डिवाइस में जगह खाली करना

ज़्यादा ऐप्लिकेशन और मीडिया डाउनलोड करने या अपने फ़ोन को बेहतर तरीके से चलाने के लिए, आप अपने फ़ोन में जगह खाली कर सकते हैं.

  • डिवाइस की मेमोरी ऐसी जगह है जहां आप संगीत और फ़ोटो जैसा डेटा रखते हैं.
  • मेमोरी वह होती है जिसकी मदद से आपके ऐप्लिकेशन और Android सिस्टम जैसे प्रोग्राम चलते हैं.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

Pixel फ़ोन की बैटरी यह जानकारी जुटाती है कि फ़ोन का इस्तेमाल किस तरह किया जा रहा है. इसके अलावा, हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन के हिसाब से Pixel की बैटरी अपने-आप ऑप्टिमाइज़ होती है. जब नया डिवाइस सेट अप किया जाता है या फ़ैक्ट्री रीसेट किया जाता है, तो बैटरी को पूरी तरह से ऑप्टिमाइज़ होने में कुछ हफ़्ते लग सकते हैं. बेहतर नतीजों के लिए, ज़रूरत के हिसाब से बैटरी का इस्तेमाल किए जाने की सुविधा और बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन को चालू रखें.

सॉफ़्टवेयर अपडेट होने के बाद, Pixel फ़ोन की बैटरी सामान्य से कुछ ज़्यादा खर्च होना आम बात है. इसकी वजह यह है कि फ़ोन, नए सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड करके उसे ऑप्टिमाइज़ कर रहा है, ताकि सभी सुविधाएं ठीक से काम कर सकें.

अगर कुछ दिनों बाद भी बैटरी के तेज़ी से खर्च होने की समस्या आती है, तो कृपया हमें बताएं. हमें आपकी मदद करके खुशी होगी.

फ़ोन में जगह खाली करें

फ़ोटो हटाना
अगर Google Photos का बैक अप ले लिया गया है, तो अपने फ़ोन या टैबलेट में सेव की गई कॉपी मिटाई जा सकती हैं. डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट होने पर, Google Photos ऐप्लिकेशन में वे कॉपी देखी जा सकती हैं जिनका बैक अप लिया जा चुका है. डिवाइस से फ़ोटो और वीडियो मिटाने का तरीका जानें.
डाउनलोड की गई फ़िल्में, संगीत, और दूसरे मीडिया मिटाना

Google Play से सामग्री मिटाने के लिए:

  1. Google Play का वह ऐप्लिकेशन खोलें जिसमें मौजूद कॉन्टेंट मिटाना है. जैसे, Play Music या Play Movies & TV.
  2. मेन्यू मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद डाउनलोड मैनेज करें पर टैप करें.
  3. डाउनलोड डाउनलोड हो गए इसके बाद हटाएं पर टैप करें.

दूसरे स्रोतों की सामग्री मिटाने के लिए, सामग्री को उस ऐप्लिकेशन से मिटाएं जिसका इस्तेमाल करके आपने उसे डाउनलोड किया था.

ऐप्लिकेशन और उनका डेटा हटाना

जवाब न देने वाले ऐप्लिकेशन बंद करना

आम तौर पर, आपको ऐप्लिकेशन बंद करने की ज़रूरत नहीं पड़ती. अगर कोई ऐप्लिकेशन काम नहीं कर रहा, तो आपके पास उसे बंद करने या ज़बरदस्ती रोकने का विकल्प होता है. काम नहीं करने वाले ऐप्लिकेशन से जुड़ी समस्या ठीक करने का तरीका जानें.

आप जिन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं करते, उन्हें अनइंस्टॉल करें

किसी ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने के बाद, ज़रूरत पड़ने पर उसे कभी भी डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आपने पहले से कोई ऐप्लिकेशन खरीदा है, तो आपको उसे दोबारा खरीदने की ज़रूरत नहीं है. ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करने का तरीका जानें.

