Android फ़ोन को सुरक्षित मोड में फिर से चालू करके, समस्या वाले ऐप्लिकेशन ढूंढना

आपके डाउनलोड किए गए कुछ ऐप्लिकेशन की वजह से फ़ोन में समस्याएं आ सकती हैं. अगर आपके फ़ोन में इनमें से कोई समस्या है, तो यहां दिया गया तरीका अपनाएं:
  • अपने-आप रीस्टार्ट हो रहा है.
  • बार-बार हैंग हो रहा है. 
  • ऐप्लिकेशन बंद हो रहे हैं.
  • धीमा चल रहा है.

सुरक्षित मोड में रीस्टार्ट करें

अहम जानकारी: सुरक्षित मोड, होम स्क्रीन के कुछ विजेट हटा देता है. अगर आप विजेट का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें वापस लाने में मदद पाने के लिए एक स्क्रीनशॉट लें.

सुरक्षित मोड में रीस्टार्ट करने का तरीका हर फ़ोन के हिसाब से अलग-अलग होता है. अपने फ़ोन को सुरक्षित मोड में रीस्टार्ट करने का तरीका जानने के लिए, फ़ोन बनाने वाली कंपनी की सहायता वेबसाइट पर जाएं.

दूसरा चरण: यह देखना कि समस्या ठीक हुई या नहीं

  • अपने फ़ोन का सामान्य तरीके से इस्तेमाल करें और देखें कि समस्या ठीक हुई या नहीं.
  • अगर इससे समस्या ठीक हो गई है, तो शायद यह किसी ऐप्लिकेशन की वजह से हुआ हो. तीसरे चरण पर जाएं.
  • अगर समस्या ठीक नहीं हुई है, तो इसका मतलब है कि यह किसी ऐप्लिकेशन की वजह से नहीं हुआ है. समस्या को हल करने के अन्य तरीकों की सूची देखें.

तीसरा चरण: सुरक्षित मोड से बाहर निकलना

सुरक्षित मोड से बाहर निकलने के लिए, आप अपना फ़ोन सामान्य तरीके से रीस्टार्ट कर सकते हैं. सुरक्षित मोड को बंद करने या उससे बाहर निकलने का तरीका हर फ़ोन के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. अपने फ़ोन को सुरक्षित मोड में रीस्टार्ट करने का तरीका जानने के लिए, फ़ोन बनाने वाली कंपनी की सहायता वेबसाइट पर जाएं.

सलाह: सुरक्षित मोड छोड़ने के बाद, आप हटाए गए होम स्क्रीन विजेट वापस ला सकते हैं. विजेट जोड़ने का तरीका जानें.

चौथा चरण: ऐप्लिकेशन देखना

सलाह: उन ऐप्लिकेशन की सूची बनाएं जिन्हें आपने ज़बरदस्ती रोक दिया है. इस तरह आप यह जान पाएंगे कि किन ऐप्लिकेशन की वजह से समस्या आ रही है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6043288479311578457
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false