आपको जो सूचनाएं चाहिए उनके आधार पर, कुछ खास ऐप्लिकेशन या पूरे फ़ोन की सेटिंग बदली जा सकती हैं. जब नीचे की ओर स्वाइप किया जाता है, तब फ़ोन की स्क्रीन पर सबसे ऊपर सूचनाएं दिखती हैं. कुछ सूचनाएं आपको फ़ोन की होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन पर भी दिखाई दे सकती हैं.
अहम जानकारी:
- इनमें से कुछ तरीके, सिर्फ़ Android 10 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपना Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
- इनमें से कुछ चरणों में, आपको स्क्रीन छूनी होगी.
अपने फ़ोन पर सूचनाएं मैनेज करना
सूचनाओं का इतिहासअहम जानकारी: हो सकता है कि कुछ डिवाइसों पर सूचनाओं का इतिहास सेव न हो. साथ ही, हर डिवाइस की सेटिंग अलग-अलग हो सकती है. आपके डिवाइस पर सूचनाओं का इतिहास सेव हुआ है या नहीं, यह देखने के लिए “सेटिंग” में जाकर, “सूचनाएं” पर जाएं.
सूचनाओं के इतिहास का इस्तेमाल करके, ये चीज़ें खोजी जा सकती हैं:
- स्नूज़ की गई सूचनाएं
- हाल ही में खारिज की गई सूचनाएं
- दिन की सूचनाओं का इतिहास
सूचनाओं को मैनेज करने के लिए, सूचनाओं के इतिहास का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. अपनी सूचनाएं मैनेज करने के लिए: “हाल ही में खारिज की गई सूचनाएं” सेक्शन की किसी सूचना पर टैप करके रखें या "पिछले 24 घंटे" में मिली सूचना पर टैप करें.
सलाह: अगर लॉक स्क्रीन पर दी गई सूचनाओं को अलग-अलग खारिज नहीं किया जा सकता, तो डिवाइस को अनलॉक करें और सभी सूचनाओं को अलग-अलग खारिज करें.
- किसी सूचना को खारिज करने के लिए, उसे बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें.
- सभी सूचनाएं मिटाने के लिए, सूचनाओं के आखिर तक स्क्रोल करें और सभी सूचनाएं मिटाएं पर टैप करें.
- जिन सूचनाओं के लिए आवाज़ बंद की गई है उन सभी को मिटाने के लिए, "साइलेंट" के पास, बंद करें
पर टैप करें.
सलाह:
- कुछ सूचनाएं सिर्फ़ तब मिटेंगी, जब उनसे जुड़ा काम पूरा हो जाएगा. उदाहरण के लिए, संगीत बंद करने के बाद ही आप म्यूज़िक प्लेयर की कोई सूचना मिटा सकते हैं.
- अगर लॉक स्क्रीन पर या "सभी हटाएं" विकल्प की मदद से सूचनाएं खारिज नहीं हो पा रही हैं, तो उन्हें अलग-अलग खारिज करें.
स्नूज़ करने की सुविधा चालू करना
- अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
- सूचनाएं पर टैप करें.
- सूचनाओं को स्नूज़ (थोड़ी देर के लिए बंद) करने की अनुमति चालू करें.
किसी सूचना को स्नूज़ करना
किसी सूचना को स्नूज़ (थोड़ी देर के लिए बंद) करने के लिए, डाउन ऐरो पर टैप करें. इसके बाद, स्नूज़ करें
पर टैप करें. स्नूज़ (थोड़ी देर के लिए बंद) करने का समय बदलने के लिए, डाउन ऐरो
पर टैप करें.
किसी सूचना को बड़ा करके देखने के लिए:
- डाउन ऐरो
पर टैप करें.
- किसी सूचना के ज़रिए सीधे कार्रवाई करने के लिए, जवाब दें या संग्रहित करें जैसी किसी कार्रवाई पर टैप करें.
अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
इसमें अलग-अलग तरह की चेतावनियां पाने की सुविधा को चालू या बंद किया जा सकता है और पिछली चेतावनियां देखी जा सकती हैं. साथ ही, आवाज़ और वाइब्रेशन को कंंट्रोल किया जा सकता है.
- फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सूचनाएं
वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट पर टैप करें.
