जब आपके फ़ोन पर जगह की जानकारी की सुविधा चालू होती है, तो आपको उसकी जगह के मुताबिक जानकारी मिल सकती है. जैसे, यात्रा के बारे में अनुमान, आस-पास मौजूद रेस्टोरेंट, और आस-पास के नतीजे दिखाने वाली खोज के बेहतर नतीजे.
जब कोई ऐप्लिकेशन जीपीएस की मदद से आपके फ़ोन की जगह की जानकारी का इस्तेमाल करता है, तो फ़ोन की स्क्रीन पर सबसे ऊपर जगह की जानकारीआपके फ़ोन पर मौजूद जगह की सेटिंग को समझना
अहम जानकारी: फ़ोन पर जगह की जानकारी की सुविधा बंद कर देने पर, ऐप्लिकेशन और सेवाओं को आपके फ़ोन की जगह का पता नहीं चलता. हालांकि, आपके आईपी पते के मुताबिक आपको अब भी स्थानीय नतीजे और विज्ञापन मिल सकते हैं.
Google, जगह की जानकारी के आधार पर बहुत सारी सेवाएं देता है. जैसे:
- आपके Android डिवाइस पर जगह की सटीक जानकारी (इसको Google की जगह की जानकारी वाली सेवा भी कहते हैं)
अपने फ़ोन पर जगह की ज़्यादा सटीक जानकारी पाने के लिए, जगह की सटीक जानकारी चालू करने का तरीका जानें. - आपके 'Google खाते' की जगह की जानकारी का इतिहास
जिन जगहों पर आप अपना फ़ोन लेकर गए हैं उन्हें देखने और प्रबंधित करने के लिए, जगह के इतिहास की जानकारी चालू करने का तरीका जानें . - Google Maps से जगह की जानकारी शेयर करना
दूसरों के साथ अपने फ़ोन की जगह की जानकारी शेयर करने के लिए, Google Maps से अपनी जगह की रीयल-टाइम जानकारी शेयर करने का तरीका जानें. - Search में जगह की जानकारी
Google पर खोजते समय ज़्यादा मददगार नतीजे पाने के लिए, वेबसाइट और ऐप्लिकेशन के लिए जगह की जानकारी की अनुमतियों को प्रबंधित करने के बारे में जानें.
सलाह: हर ऐप्लिकेशन की अलग सेटिंग होती है. ऐप्लिकेशन के जगह की जानकारी की सेटिंग को प्रबंधित करने का तरीका जानें.
अपने फ़ोन पर जगह की जानकारी की सुविधा चालू या बंद करना
- स्क्रीन के सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
- जगह की जानकारी
को दबाकर रखें. अगर आपको जगह की जानकारी
न दिखे, तो:
- बदलाव करें
या सेटिंग
पर टैप करें.
- जगह की जानकारी
को अपनी 'फटाफट सेटिंग' में खींचें और छोड़ दें.
- बदलाव करें
सलाह: अगर इन तरीकों से मदद नहीं मिलती है, तो अपने डिवाइस को बनाने वाली कंपनी से मदद लें.
- आपके फ़ोन की जगह की जानकारी के हिसाब से, ऐप्लिकेशन आपको स्थानीय जानकारी या सेवाएं दे सकते हैं. ऐप्लिकेशन की जगह की जानकारी की सेटिंग बदलने का तरीका जानें..
- 'Google पर जगह की सटीक जानकारी' की सेटिंग चालू होने पर, Google की जगह की जानकारी वाली सेवा, जगह के हिसाब से जुड़ी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए, डेटा इकट्ठा कर सकती है. 'Google की जगह की जानकारी वाली सेवा' के बारे में जानना.
- आपको अपने फ़ोन की जगह की जानकारी के हिसाब से, ऐप्लिकेशन में खोज के नतीजे और विज्ञापन दिख सकते हैं.
- अगर आपका फ़ोन खो जाता है, तो आप देख सकते हैं कि वह कहां है. Find My Device के बारे में जानें.
