अपने डिवाइस का Android वर्शन देखना और उसे अपडेट करना

अहम जानकारी: सॉफ़्टवेयर अपडेट के बाद, आपके Android डिवाइस की बैटरी का तेज़ी से खर्च होना आम बात है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपके डिवाइस का सिस्टम इस दौरान, अपडेट को डाउनलोड, ऑप्टिमाइज़, और इंस्टॉल करने के लिए लगातार काम करता है.

सेटिंग ऐप्लिकेशन में अपने डिवाइस के Android वर्शन का नंबर, सुरक्षा अपडेट का लेवल, और Google Play का सिस्टम लेवल देखा जा सकता है. साथ ही, अपडेट उपलब्ध होने पर आपको सूचना मिलेगी. यह खुद भी देखा जा सकता है कि अपडेट उपलब्ध हैं या नहीं.

यह देखना कि आपके डिवाइस पर Android का कौनसा वर्शन है

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, फ़ोन के बारे में जानकारी या टैबलेट के बारे में जानकारी इसके बाद Android वर्शन पर टैप करें.
  3. "Android वर्शन", "Android की सुरक्षा से जुड़ा अपडेट", और "बिल्ड नंबर" ढूंढें.

अपने डिवाइस के लिए उपलब्ध Android वर्शन के नए अपडेट पाना

जब आपको कोई सूचना मिले, तो उसे खोलें और 'अपडेट कार्रवाई' पर टैप करें.

अगर आपने सूचना मिटा दी थी या आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट नहीं है, तो:

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद सॉफ़्टवेयर का अपडेट पर टैप करें.
  3. आपको डिवाइस के अपडेट की स्थिति दिखेगी. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

अहम जानकारी: अगर आपके पास Pixel डिवाइस है, तो उस पर "सॉफ़्टवेयर अपडेट" दिख सकता है.

सुरक्षा से जुड़े अपडेट और Google Play पर सॉफ़्टवेयर के अपडेट पाना

ज़्यादातर सिस्टम अपडेट और सुरक्षा पैच अपने-आप उपलब्ध होते हैं. यह देखने के लिए कि कोई अपडेट उपलब्ध है या नहीं:

  1. अपने डिवाइस पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुरक्षा और निजता इसके बाद सिस्टम और अपडेट पर टैप करें.
    • सुरक्षा से जुड़े अपडेट पाने के लिए, सुरक्षा से जुड़ा अपडेट पर टैप करें.
    • Google Play के सिस्टम अपडेट पाने के लिए, Google Play के सिस्टम अपडेट पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

सलाह: अगर आपको कोई उपलब्ध अपडेट नहीं मिलता है, तो अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करके देखें.

Android के अपडेट कब मिलते हैं

डिवाइस, डिवाइस बनाने वाली कंपनी, और मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के हिसाब से अपडेट अलग-अलग समय पर उपलब्ध होते हैं.

अहम जानकारी: अगर आपका डिवाइस पुराना है, तो हो सकता है कि उस पर Android के नए वर्शन काम न करें.

अपडेट से जुड़ी समस्या ठीक करना

ज़रूरत के मुताबिक जगह खाली नहीं है

अगर "ज़रूरत के मुताबिक स्टोरेज नहीं है" वाली सूचना मिलती है, तो इन डिवाइस का स्टोरेज खाली करने का तरीका जानें:

अपडेट डाउनलोड नहीं हुआ

डिवाइस को फिर से अपने-आप अपडेट डाउनलोड करने की कोशिश करने दें

अगर कोई अपडेट पूरा डाउनलोड नहीं हो पाता है, तो आपका डिवाइस अगले कुछ दिनों में उसे फिर से अपने-आप डाउनलोड करने की कोशिश करेगा.
जब डिवाइस दोबारा कोशिश करेगा, तो आपको सूचना मिलेगी. सूचना खोलें और 'अपडेट करें' पर टैप करें.

सुरक्षा से जुड़े अपडेट पाने के लिए अपने डिवाइस का Android वर्शन अपडेट करें

अपने डिवाइस पर सुरक्षा के नए अपडेट पाने के लिए यह पक्का कर लें कि उस पर Android का नया वर्शन हो.
अपडेट कब चालू होते हैं

Pixel फ़ोन और Pixel Tablet

Pixel फ़ोन और Pixel Tablet में, Android के डाउनलोड किए गए अपडेट बैकग्राउंड में इंस्टॉल होते हैं. अगली बार फ़ोन रीस्टार्ट होने पर, इंस्टॉल किए गए अपडेट चालू हो जाएंगे. अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करने का तरीका जानें.

दूसरे Android डिवाइस

Android के डाउनलोड किए गए अपडेट इंस्टॉल करते समय, कई Android फ़ोन और टैबलेट अपने-आप रीस्टार्ट हो जाते हैं. इंस्टॉल हो जाने के बाद अपडेट चालू हो जाते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू