खोए हुए Android डिवाइस को ढूंढना, उसे लॉक करना या उसमें मौजूद डेटा को हमेशा के लिए मिटाना

अगर आपका Android डिवाइस या Wear OS स्मार्टवॉच खो जाती है, तो उसे ढूंढा जा सकता है. साथ ही, उसे लॉक किया जा सकता है या उसमें मौजूद डेटा को, कहीं से भी हमेशा के लिए मिटाया जा सकता है. Find My Device ऐप्लिकेशन की मदद से, किसी दोस्त के खोए हुए डिवाइस को ढूंढने, उसे लॉक करने या उसमें मौजूद डेटा को, हमेशा के लिए मिटाने में भी मदद की जा सकती है.

अगर आपने अपने डिवाइस में कोई Google खाता जोड़ा है, तो Find My Device की सुविधा अपने-आप चालू हो जाती है. डिफ़ॉल्ट रूप से आपके डिवाइस के लिए, "ऐसे इलाकों में डिवाइस ढूंढें जहां नेटवर्क का ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है" सेटिंग चालू होती है. इससे डिवाइस की एन्क्रिप्ट यानी सुरक्षित की गई हाल ही की जगह की जानकारी, Google पर सेव हो जाती है. साथ ही, इससे ऑफ़लाइन डिवाइसों को, Android डिवाइसों के क्राउडसोर्स किए गए नेटवर्क में ढूंढने में मदद मिलती है. अपने Android डिवाइस पर आइटम ढूंढने में, नेटवर्क से मदद पाने के लिए पिन, पैटर्न या पासवर्ड सेट करें. आपके डिवाइस की मौजूदा जगह की जानकारी को, डिवाइस में सबसे पहले जोड़े गए खाते से ऐक्सेस किया जा सकता है.

सलाह: अगर आपको Wear OS डिवाइस ढूंढना है, उसे लॉक करना है या उसमें मौजूद डेटा हमेशा के लिए मिटाना है, तो ज़रूरी है कि वह वाई-फ़ाई या मोबाइल डेटा से कनेक्ट हो.

खोए हुए Android डिवाइस को ढूंढने के लिए सेटिंग तय करना.

Android डिवाइस में मौजूद डेटा को हमेशा के लिए मिटाने या उसे लॉक करने के लिए, देख लें कि डिवाइस:

  • चालू हो
  • मोबाइल डेटा या वाई-फ़ाई से कनेक्ट हो
  • डिवाइस पर Google खाते से साइन इन किया गया हो
  • डिवाइस पर Find My Device की सुविधा चालू हो
  • डिवाइस, Google Play पर दिख रहा हो
अगर दो चरणों में पुष्टि की सुविधा का इस्तेमाल करना है, तो दो चरणों में पुष्टि के बैकअप पर जाएं.

खोए हुए डिवाइस को कहीं भी मौजूद रहकर ढूंढना, उसे लॉक करना या उसमें मौजूद डेटा को हमेशा के लिए मिटाना

अहम जानकारी: अगर हमेशा के लिए डेटा मिटाने के बाद आपको अपना खोया हुआ डिवाइस मिलता है, तो उसे दोबारा इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने Google खाते के पासवर्ड की ज़रूरत पड़ेगी. डिवाइस की सुरक्षा के बारे में जानें.

ज़्यादा मदद पाना

अगर आपको अपना खोया या चोरी हुआ डिवाइस नहीं मिल रहा है, तो अपने Google खाते को सुरक्षित रखने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

16254064707380518945
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false