अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 13 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
डिवाइस की बैटरी लाइफ़ बढ़ाने और उसे ज़्यादा समय तक चार्ज रखने के लिए, आप कई कदम उठा सकते हैं.
सलाह: आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ़ इस बात से तय होगी कि आप किस डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं. अपने डिवाइस से जुड़ी मदद पाने के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी की सहायता साइट पर जाएं.
ऐसी सेटिंग चुनें जिनमें कम बैटरी खर्च होती है
- डिवाइस की स्क्रीन को जल्दी बंद होने दें.
- स्क्रीन की चमक कम करें.
- स्क्रीन की चमक को अपने-आप बदलने के लिए सेट करें.
- कीबोर्ड की आवाज़ या वाइब्रेशन बंद कर दें.
- ज़्यादा बैटरी खर्च करने वाले ऐप्लिकेशन पर रोक लगाएं.
- ज़रूरत के हिसाब से बैटरी के इस्तेमाल की सुविधा चालू करें.
- जिन खातों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है उन्हें मिटाएं.
- गहरे रंग वाली थीम चालू करें.
इन सेटिंग को बदलने का तरीका जानने के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी की सहायता साइट पर जाएं.
अपने फ़ोन की बैटरी का बेहतर तरीके से रखरखाव करना
बैटरी कम होने पर भी डिवाइस के चलने का समय बढ़ाना
बैटरी सेवर मोड को मैन्युअल तरीके से चालू करना
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- बैटरी
बैटरी सेवर पर टैप करें.
- बैटरी सेवर मोड के लिए कोई शेड्यूल चुनें या उसे अपने-आप बंद करने का विकल्प चुनें.
अहम जानकारी: बैटरी सेवर मोड चालू होने पर, गहरे रंग वाली थीम चालू हो जाती है और बैकग्राउंड में चल रही गतिविधि सीमित या बंद हो जाती है. इससे, कुछ विज़ुअल इफ़ेक्ट, कुछ सुविधाओं, इंटरनेट, और ऐप्लिकेशन को काम करने में ज़्यादा समय लग सकता है.
- लंबे समय तक नेविगेशन का इस्तेमाल न करें.
- वीडियो न देखें.
- बहुत ज़्यादा ग्राफ़िक वाले गेम न खेलें.
- फ़ोन को टेदर यानी हॉटस्पॉट की तरह इस्तेमाल न करें.
- लंबे समय तक जीपीएस का इस्तेमाल न करें.
- वीडियो या संगीत न चलाएं.
- सफ़र करते समय कॉल न करें, जैसे कि कार में.
- कैमरे का ज़्यादा इस्तेमाल न करें.
- ऐसे गेम न खेलें जिनमें स्क्रीन को बार-बार छूना पड़ता है.
- ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल ज़्यादा देर तक न करें.
- जब आपको मोबाइल नेटवर्क की ज़रूरत न हो, तब हवाई जहाज़ मोड
चालू कर दें.
- मोबाइल डेटा के बजाय वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करें.
- ब्लूटूथ बंद कर दें.
- जगह की जानकारी का ऐक्सेस बंद कर दें. जगह की जानकारी का ऐक्सेस बंद होने पर, कुछ ऐप्लिकेशन और सुविधाएं काम नहीं करेंगी.
बैटरी से जुड़ी ऐसी समस्याओं को ठीक करना जो हमेशा बनी रहती हैं
- ज़्यादातर फ़ोन पर, पावर बटन को करीब 30 सेकंड तक या फ़ोन रीस्टार्ट होने तक दबाकर रखें.
- आपको स्क्रीन पर दिए गए रीस्टार्ट करें
पर शायद टैप करना पड़े.
- अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- स्क्रीन पर सबसे नीचे, सिस्टम
सिस्टम अपडेट पर टैप करें. अगर ज़रूरत हो, तो पहले, फ़ोन के बारे में या टेबलेट के बारे में पर टैप करें.
- आपको नया अपडेट दिखेगा या जानकारी दिखेगी कि आपका सिस्टम अप-टू-डेट है. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.
- Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन
खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
- ऐप्लिकेशन और डिवाइसों को मैनेज करें पर टैप करें.
- "अपडेट उपलब्ध हैं" में जाकर, अपडेट करने के लिए सभी ऐप्लिकेशन या किसी खास ऐप्लिकेशन को चुनें.
फ़ोन बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें
अगर आपको अब भी समस्या हो रही है, तो मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी या डिवाइस बनाने वाली कंपनी की सहायता साइट पर जाएं.