकते हैं जो सिर्फ़ आपकी वर्क प्रोफ़ाइल से जुड़े ऐप्लिकेशन के लिए काम करता हो. वर्क प्रोफ़ाइल को सेट अप करने का तरीका जानें.