- आप दूसरों के साथ अपने फ़ोन की जगह की जानकारी शेयर कर सकते हैं. Google Maps से जगह की जानकारी शेयर करने और आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी भेजना के बारे में जानें.
- अगर आपके फ़ोन पर 'जगह की जानकारी का इतिहास' चालू है, तो आप जिन जगहों पर फ़ोन लेकर जाएंगे उन जगहों की जानकारी सेव हो जाएगी. आप बाद में उन जगहों की जानकारी देख सकते हैं और उसे मैनेज कर सकते हैं. 'जगह की जानकारी का इतिहास' के बारे में जानें.
- आपके फ़ोन की जगह की जानकारी किसी भी ऐप्लिकेशन के साथ शेयर नहीं की गई है. हो सकता है कि जगह की जानकारी का इस्तेमाल करने वाली सुविधाएं ठीक से काम न करें.
- 'Google की जगह की जानकारी वाली सेवा' जगह पर आधारित सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए डेटा इकट्ठा नहीं करेगी.
- आपको अपने आईपी पते के मुताबिक खोज के नतीजे और विज्ञापन मिल सकते हैं.
- अगर आपका फ़ोन खो जाता है, तो आप नहीं देख सकते हैं कि वह कहां है. Find My Device के बारे में जानें.
- आप Google Maps की मदद से किसी के भी साथ अपने फ़ोन की जगह की जानकारी शेयर नहीं कर सकते. आप अपने डिवाइस से अब भी उन लोगों को जगह की जानकारी भेज सकते हैं जो मुसीबत के समय में आपकी मदद सबसे पहले कर सकें. Google Maps से जगह की जानकारी शेयर करने और आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी भेजना के बारे में जानें.
- 'जगह की जानकारी का इतिहास' चालू होने पर भी, जिन जगहों पर आप अपना फ़ोन लेकर जाएंगे उन जगहों की जानकारी सेव नहीं होगी. जगह की जानकारी के इतिहास के बारे में जानें.
जगह की ज़्यादा सटीक जानकारी पाने में अपने फ़ोन की मदद करना ('Google की जगह की जानकारी वाली सेवा' को 'Google पर जगह की सटीक जानकारी' भी कहते हैं)
अपने फ़ोन में जगह की सटीक जानकारी को चालू या बंद करना
- स्क्रीन के सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
- जगह की जानकारी
को दबाकर रखें.
- अगर आपको जगह की जानकारी
नहीं मिल रही है, तो बदलाव करें
या सेटिंग
पर टैप करें. इसके बाद, जगह की जानकारी
को फटाफट सेटिंग में खींचें और छोड़ें.
- अगर आपको जगह की जानकारी
- बेहतर
Google पर जगह की सटीक जानकारीपर टैप करें.
- जगह की जानकारी को बेहतर बनाएं सुविधा को चालू या बंद करें.
जब 'Google पर जगह की सटीक जानकारी' देने वाली सेवा चालू होती है, तो आपका फ़ोन सबसे सटीक जगह पाने के लिए इन स्रोतों का इस्तेमाल करता है:
- जीपीएस
- वाई-फ़ाई
- मोबाइल नेटवर्क
- सेंसर
जब 'Google पर जगह की सटीक जानकारी' देने वाली सेवा बंद होती है, तब आपका फ़ोन जगह की जानकारी ढूंढने के लिए सिर्फ़ जीपीएस का इस्तेमाल करता है. जीपीएस से जगह की जानकारी मिलने में समय लग सकता है और हो सकता है कि यह दूसरे स्रोतों के मुकाबले कम सटीक जानकारी दे.
अपने फ़ोन को आस-पास के नेटवर्क या डिवाइस स्कैन करने देना
ऐप्लिकेशन को जगह की सही जानकारी मिल सके, इसके लिए आप अपने फ़ोन को आस-पास के वाई-फ़ाई ऐक्सेस पॉइंट या ब्लूटूथ डिवाइस को स्कैन करने दे सकते हैं.
