अपने फ़ोन की आवाज़ बंद करने के लिए, मोड इस्तेमाल करें. इनमें 'परेशान न करें' मोड भी शामिल है. साथ ही, इनकी मदद से यह मैनेज किया जा सकता है कि आपको सूचनाएं कब और कैसे पानी हैं. 'परेशान न करें' या अन्य मोड सेट अप करने के बाद, आपके पास उन्हें क्विक सेटिंग में जाकर ऐक्सेस करने की सुविधा होती है. इसके लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
रुकावटों को तेज़ी से बंद करना या वापस चालू करना
'परेशान न करें' मोड चालू करने या बंद करने के लिए अपने फ़ोन की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें. इसके बाद, परेशान न करें पर टैप करें.
सलाह: अगर आपके पास Google Assistant वाला स्मार्ट डिसप्ले या स्पीकर है, तो आप उसे फ़ोन की आवाज़ बंद करने के लिए कह सकते हैं. Google Assistant से बातचीत में होने वाली रुकावटों को कम करने का तरीका जानें.
'परेशान न करें' और सूचनाओं के अन्य कस्टम मोड सेट अप करना
- अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- मोड
परेशान न करें
अभी चालू करें पर टैप करें.
- अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- मोड
बेडटाइम
बेडटाइम सेट अप करें पर टैप करें.
- डिफ़ॉल्ट तौर पर सेट किए गए शेड्यूल में बदलाव करने के लिए, “यह सुविधा अपने-आप कब चालू हो” में जाकर, बेडटाइम रूटीन चालू करें. इसके बाद, रूटीन के शुरू और खत्म होने का समय सेट करें.
- “बेडटाइम मोड सेट अप करें” में जाकर, यह काम किया जा सकता है:
- अपनी पसंद के मुताबिक शेड्यूल सेट करना.
- शेड्यूल तय करें पर टैप करें.
- डिवाइस के चार्ज होने के दौरान, बेडटाइम मोड चालू करें पर टैप करें.
- हो गया पर टैप करें.
- आपसे ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल से जुड़ा डेटा और सेंसर डेटा को ऐक्सेस करने की अनुमति देने के लिए कहा जाएगा. अनुमति दें या अनुमति न दें पर टैप करें.
अहम जानकारी: आपके पास सूचना से जुड़े फ़िल्टर में बदलाव करके, यह मैनेज करने का विकल्प होता है कि आपको सूचनाएं कब और कैसे पानी हैं.
- अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- मोड
ड्राइविंग मोड
ड्राइविंग मोड सेट अप करें पर टैप करें.
- “यह सुविधा अपने-आप कब चालू हो” में जाकर, ड्राइव करते समय पर टैप करें.
-
अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- मोड
अपना कोई मोड बनाएं
पर टैप करें.
- मोड का नाम डालें.
- एक आइकॉन चुनें.
- हो गया पर टैप करें.
- आपके पास अन्य सेटिंग में अपनी पसंद के मुताबिक बदलाव करने का विकल्प भी होता है, जैसे कि सूचना से जुड़े फ़िल्टर के लिए समयसीमा और डिसप्ले की सेटिंग.
रुकावटों को रोकने की सेटिंग बदलना
सेट करना कि आपको किन सूचनाओं को ब्लॉक करना है या कौन आपको संपर्क कर सकता हैअहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
- अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- मोड
पर टैप करके, कोई मोड चुनें.
- “सूचना से जुड़े फ़िल्टर” में जाकर, चुनें कि आपको किसे ब्लॉक करना है या किसे अनुमति देनी है.
- लोग: कॉल, मैसेज या बातचीत को ब्लॉक करें या अनुमति दें.
- अगर एक ही व्यक्ति 15 मिनट में दो बार कॉल करता है, तो उसकी कॉल पाने के लिए, दोबारा काॅल करने वालों को बायपास करने की अनुमति दें को चालू करें.
- ऐप्लिकेशन: चुनें कि कौनसे ऐप्लिकेशन आपको सूचनाएं भेज सकते हैं.