ऐप्लिकेशन का कैश मेमोरी और डेटा मिटाना

आम तौर पर, फ़ोन के सेटिंग ऐप्लिकेशन में जाकर, किसी ऐप्लिकेशन की कैश मेमोरी और उसका डेटा मिटाया जा सकता है. यह सेटिंग, हर फ़ोन के लिए अलग-अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से मदद लें.

  • कैश मेमोरी मिटाएं: इससे, कुछ समय के लिए सेव किया गया डेटा मिट जाता है. इस वजह से, हो सकता है कि कुछ ऐप्लिकेशन अगली बार इस्तेमाल होने पर धीमे काम करें.
  • डिवाइस का स्टोरेज खाली करें: इस विकल्प का इस्तेमाल करने से, ऐप्लिकेशन का पूरा डेटा हमेशा के लिए मिट जाता है. सबसे पहले ऐप्लिकेशन में मौजूद डेटा को मिटाएं.
डिवाइस के स्टोरेज में जगह खाली करने के लिए, ऐप्लिकेशन को अपने-आप संग्रहित करने की सुविधा

आपका डिवाइस ऐसे ऐप्लिकेशन को अपने-आप संग्रहित कर सकता है जिन्हें आम तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता. इससे, नए ऐप्लिकेशन के लिए स्टोरेज में जगह खाली हो जाती है. यह सेटिंग चालू होने पर, ऐसे ऐप्लिकेशन हटा दिए जाएंगे जिन्हें आम तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता. हालांकि, ऐप्लिकेशन में मौजूद आपका निजी डेटा सुरक्षित रहेगा. ऐप्लिकेशन का आइकॉन आपके डिवाइस पर मौजूद रहेगा. हटाया गया ऐप्लिकेशन, Google Play पर उपलब्ध होने पर ही फिर से डाउनलोड किया जा सकेगा.

अगर आपको कोई ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना है, लेकिन आपके स्टोरेज में जगह नहीं है, तो आपको ऐप्लिकेशन के अपने-आप संग्रहित होने की सूचना मिल जाएगी. आपका डिवाइस, ऐप्लिकेशन को अपने-आप कैसे संग्रहित करे, यह सेट करने के लिए:

  1. Play Store ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सेटिंग इसके बाद सामान्य पर जाएं.
  3. ऐप्लिकेशन अपने-आप संग्रहित करने की सुविधा को चालू या बंद करें.
फ़ाइलें मिटाना या दूसरी जगह ले जाना

डाउनलोड की गई फ़ाइलें हटाना

डिवाइस के स्टोरेज में जगह बनाने के लिए, उन फ़ाइलों को मिटाया जा सकता है जिनकी अब ज़रूरत नहीं है.

फ़ाइलों को कंप्यूटर में कॉपी करें

यूएसबी केबल की मदद से फ़ाइलें और फ़ोल्डर किसी भी कंप्यूटर में ट्रांसफ़र किए जा सकते हैं. इसके बाद, उन्हें फ़ोन या टैबलेट से मिटाया भी जा सकता है. फ़ोन और कंप्यूटर के बीच फ़ाइलें ट्रांसफ़र करने का तरीका जानें.

देखना कि फ़ोन में कितनी मेमोरी है और उसे खाली करना

आम तौर पर, आपको ऐप्लिकेशन बंद करने की ज़रूरत नहीं पड़ती. अगर कोई ऐप्लिकेशन काम नहीं कर रहा, तो आपके पास उसे बंद करने या ज़बरदस्ती रोकने का विकल्प होता है. काम नहीं करने वाले ऐप्लिकेशन से जुड़ी समस्या ठीक करने का तरीका जानें.

सलाह: अगर आपको लगता है कि कोई ऐप्लिकेशन बहुत ज़्यादा मेमोरी का इस्तेमाल कर रहा है, तो आप उस ऐप्लिकेशन को हटा सकते हैं. ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13199789797064524185
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false