स्क्रीन को पिन या अनपिन करना

आप किसी ऐप्लिकेशन की स्क्रीन को सामने रखने के लिए पिन कर सकते हैं. यह तब तक सामने रहेगी जब तक कि आप इसे अनपिन नहीं कर देते.

उदाहरण के लिए, अपने दोस्त को फ़ोन देने से पहले आप किसी ऐप्लिकेशन को पिन कर सकते हैं. ऐसा करने से आपका दोस्त सिर्फ़ उस ही ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर पाएगा. दूसरे ऐप्लिकेशन का फिर से इस्तेमाल करने के लिए आप स्क्रीन को अनपिन कर सकते हैं.

ज़रूरी जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

ऐप्लिकेशन पिन करने की सुविधा चालू करना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुरक्षा या सुरक्षा और जगह इसके बाद बेहतर इसके बाद ऐप्लिकेशन पिन करने की सुविधा पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन पिन करने की सुविधा चालू करें.

ऐप्लिकेशन पिन करने की सुविधा चालू होने पर, आपको स्क्रीन को अनपिन करने से पहले, पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालना होगा.

स्क्रीन पिन करना

ऐप्लिकेशन पिन करने की सुविधा चालू करने के बाद:

  1. उस स्क्रीन पर जाएं जिसे आपको पिन करना है.
  2. स्क्रीन के बीच वाले हिस्से तक स्वाइप करें और स्क्रीन को दबाकर रखें. अगर इससे खास जानकारी वाली स्क्रीन नहीं खुलती है, तो Android 8.1 और इससे पुराने वर्शन के लिए दिया गया तरीका आज़माएं:
    • तीन बटन वाला नेविगेशन: खास जानकारी खास जानकारी पर टैप करें
  3. इमेज पर सबसे ऊपर, ऐप्लिकेशन के आइकॉन पर टैप करें.
  4. पिन करें पिन करें पर टैप करें.
अगर आप Android 8.1 और इससे पुराना वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं
  1. उस स्क्रीन पर जाएं जिसे आप पिन करना चाहते हैं.
  2. खास जानकारी खास जानकारी पर टैप करें.
  3. पिन पिन करें देखने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप करें. आपको यह अपनी चुनी हुई स्क्रीन के सबसे नीचे दाईं ओर दिखाई देगा.
  4. पिन पिन करें पर टैप करें.

स्क्रीन को अनपिन करना

  1. अपने डिवाइस को इस्तेमाल करने का तरीका चुनें. अपना Android फ़ोन इस्तेमाल करने का तरीका जानना
  2. स्क्रीन अनपिन करने के लिए:
    • जेस्चर वाला नेविगेशन: नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें और स्क्रीन को दबाकर रखें.
    • दो बटन वाला नेविगेशन: पीछे जाएं वापस जाएं और होम बटन होम दबाकर रखें.
    • तीन बटन वाला नेविगेशन: पीछे जाएं वापस जाएं और खास जानकारी खास जानकारी बटन को दबाकर रखें.
  3. अगर आपसे पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालने के लिए कहा जाता है, तो वह डालें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
821054935232579065
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false