अपने Android डिवाइस को वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करना

अपने हिसाब से वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करने के लिए, यह तय किया जा सकता है कि आपका डिवाइस वाई-फ़ाई से कैसे और कब कनेक्ट हो.

वाई-फ़ाई चालू होने पर, डिवाइस अपने आस-पास के उस वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है जिससे आपने उसे पहले भी कनेक्ट किया था. आप अपने डिवाइस को सहेजे गए नेटवर्क के आस-पास अपने आप वाई-फ़ाई चालू करने के लिए भी सेट कर सकते हैं.

अहम जानकारी:

चालू करना और कनेक्ट करना

  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  3. सूची में दिए नेटवर्क पर टैप करें. जिन नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड ज़रूरी होता है, उनके साथ लॉक का आइकॉन लॉक करें दिखता है.

सलाह: कनेक्ट होने के बाद, नेटवर्क "सेव किया गया" हो जाता है. जब आपका डिवाइस इस नेटवर्क के आस-पास होगा और वाई-फ़ाई चालू होगा, तो आपका डिवाइस अपने-आप वाई-फ़ाई से कनेक्ट हो जाएगा.

सूचना (नोटिफ़िकेशन) के ज़रिए जोड़ें
जब वाई-फ़ाई चालू होता है तब आस-पास मौजूद, अच्छी क्वालिटी के सार्वजनिक नेटवर्क के बारे में सूचनाएं मिलती हैं. इन सूचनाओं के आने पर:
  • नेटवर्क से जोड़ने के लिए, कनेक्ट करें पर टैप करें.
  • वाई-फ़ाई की सेटिंग बदलने के लिए, सभी नेटवर्क पर टैप करें.
  • अगर उस नेटवर्क के बारे में सूचनाएं नहीं चाहिए, तो सूचना हटाएं. सूचनाएं कंट्रोल करने का तरीका जानें.
इंटरनेट पैनल में जाकर कनेक्ट करें
  1. स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. इंटरनेट पर टैप करें.
  3. दिखने वाले पैनल में से, कोई नेटवर्क चुनें.
सलाह: बेहतर कनेक्शन पाने के लिए, आप इंटरनेट पैनल का इस्तेमाल करके किसी दूसरे नेटवर्क पर तेज़ी से स्विच कर सकते हैं. आपकी प्राथमिकता कुछ समय के लिए सेव की जाती है.
नेटवर्क कितना अच्छा है इसकी तुलना करना
  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  3. नेटवर्क का सिग्नल कितना अच्छा है, यह वाई-फ़ाई का आइकॉन वाई-फ़ाई देखने से पता चलता है. आइकॉन के पूरा दिखने का मतलब है कि सिग्नल अच्छा है.
अपना इंटरनेट कनेक्शन रीसेट करना
अहम जानकारी: अगर फ़ोन कॉल या वीडियो कॉल के दौरान कनेक्शन रीसेट किया जाता है, तो आपका कॉल खत्म हो जाएगा.
  1. स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. इंटरनेट को दबाकर रखें.
  3. रीसेट करें पर टैप करें.

अपने डिवाइस पर वाई-फ़ाई को डिसकनेक्ट करना

  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  3. कनेक्ट किए गए वाई-फ़ाई नेटवर्क के बगल में, वाई-फ़ाई सेटिंग सेटिंग इसके बाद डिसकनेक्ट करें पर टैप करें.

सेव किए गए नेटवर्क में बदलाव करना, जोड़ना, शेयर करना या हटाना

कोई सेव किया हुआ नेटवर्क बदलें

  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
    • सूची में दिए गए नेटवर्क में, एक नेटवर्क से दूसरे पर जाने के लिए, किसी नेटवर्क के नाम पर टैप करें.
    • किसी नेटवर्क की सेटिंग बदलने के लिए, उस पर टैप करें.
सेव किए गए नेटवर्क को जोड़ना

पहला विकल्प: नेटवर्क की सूची के फिर से लोड होने का इंतज़ार करना

आप जो नेटवर्क चाहते हैं वह सूची में नहीं है लेकिन आस-पास है, तो सूची के रीफ़्रेश होने तक इंतज़ार करें.

दूसरा विकल्प: नेटवर्क जोड़ना

  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  3. सूची में सबसे नीचे, नेटवर्क जोड़ें पर टैप करें.
    • शायद आपको नेटवर्क का नाम (एसएसआईडी) और सुरक्षा के बारे में जानकारी देनी पड़े.
  4. सेव करें पर टैप करें.

Settings ऐप्लिकेशन से वाई-फ़ाई की जानकारी शेयर करना

  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  3. वाई-फ़ाई नेटवर्क इसके बाद शेयर करें पर टैप करें.
  4. आपके डिवाइस पर क्यूआर कोड दिखेगा. दोस्त को उसी नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए, उसे दूसरे डिवाइस से कोड स्कैन करने को कहें.
सेव किए गए नेटवर्क को हटाना

  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  3. सेव किए गए किसी नेटवर्क का नाम दबाकर रखें.
  4. हटाएं पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5080352340637529004
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false