अपने Android डिवाइस की बैटरी का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करना

अहम जानकारी:

डिवाइस की बैटरी लाइफ़ बढ़ाने और उसे ज़्यादा समय तक चार्ज रखने के लिए, आप कई कदम उठा सकते हैं.

सलाह: आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ़ इस बात से तय होगी कि आप किस डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं. अपने डिवाइस से जुड़ी मदद पाने के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी की सहायता साइट पर जाएं.

ऐसी सेटिंग चुनें जिनमें कम बैटरी खर्च होती है

अपने डिवाइस के आधार पर, आप ये कर सकते हैं:
  • डिवाइस की स्क्रीन को जल्दी बंद होने दें.
  • स्क्रीन की चमक कम करें.
  • स्क्रीन की चमक को अपने-आप बदलने के लिए सेट करें.
  • कीबोर्ड की आवाज़ या वाइब्रेशन बंद कर दें.
  • ज़्यादा बैटरी खर्च करने वाले ऐप्लिकेशन पर रोक लगाएं.
  • ज़रूरत के हिसाब से बैटरी के इस्तेमाल की सुविधा चालू करें.
  • जिन खातों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है उन्हें मिटाएं.
  • गहरे रंग वाली थीम चालू करें.

इन सेटिंग को बदलने का तरीका जानने के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी की सहायता साइट पर जाएं.

अपने फ़ोन की बैटरी का बेहतर तरीके से रखरखाव करना

अपने फ़ोन के साथ मिले पावर अडैप्टर का इस्तेमाल करें.
हो सकता है कि दूसरे पावर अडैप्टर और चार्जर आपके फ़ोन की बैटरी धीरे चार्ज करें या बिल्कुल भी चार्ज न करें. इनसे आपके फ़ोन या बैटरी को नुकसान भी पहुंच सकता है. अपने फ़ोन के चार्जर के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
फ़ोन को गर्म न होने दें
ऐसे काम न करें जिनकी वजह से फ़ोन ज़्यादा गर्म हो सकता है, खासकर जब उसकी बैटरी पूरी चार्ज हो. फ़ोन के गर्म होने पर, उसकी बैटरी तेज़ी से खर्च होती है, भले ही आप फ़ोन का इस्तेमाल न कर रहे हों. इस तरह से बैटरी खर्च होने पर, उसे नुकसान पहुंच सकता है.
फ़ोन को ज़रूरत के हिसाब से कम या ज़्यादा चार्ज करें
कई फ़ोन को चार्ज करने से पहले, बैटरी को शून्य प्रतिशत तक खर्च करना पड़ता है. इसके बाद, फ़ोन को इस्तेमाल करने से पहले उसे पूरा चार्ज करना पड़ता है. हालांकि, Pixel में ऐसा नहीं करना पड़ता. आप उसे ज़रूरत के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं. हमारा सुझाव है कि आप समय-समय पर, फ़ोन की बैटरी 10% से कम होने दें और फिर उसे पूरा चार्ज कर लें.

बैटरी कम होने पर भी डिवाइस के चलने का समय बढ़ाना

बैटरी सेवर या कम पावर वाला मोड चालू करना
कुछ Android फ़ोन में बैटरी सेवर या कम पावर वाला मोड होता है. इससे, फ़ोन की बैटरी ज़्यादा समय तक चार्ज रहती है. आपके फ़ोन में यह सुविधा है या नहीं, यह जानने के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी की सहायता साइट पर जाएं.

बैटरी सेवर मोड को मैन्युअल तरीके से चालू करना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बैटरी इसके बाद बैटरी सेवर पर टैप करें.
  3. बैटरी सेवर मोड के लिए कोई शेड्यूल चुनें या उसे अपने-आप बंद करने का विकल्प चुनें.

अहम जानकारी: बैटरी सेवर मोड चालू होने पर, गहरे रंग वाली थीम चालू हो जाती है और बैकग्राउंड में चल रही गतिविधि सीमित या बंद हो जाती है. इससे, कुछ विज़ुअल इफ़ेक्ट, कुछ सुविधाओं, इंटरनेट, और ऐप्लिकेशन को काम करने में ज़्यादा समय लग सकता है.

