अपना Android फ़ोन इस्तेमाल करने का तरीका जानना

आप अपने फ़ोन को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी विकल्प को चुनने का तरीका जानें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन और दूसरी चीज़ों के बीच आने-जाने के लिए उस विकल्प का इस्तेमाल करें.

अहम जानकारी:

इस्तेमाल करने का तरीका चुनना

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) इसके बाद सिस्टम नेविगेशन पर जाएं.
  3. कोई विकल्प चुनें:
    • हाथ के जेस्चर (स्पर्श) वाला नेविगेशन: बटन इस्तेमाल किए बिना.
    • दो बटन वाला नेविगेशन: इसमें होम और वापस जाएं बटन होते हैं.
    • तीन बटन वाला नेविगेशन: इसमें होम, वापस जाएं, और ऐप्लिकेशन की खास जानकारी बटन होते हैं.

स्क्रीन, वेबपेज, और ऐप्लिकेशन के बीच आना-जाना

वापस जाना

पिछली स्क्रीन खोलें जिसे आप देख रहे थे. आप एक से ज़्यादा बार वापस जा सकते हैं. लेकिन, आप होम स्क्रीन पर पहुंचने के बाद वापस पीछे नहीं जा सकते हैं.

  • हाथ के जेस्चर (स्पर्श) से नेविगेशन: स्क्रीन के बाएं या दाएं कोने की ओर स्वाइप करें.
  • दो बटन वाला नेविगेशन: वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें.
  • तीन बटन वाला नेविगेशन: वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें.
होम स्क्रीन पर जाना
  • हाथ के जेस्चर (स्पर्श) वाला नेविगेशन: स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  • दो बटन वाला नेविगेशन: होम होम पर टैप करें.
  • तीन बटन वाला नेविगेशन: होम होम पर टैप करें.
सलाह: आपके पास एक से ज़्यादा होम स्क्रीन हो सकती हैं. उनके बीच आने-जाने के लिए दाईं या बाईं ओर स्वाइप करें. होम स्क्रीन जोड़ने, उनकी जगह बदलने, और उन्हें हटाने का तरीका जानें.
खुले हुए सभी ऐप्लिकेशन ढूंढना
  • हाथ के जेस्चर (स्पर्श) वाला नेविगेशन: नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करके रोकें और फिर छोड़ दें.
  • दो बटन वाला नेविगेशन: स्क्रीन के नीचे से बीच तक स्वाइप करें.
  • तीन बटन वाला नेविगेशन: खास जानकारी खास जानकारी पर टैप करें.

खास जानकारी वाले सेक्शन में जाकर, आप ये काम कर सकते हैं:

  • ऐप्लिकेशन बंद करना: ऐप्लिकेशन की इमेज पर ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  • किसी ऐप्लिकेशन को खोलना: इसकी इमेज पर टैप करें.
ऐप्लिकेशन के बीच स्विच करना
  • हाथ के जेस्चर (स्पर्श) वाला नेविगेशन: स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से पर बाईं से दाईं ओर स्वाइप करें.
  • दो बटन वाला नेविगेशन: आपने हाल ही में जिन दो ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया है उनके बीच स्विच करने के लिए, होम होम पर दाईं ओर स्वाइप करें.
  • तीन बटन वाला नेविगेशन: खास जानकारी खास जानकारी पर टैप करें. अपनी पसंद का ऐप्लिकेशन मिलने तक, दाईं ओर स्वाइप करते रहें. फिर उस पर टैप करें.

चीज़ें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना

आइटम चुनना या उन्हें दूसरी जगह ले जाना

चुनने के लिए टैप करना

अपने फ़ाेन पर कुछ चुनने या चालू करने के लिए उस पर टैप करें.

लिखने के लिए स्क्रीन पर टैप करना

कुछ लिखने के लिए, स्क्रीन पर उस जगह टैप करें जहां आप लिखना चाहते हैं. आपको एक कीबोर्ड खुला हुआ दिखेगा.

दबाकर रखना

स्क्रीन पर कोई चीज़ दबाकर रखें. आइटम में हरकत होने पर अपनी उंगली उठा लें.

खींचना और छोड़ना

किसी चीज़ को दबाकर रखें. अपनी उंगली उठाए बिना, स्क्रीन पर एक जगह से दूसरी जगह ले जाएं. जब आपकी उंगली सही जगह पर आ जाए, तो उसे उठा लें. उदाहरण के लिए, आप ऐप्लिकेश को खींचते हुए उन्हें अपनी होम स्क्रीन पर यहां-वहां ले जा सकते हैं.

स्क्रीन पर स्वाइप या स्लाइड करें

अपनी उंगली को रोके बिना स्क्रीन पर तेज़ी से एक से दूसरी जगह ले जाएं. उदाहरण के लिए, अपनी होम स्क्रीन को दाईं या बाईं ओर स्वाइप करके, आप किसी दूसरी होम स्क्रीन देख सकते हैं.

आइटम का आकार और उनकी दिशा बदलना

आकार बदलने के लिए दो बार टैप करना

वेबपेज या मैप जैसे कुछ पेजों पर चीज़ों को बड़ा करके देखने ("ज़ूम इन करने") के लिए दो बार टैप करें.

आकार बदलने के लिए पिंच करना और फैलाना

आप कुछ ऐप्लिकेशन में स्क्रीन पर दो या ज़्यादा उंगलियां रखकर किसी चीज़ का आकार बदल सकते हैं. छोटा करने के लिए पिंच करें. बड़ा करने के लिए, उन्हें दूर फैलाएं.

घुमाएं

जब आप अपना फ़ाेन घुमाते हैं, तब ज़्यादातर स्क्रीन उसके साथ घूम जाती हैं. स्क्रीन को घुमाने की सुविधा चालू या बंद करने के लिए, दो उंगलियों से स्क्रीन पर ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें. इसके बाद, स्क्रीन का अपने-आप दिशा बदलना (ऑटो-रोटेट)घुमाएं पर टैप करें.

अगर Android का वर्शन पुराना हो

अपना (Android 9) फ़ोन इस्तेमाल करने का तरीका जानना
  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद हाथ के जेस्चर (स्पर्श) इसके बाद होम बटन पर ऊपर की ओर स्वाइप करें पर जाएं.
  3. होम बटन पर ऊपर की ओर स्वाइप करें को बंद या चालू करें. 
    • इसे चालू करके, आप दो बटन वाले नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
    • इसे बंद करके, आप तीन बटन वाले नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके बाद, दो या तीन बटन वाले नेविगेशन की सुविधा इस्तेमाल करके नेविगेट करने का तरीका जानें

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17954227583101652767
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false