- स्क्रीन के सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
- जगह की जानकारी
को दबाकर रखें.
- वाई-फ़ाई स्कैन करने और ब्लूटूथ स्कैन करने की सुविधा को चालू या बंद करें.
- वाई-फ़ाई स्कैन करने और ब्लूटूथ स्कैन करने की सुविधा को चालू या बंद करें.
आपातकालीन स्थिति में अपनी जगह की जानकारी भेजना
मुसीबत के समय आपकी मदद के लिए लोग आप तक जल्दी पहुंच पाएं, इसके लिए आपातकालीन नंबर डायल करें. उदाहरण के लिए, अमेरिका में 911 या यूरोप में 112 डायल करें .
अगर मुसीबत के समय जगह बताने वाली Android की सेवा (ईएलएस) आपके देश में और आपके मोबाइल नेटवर्क पर काम कर रही है और आपने इसे बंद नहीं किया है, तो इसके ज़रिए आपका फ़ोन अपने-आप अपनी जगह की जानकारी भेज देगा. अगर ईएलएस बंद है, तब भी मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी किसी आपातकालीन कॉल या मैसेज के दौरान आपके डिवाइस की जगह की जानकारी भेज सकती है.
मुसीबत के समय जगह बताने वाली सेवा चालू या बंद करना
आप, मुसीबत के समय जगह बताने वाली सेवाओं को कभी भी चालू या बंद कर सकते हैं.
- स्क्रीन के सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
- जगह की जानकारी
को दबाकर रखें.
- अगर आपको जगह की जानकारी
नहीं मिल रही है, तो बदलाव करें
या सेटिंग
पर टैप करें. इसके बाद, जगह की जानकारी
को फटाफट सेटिंग में खींचें और छोड़ें.
- अगर आपको जगह की जानकारी
- बेहतर
मुसीबत के समय जगह बताने वाली सेवा पर टैप करें.
- मुसीबत के समय जगह बताने वाली सेवा को चालू या बंद करें.
मुसीबत के समय जगह बताने वाली सेवा के काम करने का तरीका
आपका फ़ोन ईएलएस का इस्तेमाल सिर्फ़ तब करता है, जब आप किसी आपातकालीन नंबर पर कॉल करते हैं या मैसेज भेजते हैं.
आपातकालीन कॉल के दौरान, आपके डिवाइस की जगह की सटीक जानकारी पाने के लिए ईएलएस 'Google की जगह की जानकारी वाली सेवा' और दूसरी जानकारी का इस्तेमाल कर सकती है.
आपकी जगह की जानकारी हासिल करने में आपातकालीन सेवाओं की मदद करने के लिए, आपका फ़ोन उन इमरजेंसी पार्टनर को जगह की जानकारी भेज देता है जो मुसीबत के समय में आपकी मदद कर सकते हैं. इमरजेंसी पार्टनर को आपकी जगह की जानकारी सीधे आपके फ़ोन से भेजी जाती है, Google से नहीं.
अगर ईएलएस चालू है, तो आपातकालीन कॉल या मैसेज करने के बाद आपका फ़ोन Google को इस्तेमाल और आंकड़ों का डेटा भेज देता है. इसका मकसद यह जानना होता है कि ईएलएस ठीक तरह से काम कर रहा है या नहीं. इस जानकारी से आपकी पहचान नहीं होती और न ही Google इसका इस्तेमाल आपकी पहचान करने के लिए करता है.
अगर आप Android का पुराना वर्शन इस्तेमाल करते हैं
जगह की सेटिंग चुनना (Android 9.0)
जगह की सेटिंग बदलने के लिए:
- अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सुरक्षा और जगह की जानकारी
जगह की जानकारी पर टैप करें.
- अगर आपके पास वर्क प्रोफ़ाइल है, तो बेहतर पर टैप करें.
इसके बाद, एक विकल्प चुनें:
- अपने फ़ोन में जगह की जानकारी की सुविधा चालू या बंद करें: जगह की जानकारी पर टैप करें.
