Android फ़ोन पर सेटिंग तेज़ी से बदलना

आप 'फटाफट सेटिंग' की मदद से, अपने फ़ोन की किसी भी स्क्रीन पर सेटिंग देख सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं. आप जिन सेटिंग में अक्सर बदलाव करते हैं उन पर जाने के लिए, उन्हें 'फटाफट सेटिंग' में जोड़ या ले जा सकते हैं.

अहम जानकारी:

इनमें से कुछ चरणों में, आपको स्क्रीन को छूना होगा.

'फटाफट सेटिंग' खोलना

  1. सबसे पहले दिखने वाली कुछ सेटिंग देखने के लिए स्क्रीन पर, सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. अपने फ़ोन की सभी 'फटाफट सेटिंग' को पाने के लिए, नीचे की ओर फिर से स्वाइप करें.

सेटिंग को चालू या बंद करना

  • किसी सेटिंग को चालू या बंद करने के लिए, उस पर टैप करें. जिन सेटिंग के आइकॉन की रोशनी कम होती है वे बंद होती हैं.
  • किसी सेटिंग के ज़्यादा विकल्पों के लिए, उसके आइकॉन को दबाकर रखें.

किसी सेटिंग को जोड़ना, हटाना या उसकी जगह बदलना

  1. स्क्रीन पर, सबसे ऊपर से नीचे की ओर दो बार स्वाइप करें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
  3. सेटिंग को दबाकर रखें.
  4. सेटिंग को खींचकर वहां छोड़ें जहां आपको इसे रखना है.
    • किसी सेटिंग को जोड़ने के लिए, इसे "टाइल जोड़ने के लिए दबाकर रखें और खींचकर छोड़ें" वाले हिस्से से खींचकर छोड़ें.
    • किसी सेटिंग को हटाने के लिए, इसे खींचकर "हटाने के लिए, खींचकर यहां छोड़ें" वाले हिस्से में छोड़ें.

सलाह:

  • कुछ ऐप्लिकेशन आपसे पूछ सकते हैं कि क्या आपको उनका आइकॉन, 'फटाफट सेटिंग' मेन्यू में टाइल के तौर पर जोड़ना है. आपके पास, इन आइकॉन को किसी भी समय हटाने या फिर से जोड़ने का विकल्प होता है. 
  • कई सेटिंग चालू होने पर, कभी-कभी आपका फ़ोन कुछ आइकॉन छिपा देता है. इससे स्क्रीन पर थोड़ी जगह बच जाती है. छिपे हुए आइकॉन देखने के लिए, आपको फ़ोन की स्क्रीन पर सबसे ऊपर एक बिंदु मिलेगा.

ऑडियो और वीडियो को कंट्रोल करना

  • यह देखने के लिए कि आपके फ़ोन पर क्या चल रहा है, स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  • जिस ऐप्लिकेशन में मीडिया चल रहा है उसे खोलने के लिए, पैनल पर टैप करें.
  • अगर आप एक से ज़्यादा मीडिया ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें ढूंढने के लिए दाईं ओर या बाईं ओर स्वाइप करें.
  • आवाज़ सुनाने वाला डिवाइस बदलने के लिए, पैनल पर सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, अपनी ऑडियो ऐक्सेसरी के नाम पर टैप करें. जैसे, "स्पीकर" या "Pixel Buds."

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

163128811381668756
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू