Android डिवाइस पर स्क्रीनशॉट लेना या स्क्रीन रिकॉर्ड करना

आप फ़ोन की स्क्रीन का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं या उसकी तस्वीर (स्क्रीनशॉट) ले सकते हैं. स्क्रीनशॉट लेने या स्क्रीन रिकॉर्ड करने के बाद, आप उस इमेज या वीडियो को देख सकते हैं और उसमें बदलाव कर सकते हैं. साथ ही, उसे शेयर भी कर सकते हैं.

ज़रूरी जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

स्क्रीनशॉट लेना

  1. वह स्क्रीन खोलें जिसकी आप तस्वीर खींचना चाहते हैं.
  2. आपके फ़ोन के हिसाब से:
    • पावर और आवाज़ कम करने वाले बटन को एक साथ दबाएं.
    • अगर इससे काम नहीं होता, तो पावर बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाकर रखें. फिर स्क्रीनशॉट पर टैप करें.
    • अगर इनमें से कोई भी तरीका काम न करे, तो मदद पाने के लिए फ़ोन बनाने वाली कंपनी की सहायता साइट पर जाएं.
  3. आपको स्क्रीन पर सबसे नीचे बाईं ओर, स्क्रीनशॉट की झलक दिखेगी. कुछ फ़ोन में, स्क्रीन पर सबसे ऊपर, स्क्रीनशॉट कैप्चर स्क्रीनशॉट का आइकॉन दिखता है.

स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट की सुविधा का इस्तेमाल करके स्क्रीनशॉट लेना

अहम जानकारी: यह तरीका Android 12 और उसके बाद वाले वर्शन के फ़ोन के साथ ही, उन ज़्यादातर स्क्रीन पर काम करता है जिन पर स्क्रोल करने की सुविधा उपलब्ध है.
  1. वह स्क्रीन खोलें जिसे कैप्चर करना है.
  2. पावर और आवाज़ कम करें बटन को एक साथ दबाएं.
  3. सबसे नीचे, ज़्यादा कॉन्टेंट कैप्चर करें पर टैप करें.
  4. जिस कॉन्टेंट को कैप्चर करना है उसे चुनने के लिए, कॉन्टेंट को काटने से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करें.

स्क्रीनशॉट ढूंढना, शेयर करना, और उसमें बदलाव करना

सलाह: अगर आपके फ़ोन में Photos ऐप्लिकेशन नहीं है, तो शायद आप Android का पुराना वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं. अपने फ़ोन पर Gallery ऐप्लिकेशन खोलें और एल्बम व्यू इसके बाद स्क्रीनशॉट के फ़ोल्डर पर टैप करें.

  1. Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. लाइब्रेरी इसके बाद स्क्रीनशॉट पर टैप करें.
    • स्क्रीनशॉट शेयर करने के लिए, शेयर करें शेयर करें पर टैप करें.
    • स्क्रीनशॉट में बदलाव करने के लिए, बदलाव करें संपादित करें पर टैप करें.

फ़ोन की स्क्रीन रिकॉर्ड करना

  1. स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. स्क्रीन रिकॉर्डर पर टैप करें.
    • ऐसा हो सकता है कि यह विकल्प ढूंढने के लिए आपको दाईं ओर स्वाइप करना पड़े.
    • अगर यह मौजूद नहीं है, तो बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें और स्क्रीन रिकॉर्डर को खींचकर क्विक सेटिंग में छोड़ें.
  3. आपको जिस स्क्रीन को रिकॉर्ड करना है उसे चुनें और शुरू करें पर टैप करें. रिकॉर्डिंग, काउंटडाउन के बाद शुरू होती है.
    • रिकॉर्डिंग शुरू करने से पहले, आपके पास यह चुनने का विकल्प होगा कि आपको ऑडियो रिकॉर्ड करना है या नहीं. साथ ही, आपके पास स्क्रीन टच (स्क्रीन को छूने पर सफ़ेद रंग का निशान) को दिखाने या न दिखाने का विकल्प भी होगा.
  4. रिकॉर्डिंग रोकने के लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें और स्क्रीन रिकॉर्डर की सूचना पर टैप करें.

स्क्रीन रिकॉर्डिंग ढूंढना

  1. Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. लाइब्रेरी इसके बाद मूवी पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15093952595429510531
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false