- आस-पास के नेटवर्क के लिए स्कैन करें: बेहतर
स्कैन कर रहा हैपर टैप करें. वाई-फ़ाई स्कैन करने या ब्लूटूथ स्कैन करने की सुविधा चालू या बंद करें.
- मुसीबत के समय जगह बताने वाली सेवा चालू या बंद करें: बेहतर
Google की मुसीबत के समय जगह बताने वाली सेवा पर टैप करें. मुसीबत के समय जगह बताने वाली सेवा चालू या बंद करें.
जगह की सटीक जानकारी, उसे पाने में लगने वाले समय, और बैटरी के इस्तेमाल के आधार पर आप जगह की जानकारी देने वाला मोड चुन सकते हैं.
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सुरक्षा और जगह की जानकारी
जगह की जानकारी पर टैप करें. अगर आपको "सुरक्षा और जगह की जानकारी" का विकल्प नहीं दिख रहा, तो जगह की जानकारी पर टैप करें.
- मोड पर टैप करें. फिर चुनें:
- बहुत ज़्यादा सही: यह मोड जगह की सबसे सटीक जानकारी पाने के लिए जीपीएस, वाई-फ़ाई, मोबाइल नेटवर्क, और सेंसर का इस्तेमाल करता है. फ़ोन की जगह के बारे में ज़्यादा सटीक और ज़्यादा तेज़ी से अंदाज़ा लगाने में मदद करने के लिए Google की जगह की जानकारी वाली सेवा का इस्तेमाल होता है.
- बैटरी की बचत: ऐसे स्रोतों का इस्तेमाल होता है जो कम बैटरी का इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि वाई-फ़ाई और मोबाइल नेटवर्क. फ़ोन की जगह के बारे में ज़्यादा सटीक और ज़्यादा तेज़ी से अंदाज़ा लगाने में मदद करने के लिए Google की जगह की जानकारी वाली सेवा का इस्तेमाल होता है.
- सिर्फ़ डिवाइस: यह मोड सिर्फ़ जीपीएस का ही इस्तेमाल करता है. जगह की जानकारी देने के लिए Google की जगह की जानकारी देने वाली सेवा का इस्तेमाल नहीं होता. यह आपके फ़ोन की जगह की जानकारी का अंदाज़ा लगाने में ज़्यादा समय ले सकता है और बैटरी का भी ज़्यादा इस्तेमाल कर सकता है.
आप नियंत्रित कर सकते हैं कि आपका फ़ोन किस जगह की जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है.
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- "निजी" में, जगह की जानकारी का ऐक्सेस पर टैप करें.
- स्क्रीन के सबसे ऊपर, मेरी जगह की जानकारी को ऐक्सेस करें को चालू या बंद करें.
- जब जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की सुविधा चालू हो, तो इनमें से कोई एक या दोनों चुनें:
- जीपीएस उपग्रह: किसी कार के जीपीएस डिवाइस की तरह, आपके डिवाइस को उपग्रह सिग्नल की मदद से इसकी जगह का अंदाज़ा लगाने देता है.
- वाई-फ़ाई और मोबाइल नेटवर्क की जगह: जीपीएस से या उसके बिना आपकी जगह का ज़्यादा तेज़ी से अंदाज़ा लगाने में मदद करने के लिए, आपके फ़ोन को Google की जगह की जानकारी वाली सेवा का इस्तेमाल करने देता है.
- जब जगह की जानकारी का ऐक्सेस बंद होता है:
आपका फ़ोन आपकी सटीक जगह को नहीं ढूंढ सकता या उसे किसी भी ऐप्लिकेशन से शेयर नहीं कर सकता.
- जब जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की सुविधा चालू हो, तो इनमें से कोई एक या दोनों चुनें:
सलाह: अगर आपके पास कोई टैबलेट है जो एक से ज़्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हर व्यक्ति की जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की सेटिंग अलग-अलग हो सकती है.