Android पर खाता जोड़ना या हटाना

अपने ईमेल, संपर्क, और कैलेंडर को ऐक्सेस करने और Google Play Store से ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए, अपने फ़ोन में Google खाता जोड़ें. खाता जुड़ने पर उस खाते से जुड़ी जानकारी आपके फ़ोन से अपने-आप सिंक हो जाती है.

अपने डिवाइस से कोई खाता हटाने पर उस खाते से जुड़ी सारी जानकारी आपके डिवाइस से मिटा दी जाती है. इसमें ईमेल, संपर्क, और सेटिंग शामिल हैं.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

Pixel फ़ोन की बैटरी यह जानकारी जुटाती है कि फ़ोन का इस्तेमाल किस तरह किया जा रहा है. इसके अलावा, हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन के हिसाब से Pixel की बैटरी अपने-आप ऑप्टिमाइज़ होती है. जब नया डिवाइस सेट अप किया जाता है या फ़ैक्ट्री रीसेट किया जाता है, तो बैटरी को पूरी तरह से ऑप्टिमाइज़ होने में कुछ हफ़्ते लग सकते हैं. बेहतर नतीजों के लिए, ज़रूरत के हिसाब से बैटरी का इस्तेमाल किए जाने की सुविधा और बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन को चालू रखें.

सॉफ़्टवेयर अपडेट होने के बाद, Pixel फ़ोन की बैटरी सामान्य से कुछ ज़्यादा खर्च होना आम बात है. इसकी वजह यह है कि फ़ोन, नए सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड करके उसे ऑप्टिमाइज़ कर रहा है, ताकि सभी सुविधाएं ठीक से काम कर सकें.

अगर कुछ दिनों बाद भी बैटरी के तेज़ी से खर्च होने की समस्या आती है, तो कृपया हमें बताएं. हमें आपकी मदद करके खुशी होगी.

अपने फ़ोन में Google खाता या कोई अन्य खाता जोड़ना

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. पासवर्ड और खाते पर टैप करें. अगर आपको "खाते" विकल्प नहीं मिल रहा है, तो उपयोगकर्ता और खाते पर टैप करें.
  3. "खाते" में जाकर, खाता जोड़ें पर टैप करें.
  4. जिस तरह का खाता जोड़ना है उस पर टैप करें.
    • अपना Google खाता जोड़ने के लिए, Google पर टैप करें. किसी Google खाते से साइन इन करने पर, उस खाते के संपर्क, ईमेल, कैलेंडर इवेंट, और अन्य डेटा अपने-आप ही आपके डिवाइस से सिंक हो जाता है.
    • Google Meet खाता जोड़ने के लिए, Meet पर टैप करें. Meet खाते से साइन इन करने पर, वीडियो कॉल किए जा सकते हैं और इनकमिंग कॉल का जवाब दिया जा सकता है. साथ ही, मीटिंग शुरू की जा सकती हैं और Home से जुड़े डिवाइसों पर कॉल किए जा सकते हैं.
    • कोई अलग निजी खाता जोड़ने के लिए, एक्सचेंज, निजी (आईएमएपी) या निजी (POP3) पर टैप करें. Microsoft Outlook या Apple Mail जैसे किसी ईमेल प्रोग्राम का इस्तेमाल करने पर, आम तौर पर इन्हें चुना जाता है. Gmail के साथ आईएमएपी या POP3 को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
  5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  6. खाते जोड़ने पर, सुरक्षा के लिहाज़ से आपको अपने डिवाइस का पैटर्न, पिन या पासवर्ड डालना पड़ सकता है.

सलाह: अगर आपको अपना डिवाइस किसी दोस्त को देना है, तो नया खाता जोड़ने के बजाय अलग उपयोगकर्ता खाता बनाने का तरीका जानें या कुछ समय के लिए फ़ोन इस्तेमाल करने वाला मेहमान के विकल्प को आज़माया जा सकता है.

अपने फ़ोन से Google खाता या कोई दूसरा खाता हटाना

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. पासवर्ड और खाते पर टैप करें. अगर आपको "खाते" विकल्प नहीं मिल रहा है, तो उपयोगकर्ता और खाते पर टैप करें.
  3. "खाते" में जाकर, जिस खाते को हटाना है उस पर इसके बाद खाता हटाएं पर टैप करें.
  4. पक्का करने के लिए, खाता हटाएं इसके बाद खाता हटाएं पर टैप करें.
  5. अगर आपके फ़ोन पर सिर्फ़ एक ही Google खाता मौजूद है, तो सुरक्षा के लिहाज़ से आपको अपने डिवाइस का पैटर्न, पिन या पासवर्ड डालना होगा.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11730505981826254410
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false