अपना Android फ़ोन इस्तेमाल करने का तरीका जानना

आप अपने फ़ोन को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी विकल्प को चुनने का तरीका जानें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन और दूसरी चीज़ों के बीच आने-जाने के लिए उस विकल्प का इस्तेमाल करें.

अहम जानकारी:

नेविगेशन मोड चुनना

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) इसके बाद सिस्टम नेविगेशन पर जाएं.
  3. कोई विकल्प चुनें:
    • हाथ के जेस्चर (स्पर्श) वाला नेविगेशन: बटन इस्तेमाल किए बिना.
    • दो बटन वाला नेविगेशन: इसमें होम और वापस जाएं बटन होते हैं.
    • तीन बटन वाला नेविगेशन: इसमें होम, वापस जाएं, और ऐप्लिकेशन की खास जानकारी बटन होते हैं.

स्क्रीन और ऐप्लिकेशन के बीच जाना

आइटम चुनना, उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना या उनके डिसप्ले में बदलाव करना

अगर Android का वर्शन पुराना हो

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

2431257111613089800
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false