- यह चुनें कि आपको कितनी बार चेतावनियां मिलनी चाहिए और किस सेटिंग को चालू करना है.
फ़्लाइट मोड बंद करने पर, एक साथ कई सूचनाएं आने लग जाती हैं. इस तरह की स्थिति को मैनेज करने के लिए, एक ही ऐप्लिकेशन से लगातार सूचनाएं आने पर आवाज़ कम करने वाली सेटिंग का इस्तेमाल करें.
इस सुविधा के चालू होने पर:
- जब आपको कम समय में कई सूचनाएं मिलती हैं, तब आपका डिवाइस इन सूचनाओं से होने वाली आवाज़ को कम करेगा और स्क्रीन पर कम पॉप-अप दिखाएगा.
- हालांकि, कॉल, अलार्म, अहम बातचीत, और आपातकालीन सूचनाएं अब भी पहले की तरह ही मिलती रहेंगी.
- अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सूचनाएं पर टैप करें.
- “सामान्य” सेक्शन में जाकर, एक ही ऐप से लगातार सूचनाएं आने पर आवाज़ कम करने वाली सेटिंग पर टैप करें.
- एक ही ऐप से लगातार सूचनाएं आने पर आवाज़ कम करने वाली सेटिंग का इस्तेमाल करें को चालू या बंद करें.
सूचना सेटिंग बदलना
अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
- अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
- सूचनाएं
लॉक स्क्रीन पर दिखने वाली सूचनाएं पर टैप करें.
- सूचना के लिए अपने मुताबिक सेटिंग चुनें:
- बातचीत, डिफ़ॉल्ट, और साइलेंट मोड पर सेट की गई सूचनाएं दिखाएं
- साइलेंट मोड पर सेट की गई सूचनाएं और बातचीत छिपाएं
- कोई भी सूचना न दिखाएं
- ज़्यादा सूचनाएं मिलने की प्राथमिकताएं अपडेट करने के लिए, "सामान्य" सेटिंग में जाकर, सूचनाएं पाने की सुविधा चालू या बंद करें:
- स्टेटस बार में, साइलेंट मोड पर सेट की गई सूचनाओं को छिपाएं
- सूचना को स्नूज़ (थोड़ी देर के लिए बंद) करने की अनुमति दें
- ऐप्लिकेशन आइकॉन पर सूचनाएं बताने वाला डॉट
- बेहतर सूचनाएं
- सूचना के लिए अपने मुताबिक सेटिंग चुनें:
अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
पहला विकल्प: अपने डिवाइस के सेटिंग ऐप्लिकेशन में
- अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सूचनाएं
ऐप्लिकेशन की सूचनाएं पर टैप करें.
- "हाल ही में सूचनाएं भेजने वाले ऐप्लिकेशन" में जाकर, उन ऐप्लिकेशन को ढूंढें जिनसे हाल ही में आपको सूचनाएं मिली हैं.
- ज़्यादा ऐप्लिकेशन ढूंढने के लिए, ड्रॉपडाउन मेन्यू में, सभी ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
- ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
- ऐप्लिकेशन की सूचनाएं चालू या बंद करें.
- इस सूची में शामिल किसी ऐप्लिकेशन पर आने वाली सभी सूचनाओं को बंद किया जा सकता है. इसके अलावा, किसी खास कैटगरी के ऐप्लिकेशन के लिए भी, सूचनाएं पाने का विकल्प चुना जा सकता है.
सलाह: अगर आपको "हाल ही में भेजी गई" विकल्प नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आप Android का पुराना वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बजाय, ऐप्लिकेशन की सूचनाएं पर टैप करके, किसी ऐप्लिकेशन पर टैप करें. आप सूचनाएं, नई सूचनाएं बताने वाले गोल निशान, और सूचना की श्रेणियां चालू या बंद कर सकते हैं. अगर किसी ऐप्लिकेशन में श्रेणियां हैं, तो आप ज़्यादा विकल्पों के लिए किसी एक श्रेणी पर टैप कर सकते हैं.
दूसरा विकल्प: सूचना पर
- सूचनाएं देखने के लिए, अपने डिवाइस की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें.
- सूचना को दबाकर रखें और फिर सेटिंग
पर टैप करें.