ऐसा कुछ न करें जिसकी वजह से, स्क्रीन लंबे समय तक चालू रहती है
डिवाइस की बैटरी बचाने के लिए:
  • लंबे समय तक नेविगेशन का इस्तेमाल न करें.
  • वीडियो न देखें.
  • बहुत ज़्यादा ग्राफ़िक वाले गेम न खेलें.
हमेशा इंटरनेट चालू रखने से बचना
डिवाइस की बैटरी बचाने के लिए:
  • फ़ोन को टेदर यानी हॉटस्पॉट की तरह इस्तेमाल न करें.
  • लंबे समय तक जीपीएस का इस्तेमाल न करें.
  • वीडियो या संगीत न चलाएं.
  • सफ़र करते समय कॉल न करें, जैसे कि कार में.
ऐसा कुछ न करें जिसकी वजह से फ़ोन को बहुत ज़्यादा जानकारी प्रोसेस करनी पड़े
डिवाइस की बैटरी बचाने के लिए:
  • कैमरे का ज़्यादा इस्तेमाल न करें.
  • ऐसे गेम न खेलें जिनमें स्क्रीन को बार-बार छूना पड़ता है.
  • ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल ज़्यादा देर तक न करें.
इंटरनेट से कम समय तक जुड़े रहना और जगह की जानकारी का इस्तेमाल कम करना
  • जब आपको मोबाइल नेटवर्क की ज़रूरत न हो, तब हवाई जहाज़ मोड हवाई जहाज़ मोड चालू कर दें.
  • मोबाइल डेटा के बजाय वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करें.
  • ब्लूटूथ बंद कर दें.
  • जगह की जानकारी का ऐक्सेस बंद कर दें. जगह की जानकारी का ऐक्सेस बंद होने पर, कुछ ऐप्लिकेशन और सुविधाएं काम नहीं करेंगी.

बैटरी से जुड़ी ऐसी समस्याओं को ठीक करना जो हमेशा बनी रहती हैं

फ़ोन को रीस्टार्ट (फिर से चालू) करना
  1. ज़्यादातर फ़ोन पर, पावर बटन को करीब 30 सेकंड तक या फ़ोन रीस्टार्ट होने तक दबाकर रखें.
  2.  आपको स्क्रीन पर दिए गए रीस्टार्ट करें रीस्टार्ट करें पर शायद टैप करना पड़े.
यह देखना कि Android के अपडेट मौजूद हैं या नहीं
  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, सिस्टम इसके बाद सॉफ़्टवेयर का अपडेट पर टैप करें.
    • अगर ज़रूरत हो, तो पहले, फ़ोन के बारे में या टेबलेट के बारे में पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर अपडेट की स्थिति दिखने पर, यह तरीका अपनाएं.
यह देखना कि ऐप्लिकेशन के अपडेट मौजूद हैं या नहीं

देखें कि Camera ऐप्लिकेशन का अपडेट उपलब्ध है या नहीं:

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन और डिवाइसों को मैनेज करें पर टैप करें.
  4. "अपडेट उपलब्ध हैं" में जाकर, Pixel कैमरे के लिए उपलब्ध सभी अपडेट इंस्टॉल करें.

देखें कि Android सिस्टम अपडेट उपलब्ध है या नहीं:

  1. अपने फ़ोन पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम पर टैप करें.
  3. Software Update पर टैप करें.
  4. सिस्टम अपडेट पर टैप करें.
  5. अपडेट देखें टैप करें.
फ़ैक्ट्री सेटिंग पर रीसेट करना
अहम जानकारी: फ़ैक्ट्री डेटा रीसेट करने से आपके फ़ोन का सारा डेटा हट जाएगा.अपने Google खाते में सेव किया गया कोई भी डेटा वापस लाया जा सकता है. हालांकि, सभी ऐप्लिकेशन और उनसे जुड़ा डेटा अनइंस्टॉल कर दिया जाता है. फ़ैक्ट्री डेटा रीसेट करने से पहले, अपने फ़ोन का बैक अप लें.

फ़ोन बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें

अगर आपको अब भी समस्या हो रही है, तो मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी या डिवाइस बनाने वाली कंपनी की सहायता साइट पर जाएं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8520651514928673815
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false