Android पर हॉटस्पॉट या टेदरिंग की मदद से मोबाइल डेटा इस्तेमाल करके, किसी दूसरे डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट करना

आप फ़ोन का मोबाइल डेटा इस्तेमाल करके, किसी दूसरे फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ सकते हैं. इस तरह से इंटरनेट शेयर करने को टेदरिंग या हॉटस्पॉट इस्तेमाल करना कहा जाता है. कुछ फ़ोन टेदरिंग की मदद से वाई-फ़ाई कनेक्शन शेयर कर सकते हैं.

ज़्यादातर Android फ़ोन पर वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ या यूएसबी की मदद से मोबाइल डेटा शेयर किया जा सकता है.

अहम जानकारी: मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कुछ कंपनियां टेदर करने की एक सीमा तय करती हैं या इसके लिए अलग से पैसे लेती हैं. हमारा सुझाव है कि यह जानकारी पाने के लिए आप मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

Pixel फ़ोन की बैटरी यह जानकारी जुटाती है कि फ़ोन का इस्तेमाल किस तरह किया जा रहा है. इसके अलावा, हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन के हिसाब से Pixel की बैटरी अपने-आप ऑप्टिमाइज़ होती है. जब नया डिवाइस सेट अप किया जाता है या फ़ैक्ट्री रीसेट किया जाता है, तो बैटरी को पूरी तरह से ऑप्टिमाइज़ होने में कुछ हफ़्ते लग सकते हैं. बेहतर नतीजों के लिए, ज़रूरत के हिसाब से बैटरी का इस्तेमाल किए जाने की सुविधा और बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन को चालू रखें.

सॉफ़्टवेयर अपडेट होने के बाद, Pixel फ़ोन की बैटरी सामान्य से कुछ ज़्यादा खर्च होना आम बात है. इसकी वजह यह है कि फ़ोन, नए सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड करके उसे ऑप्टिमाइज़ कर रहा है, ताकि सभी सुविधाएं ठीक से काम कर सकें.

अगर कुछ दिनों बाद भी बैटरी के तेज़ी से खर्च होने की समस्या आती है, तो कृपया हमें बताएं. हमें आपकी मदद करके खुशी होगी.

हॉटस्पॉट चालू करना

  1. स्क्रीन के सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. हॉटस्पॉट वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट पर टैप करें.
    • अगर आपको हॉटस्पॉट वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट नहीं मिलता है, तो सबसे नीचे बाईं ओर, बदलाव करें संपादित करें पर टैप करें और हॉटस्पॉट वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट को फटाफट सेटिंग में खींचें और छोड़ें.

किसी दूसरे डिवाइस को अपने फ़ोन के हॉटस्पॉट से कनेक्ट करना

  1. दूसरे डिवाइस पर, उपलब्ध वाई-फ़ाई नेटवर्क के नामों की सूची खोलें.
  2. अपने फ़ोन के हॉटस्पॉट का नाम चुनें.
  3. अपने फ़ोन के हॉटस्पॉट का पासवर्ड डालें.
  4. जोड़ें पर क्लिक करें.
अगर आप नहीं चाहते कि आपका हॉटस्पॉट इस्तेमाल करने के लिए पासवर्ड की ज़रूरत हो, तो:
  1. स्क्रीन के सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. हॉटस्पॉट वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट को दबाकर रखें.
  3. "सुरक्षा" में जाकर , कोई नहीं पर टैप करें.
सलाह: वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट की मदद से आप अपने फ़ोन का मोबाइल डेटा ज़्यादा से ज़्यादा 10 दूसरे डिवाइस के साथ शेयर कर सकते हैं.

टेदर करने का तरीका चुनना

वाई-फ़ाई की मदद से टेदर करना
  1. स्क्रीन के सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. हॉटस्पॉट वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट को दबाकर रखें.
  3. वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट चालू करें.
सलाह: अपने हॉटस्पॉट का नाम या पासवर्ड खोजने या बदलने के लिए उस पर टैप करें. आपको पहले वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट सेट करें पर टैप करना होगा.
ब्लूटूथ की मदद से टेदर करना
  1. अपने फ़ोन को दूसरे डिवाइस से जोड़ें
  2. दूसरे डिवाइस के नेटवर्क कनेक्शन को ब्लूटूथ के साथ सेट अप करें.
  3. अपने फ़ोन पर, स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  4. हॉटस्पॉट वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट को दबाकर रखें.
  5. ब्लूटूथ टेदरिंग चालू करें.
यूएसबी केबल की मदद से टेदर करना
अहम जानकारी: Mac कंप्यूटर, यूएसबी की मदद से Android के साथ टेदर नहीं हो सकते.
  1. अपने फ़ोन को, यूएसबी केबल इस्तेमाल करके दूसरे डिवाइस से जोडें. स्क्रीन के सबसे ऊपर एक सूचना दिखाई देगी.
  2. अपने फ़ोन पर, स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  3. हॉटस्पॉट वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट को दबाकर रखें.
  4. यूएसबी टेदरिंग चालू करें.

टेदरिंग के दौरान बैटरी लाइफ़ बढ़ाना 

  • टेदरिंग के दौरान अपने डिवाइस को चार्ज पर लगाकर रखें.
  • टेदरिंग पूरी हो जाने पर टेदरिंग कनेक्शन बंद कर दें.
  • अगर आपके फ़ोन में ऐसी सेटिंग है जो किसी भी डिवाइस के जुड़े न होने पर हॉटस्पॉट अपने-आप बंद कर देती है, तो उस सेटिंग को चालू करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17307232801042958310
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false