आप अपने फ़ोन को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी विकल्प को चुनने का तरीका जानें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन और दूसरी चीज़ों के बीच आने-जाने के लिए उस विकल्प का इस्तेमाल करें.
अहम जानकारी:
- इनमें से कुछ तरीके, सिर्फ़ Android 10 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपना Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
- इनमें से कुछ चरणों में, आपको स्क्रीन छूनी होगी.
नेविगेशन मोड चुनना
- अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सिस्टम
हाथ के जेस्चर (हाव-भाव)
सिस्टम नेविगेशन पर जाएं.
- अगर आपको सिस्टम नेविगेशन नहीं मिल रहा है, तो Android के पुराने वर्शन के तरीके का इस्तेमाल करें.
- अगर आपको नेविगेशन सेटिंग बदलने के लिए, सिस्टम या हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) विकल्प नहीं मिलता, तो डिवाइस बनाने वाली कंपनी से मदद लें.
- कोई विकल्प चुनें:
- हाथ के जेस्चर (स्पर्श) वाला नेविगेशन: बटन इस्तेमाल किए बिना.
- दो बटन वाला नेविगेशन: इसमें होम और वापस जाएं बटन होते हैं.
- तीन बटन वाला नेविगेशन: इसमें होम, वापस जाएं, और ऐप्लिकेशन की खास जानकारी बटन होते हैं.