- अलार्म और दूसरी सूचनाएं/आवाज़ें: अलार्म, मीडिया, स्क्रीन को छूने पर आने वाली आवाज़ें, रिमाइंडर या कैलेंडर इवेंट को ब्लॉक करें या अनुमति दें.
- लोग: कॉल, मैसेज या बातचीत को ब्लॉक करें या अनुमति दें.
सलाह: हर सेटिंग के साथ, ज़रूरी सूचनाएं दिखती हैं. उदाहरण के लिए, आप सिस्टम की सुरक्षा से जुड़ी सूचनाओं पर रोक नहीं लगा सकते.
अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
- अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- मोड
परेशान न करें
क्विक सेटिंग में, 'परेशान न करें' मोड की अवधि पर टैप करें.
- 'परेशान न करें' मोड चालू करने पर, आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि इसे कितने समय तक चालू रखना है.
- जब तक इसे बंद न किया जाए
- किसी खास समय तक, जैसे कि दो घंटे या 15 मिनट
- हर बार पूछें
- ठीक है पर टैप करें.
- अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- मोड
कोई मोड चुनें
ज़्यादा सेटिंग
डिसप्ले की सेटिंग
फ़िल्टर की गई सूचनाओं के लिए विकल्प पर टैप करें.
- चुनें कि आपको किस सूचना को अनुमति देनी है या किसे ब्लॉक करना है.
अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- आवाज़
परेशान न करें
अपने-आप चालू करें पर टैप करें. अगर इसके बजाय, "परेशान न करें सुविधा के लिए सेटिंग" दिखती हैं, तो इसका मतलब है कि Android का पुराना वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा है. Android 8.1 और इससे पहले के वर्शन के लिए, यह तरीका आज़माएं.
- किसी नियम पर टैप करें. इसके बजाय, अपना खुद का नियम बनाने के लिए नियम जोड़ें
समय पर टैप करें.
- अपने नियम के नाम, स्थिति, और अलार्म में बदलाव करें.
- सबसे ऊपर, देख लें कि आपका नियम चालू हो.
नियम मिटाने के लिए, मिटाएं पर टैप करें.
अगर आप Android 8.1 और इससे पुराना वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं
चुनना कि किन रुकावटों को अनुमति दी जाएअहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
पहला विकल्प: आवाज़ पूरी तरह से बंद
- दो उंगलियों से अपने डिवाइस की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें.
- परेशान न करें
या अपने मौजूदा विकल्प में, नीचे की ओर तीर के निशान
पर टैप करें.
- परेशान न करें मोड चालू करें.
- पूरी तरह साइलेंट पर टैप करें.
- यह चुनें कि आप इस सेटिंग को कितनी देर तक रखना चाहते हैं.
- हो गया पर टैप करें. आपको, पूरी तरह शांत
विकल्प दिखेगा. "पूरी तरह शांत" सुविधा में:
- अलार्म नहीं बजेंगे.
- आपको कॉल, मैसेज या सूचना मिलने पर डिवाइस वाइब्रेशन या आवाज़ नहीं करेगा.
- आपको संगीत, वीडियो, गेम या दूसरे मीडिया की आवाज़ें सुनाई नहीं देंगी.
- फ़ोन कॉल के दौरान, आप दूसरे व्यक्ति की बातें सुन सकेंगे.
दूसरा विकल्प: सिर्फ़ अलार्म
अहम जानकारी: इस विकल्प से संगीत, वीडियो, गेम या दूसरे मीडिया की आवाज़ें म्यूट नहीं होंगी.
- दो उंगलियों से अपने डिवाइस की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें.
- परेशान न करें
या अपने मौजूदा विकल्प में, नीचे की ओर तीर के निशान
पर टैप करें.
- परेशान न करें मोड चालू करें.
- केवल अलार्म टैप करें.
- यह चुनें कि आप इस सेटिंग को कितनी देर तक रखना चाहते हैं.
- हो गया पर टैप करें. आपको, सिर्फ़ अलार्म
का विकल्प दिखेगा.
तीसरा विकल्प: सिर्फ़ ज़रूरी सूचनाएं
- चुनना कि कौनसी सूचनाएं ज़रूरी हैं.
