अपने डिवाइस का Android वर्शन देखना और उसे अपडेट करना

सेटिंग ऐप्लिकेशन में अपने डिवाइस के Android वर्शन का नंबर, सुरक्षा अपडेट का लेवल, और Google Play का सिस्टम लेवल देखा जा सकता है. साथ ही, अपडेट उपलब्ध होने पर आपको सूचना मिलेगी. यह खुद भी देखा जा सकता है कि अपडेट उपलब्ध हैं या नहीं.

यह देखना कि आपके डिवाइस पर Android का कौनसा वर्शन है

  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. फ़ोन के बारे में जानकारी या टैबलेट के बारे में जानकारी इसके बाद Android वर्शन पर टैप करें.
  3. "Android वर्शन", "Android का, सुरक्षा से जुड़ा अपडेट", और "बिल्ड नंबर" विकल्प ढूंढें.

अपने डिवाइस के लिए उपलब्ध Android वर्शन के नए अपडेट पाना

जब आपको कोई सूचना मिले, तो उसे खोलें और 'अपडेट कार्रवाई' पर टैप करें.

अगर आपने सूचना मिटा दी थी या आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट नहीं है, तो:

  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद सॉफ़्टवेयर का अपडेट पर टैप करें. आपको डिवाइस के अपडेट की स्थिति दिखेगी.
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अहम जानकारी: अगर आपके पास Pixel डिवाइस है, तो उस पर "सॉफ़्टवेयर का अपडेट" या “सिस्टम अपडेट” दिख सकता है.

अपडेट से जुड़ी समस्या ठीक करना

अहम जानकारी:

  • किसी सॉफ़्टवेयर का अपडेट आने के बाद, आपके Android डिवाइस की बैटरी तेज़ी से खर्च होना आम बात है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपके डिवाइस का सिस्टम उस अपडेट को डाउनलोड, इंस्टॉल, और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए लगातार काम करता है.
  • हो सकता है कि Android के नए वर्शन पुराने डिवाइस पर काम न करें.

 सुरक्षा से जुड़े अपडेट और Google Play पर सॉफ़्टवेयर के अपडेट पाना

ज़्यादातर सिस्टम अपडेट और सुरक्षा पैच अपने-आप उपलब्ध होते हैं. यह देखने के लिए कि कोई अपडेट उपलब्ध है या नहीं:

  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुरक्षा और निजता इसके बाद सिस्टम और अपडेट पर टैप करें.
    • सुरक्षा से जुड़े अपडेट पाने के लिए, सुरक्षा से जुड़ा अपडेट पर टैप करें.
    • Google Play के सिस्टम अपडेट पाने के लिए, Google Play का सिस्टम अपडेट पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

सलाह: अगर आपको कोई उपलब्ध अपडेट नहीं मिलता है, तो अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करके देखें.

Android के अपडेट कब मिलते हैं

डिवाइस, डिवाइस बनाने वाली कंपनी, और मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के हिसाब से अपडेट अलग-अलग समय पर उपलब्ध होते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

12816854583893190646
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू