Android पर खाता जोड़ना या हटाना

Google खाता जोड़ने पर, उस खाते से जुड़ी जानकारी आपके फ़ोन में अपने-आप जुड़ जाती है. जैसे, आपका ईमेल और संपर्क. किसी खाते को हटाने पर, उस खाते से जुड़ी पूरी जानकारी आपके फ़ोन से मिटा दी जाती है. इसमें ईमेल, संपर्क, और सेटिंग शामिल हैं.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

अपने फ़ोन में Google खाता या कोई अन्य खाता जोड़ना

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. पासवर्ड और खाते पर टैप करें. अगर आपको "खाते" विकल्प नहीं मिल रहा है, तो उपयोगकर्ता और खाते पर टैप करें.
  3. "खाते" में जाकर, खाता जोड़ें पर टैप करें.
  4. जिस तरह का खाता जोड़ना है उस पर टैप करें.
    • अपना Google खाता जोड़ने के लिए, Google पर टैप करें. किसी Google खाते से साइन इन करने पर, उस खाते के संपर्क, ईमेल, कैलेंडर इवेंट, और अन्य डेटा अपने-आप ही आपके डिवाइस से सिंक हो जाता है.
    • Google Meet खाता जोड़ने के लिए, Meet पर टैप करें. Meet खाते से साइन इन करने पर, वीडियो कॉल किए जा सकते हैं और इनकमिंग कॉल का जवाब दिया जा सकता है. साथ ही, मीटिंग शुरू की जा सकती हैं और Home से जुड़े डिवाइसों पर कॉल किए जा सकते हैं.
    • कोई अलग निजी खाता जोड़ने के लिए, एक्सचेंज, निजी (आईएमएपी) या निजी (POP3) पर टैप करें. Microsoft Outlook या Apple Mail जैसे किसी ईमेल प्रोग्राम का इस्तेमाल करने पर, आम तौर पर इन्हें चुना जाता है. Gmail के साथ आईएमएपी या POP3 को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
  5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  6. खाते जोड़ने पर, सुरक्षा के लिहाज़ से आपको अपने डिवाइस का पैटर्न, पिन या पासवर्ड डालना पड़ सकता है.

सलाह: अगर आपको अपना डिवाइस किसी दोस्त को देना है, तो नया खाता जोड़ने के बजाय अलग उपयोगकर्ता खाता बनाने का तरीका जानें या कुछ समय के लिए फ़ोन इस्तेमाल करने वाला मेहमान के विकल्प को आज़माया जा सकता है.

अपने फ़ोन से Google खाता या कोई दूसरा खाता हटाना

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. पासवर्ड और खाते पर टैप करें. अगर आपको "खाते" विकल्प नहीं मिल रहा है, तो उपयोगकर्ता और खाते पर टैप करें.
  3. "खाते" में जाकर, जिस खाते को हटाना है उस पर इसके बाद खाता हटाएं पर टैप करें.
  4. पक्का करने के लिए, खाता हटाएं इसके बाद खाता हटाएं पर टैप करें.
  5. अगर आपके फ़ोन पर सिर्फ़ एक ही Google खाता मौजूद है, तो सुरक्षा के लिहाज़ से आपको अपने डिवाइस का पैटर्न, पिन या पासवर्ड डालना होगा.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
10516113914893572477
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false
false