- अपने मनमुताबिक सेटिंग चुनें:
- सभी सूचनाएं बंद करने के लिए, सभी सूचनाएं बंद करें.
- आपको जो सूचनाएं चाहिए उन्हें चालू या बंद करें.
- सूचनाएं बताने वाले डॉट को दिखने की अनुमति देने के लिए, सूचनाएं बताने वाले डॉट को अनुमति दें को चालू करें.
तीसरा विकल्प: कुछ खास ऐप्लिकेशन में
आप ऐप्लिकेशन में मौजूद सेटिंग मेन्यू से ऐप्लिकेशन की कई सूचनाओं को कंट्रोल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, किसी ऐप्लिकेशन में ऐसी सेटिंग हो सकती है जिससे आप कोई सूचना मिलने पर आने वाली आवाज़ बदल सकते हैं. ये बदलाव करने के लिए, ऐप्लिकेशन खोलें और सेटिंग मेन्यू खोजें.
अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
- अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
- सूचनाएं पर टैप करें.
- ऐप्लिकेशन आइकॉन पर सूचनाएं बताने वाले डॉट के विकल्प को चालू या बंद करें.
अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
कुछ Android डिवाइस पर, आप चुन सकते हैं कि कोई ऐप्लिकेशन आपको सूचनाएं कैसे भेजे:
- आवाज़ और/या वाइब्रेशन के साथ: आपको एक आवाज़ सुनाई देगी, लॉक स्क्रीन पर एक मैसेज मिलेगा, और स्टेटस बार में एक ऐप्लिकेशन का आइकॉन दिखाई देगा.
- आवाज़ और/या वाइब्रेशन के बिना: आपका फ़ोन आवाज़ या वाइब्रेशन नहीं करेगा. लेकिन, आपको सूचनाएं तब दिखाई देंगी, जब आप अपने फ़ोन की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करेंगे.
पहला विकल्प: अपने डिवाइस के सेटिंग ऐप्लिकेशन में
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- ऐप्लिकेशन और सूचनाएं
सूचनाएं पर टैप करें.
- "हाल ही में भेजी गई" में, ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
- सूचना के प्रकार पर टैप करें.
- अपने विकल्प चुनें:
- आवाज़ और/या वाइब्रेशन के साथ या आवाज़ और/या वाइब्रेशन के बिना चुनें.
- एक बैनर देखकर फ़ोन अनलॉक होने पर सूचनाएं बदलने के लिए, स्क्रीन पर दिखाएं चालू करें.
- अगर आपने "आवाज़ और/या वाइब्रेशन के बिना" चुना है, तो आप छोटा करने की सुविधा चालू बंद कर सकते हैं.
दूसरा विकल्प: किसी सूचना पर
- अपने डिवाइस की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करने के बाद, सूचना को थोड़ा दाएं या बाएं खींचकर छोड़ें और फिर सेटिंग
पर टैप करें.
- आवाज़ और/या वाइब्रेशन के साथ या आवाज़ और/या वाइब्रेशन के बिना
लागू करें पर टैप करें.
यह तय करना कि आपके फ़ोन की लॉक स्क्रीन पर सूचनाएं किस तरह दिखेंगी
अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- ऐप्लिकेशन और सूचनाएं
सूचनाएं पर टैप करें.
- "लॉक स्क्रीन" में, लॉक स्क्रीन पर सूचनाएं या लॉक स्क्रीन पर पर टैप करें.
- सूचनाएं दिखाएं चुनें.
अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- ऐप्लिकेशन और सूचनाएं
सूचनाएं पर टैप करें.
- "लॉक स्क्रीन" में लॉक स्क्रीन पर सूचनाएं या लॉक स्क्रीन पर पर टैप करें.
- आवाज़ और/या वाइब्रेशन के साथ और इनके बिना मिली सूचनाएं दिखाएं चुनें.
- कुछ फ़ोन पर, सूचना की सभी सामग्री दिखाएं चुनें.
अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
- अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
- सूचनाएं पर टैप करें.
- "निजता" में जाकर, संवेदनशील सूचनाएं चालू या बंद करें.
अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- ऐप्लिकेशन और सूचनाएं
सूचनाएंपर टैप करें.
- "लॉक स्क्रीन" में, संवेदनशील सूचनाएं बंद करें.