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- आवाज़
परेशान न करें की प्राथमिकताएं
प्राथमिकता इनकी अनुमति देती है पर टैप करें.
- अपनी प्राथमिकताएं सेट करें.
- ''सिर्फ ज़रूरी'' विकल्प चालू करना.
- दो उंगलियों से अपने डिवाइस की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें.
- परेशान न करें
या अपने मौजूदा विकल्प में, नीचे की ओर तीर के निशान
पर टैप करें.
- परेशान न करें मोड चालू करें.
- 'सिर्फ़ ज़रूरी सूचनाएं' चुनें.
- यह चुनें कि आप इस सेटिंग को कितनी देर तक रखना चाहते हैं.
- हो गया पर टैप करें. आपको, सिर्फ़ प्राथमिकता
का विकल्प दिखेगा.
अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
पहला विकल्प: किसी तय समय पर डिवाइस की आवाज़ बंद होने के लिए सेट करना
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- आवाज़
परेशान न करें की प्राथमिकताएं पर टैप करें.
- "अपने-आप लागू होने वाले नियम" में जाकर, किसी नियम जैसे, हफ़्ते की रात पर टैप करें. इसके बजाय, खुद का नियम बनाने के लिए, ज़्यादा जोड़ें
समय का नियम पर टैप करें.
- अपने नियम में बदलाव करें.
- सबसे ऊपर, देख लें कि आपका नियम चालू हो.
दूसरा विकल्प: इवेंट और मीटिंग के दौरान फ़ोन की आवाज़ बंद होने के लिए सेट करना
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- आवाज़
परेशान न करें की प्राथमिकताएं पर टैप करें.
- "अपने-आप लागू होने वाले नियम" में:
- डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट किए गए नियम में बदलाव करने के लिए इवेंट पर टैप करें.
- खुद का नियम बनाने के लिए,ज़्यादा जोड़ें
इवेंट का नियम पर टैप करें.
- अपने नियम में बदलाव करें.
- सबसे ऊपर, देख लें कि आपका नियम चालू हो.
तीसरा विकल्प: सूचनाओं की वजह से, स्क्रीन पर चल रही गतिविधियों में रुकावट आने से रोकना
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- आवाज़
परेशान न करें की प्राथमिकताएं
मैसेज पर स्क्रीन चमकने से रोकें पर टैप करें.
- सूचनाओं के आने पर नीचे दी गई कार्रवाइयां रोकना:
- जब आप कुछ और काम कर रहे हों, तब सूचनाओं को स्क्रीन पर दिखने से रोकने के लिए, स्क्रीन चालू होने पर रोकें चालू करें.
- सूचनाओं के आने पर, स्क्रीन को चालू करने या लाइट को झिलमिलाने से रोकने के लिए, स्क्रीन बंद होने पर रोकें को चालू करें.
अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
'परेशान न करें' मोड बंद करना
आप इनमें से कोई एक चुन सकते हैं:
- डिवाइस की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें और अपने मौजूदा विकल्प पर टैप करें: सिर्फ़ अलार्म
, सिर्फ़ ज़रूरी सूचनाएं
या पूरी तरह शांत
पर टैप करें.
- आवाज़ कम करने वाला बटन दबाएं और अभी बंद करें पर टैप करें.
चुनिंदा ऐप्लिकेशन के लिए 'परेशान न करें' मोड में बदलाव करना
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- ऐप्लिकेशन और सूचनाएं पर टैप करें.
- ऐप्लिकेशन पर टैप करें. अगर आपको यह नहीं दिखता, तो सभी ऐप्लिकेशन देखें या ऐप्लिकेशन की जानकारी पर टैप करें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
- ऐप्लिकेशन की सूचनाएं पर टैप करें.
- 'परेशान न करें' मोड बंद करें को चालू करें. अगर आपको "परेशान न करें मोड बंद करें" नहीं दिखता है, तो ऐप्लिकेशन में मौजूद दूसरी सेटिंग
सूचनाएं पर टैप करें. इसके बाद,'परेशान न करें' मोड बंद करें पर टैप करें.