अहम जानकारी:
- इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 12 और उसके बाद वाले वर्शन के लिए ही हैं. अपना Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
- इनमें से कुछ चरणों में, आपको स्क्रीन छूनी होगी.
- यह तरीका Fitbit Ace LTE पर भी काम करता है.
- अगर आपके पास ऐसा टैबलेट या डिवाइस है जिसे एक से ज़्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं, तो हर व्यक्ति के लिए जगह की जानकारी के ऐक्सेस की सेटिंग अलग-अलग हो सकती हैं.
अपने डिवाइस पर मौजूद जगह की जानकारी की सेटिंग को समझना
अहम जानकारी: डिवाइस के लिए जगह की जानकारी की सेटिंग बंद होने पर, ऐप्लिकेशन और सेवाओं को आपकी जगह की जानकारी नहीं मिलती. हालांकि, आपके डिवाइस के आईपी पते के मुताबिक, आपको अब भी स्थानीय नतीजे और विज्ञापन मिल सकते हैं.
Google जगह की जानकारी के हिसाब से कई सेवाएं देता है. इनमें ये सेवाएं शामिल हैं:
- आपके डिवाइस पर जगह की सटीक जानकारी (इसे 'Google लोकेशन सर्विस' भी कहते हैं) देने वाली सेवा: अपने डिवाइस पर जगह की ज़्यादा सटीक जानकारी पाने के लिए, जगह की सटीक जानकारी देने वाली सेटिंग को मैनेज करने का तरीका जानें.
- आपके Android डिवाइस पर, मुसीबत के समय जगह की जानकारी देने वाली सेवा: मुसीबत के समय जगह की जानकारी देने वाली Android की सेवा को मैनेज करने का तरीका जानें.
- आपके Android डिवाइस पर, भूकंप की चेतावनी पाने की सुविधा: अपने फ़ोन पर, आस-पास आए भूकंप के अपडेट पाने के लिए भूकंप की चेतावनी देने वाली सेवा को मैनेज करने का तरीका जानें.
- आपके Android डिवाइस पर, टाइम ज़ोन के लिए जगह की जानकारी का इस्तेमाल करने की सुविधा: आपको जगह की जानकारी के हिसाब से टाइम ज़ोन के अपडेट मिल सकें, इसलिए टाइम ज़ोन के लिए जगह की जानकारी की सुविधा को मैनेज करने का तरीका जानें.
- Google खाते के लिए टाइमलाइन की सुविधा: टाइमलाइन Google खाते की ऐसी सेटिंग है जो आपके लिए एक निजी मैप बनाती है. इस मैप से आपको यह याद रखने में मदद मिलती है कि आपने किन जगहों की यात्राएं की हैं, कौनसी यात्राएं की हैं, और कौनसे रास्ते इस्तेमाल किए हैं टाइमलाइन की सुविधा को चालू करने का तरीका जानें.
- Google Maps के लिए, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा: दूसरों के साथ अपने फ़ोन की जगह की जानकारी शेयर करने के लिए, Google Maps के ज़रिए अपनी जगह की रीयल-टाइम जानकारी शेयर करने का तरीका जानें.
- Search में जगह की जानकारी: Google पर खोजते समय ज़्यादा मददगार नतीजे पाने के लिए, वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन के लिए जगह की जानकारी की अनुमतियों को मैनेज करने का तरीका जानें.
- वाई-फ़ाई और ब्लूटूथ स्कैनिंग: ऐप्लिकेशन बेहतर तरीके से आपके डिवाइस की जगह की जानकारी इस्तेमाल कर पाएं, इसके लिए नेटवर्क या ब्लूटूथ डिवाइसों के लिए स्कैन करने का तरीका जानें.
- आस-पास मौजूद डिवाइसों से कनेक्ट करने की अनुमति: आस-पास मौजूद डिवाइसों से कनेक्ट करने के लिए, आस-पास मौजूद डिवाइसों से कनेक्ट करने की अनुमति चालू करने का तरीका जानें.
- सैटलाइट एसओएस: मोबाइल नेटवर्क या वाई-फ़ाई कवरेज नहीं होने पर, Pixel फ़़ोन से इस सुविधा का इस्तेमाल करके आपातकालीन सेवा देने वाली किसी कंपनी या डिपार्टमेंट से संपर्क किया जा सकता है. सैटलाइट एसओएस की मदद से, आपातकालीन स्थिति में मदद पाने का तरीका जानें.
अहम जानकारी: हर ऐप्लिकेशन के लिए अनुमति की सेटिंग अलग होती हैं.
अपने डिवाइस के लिए जगह की जानकारी की सेटिंग चालू या बंद करना
- सेटिंग
खोलें.
- जगह की जानकारी
पर टैप करें.
- जगह की जानकारी इस्तेमाल करें की सुविधा चालू या बंद करें.
अहम जानकारी: क्विक सेटिंग मेन्यू में, जगह की जानकारी टॉगल जोड़ने के लिए:
- स्क्रीन के सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
- बदलाव करें
पर टैप करें.
- जगह की जानकारी
को क्विक सेटिंग में खींचें और छोड़ें.
जगह की ज़्यादा सटीक जानकारी पाने में अपने डिवाइस की मदद करना (जगह की सटीक जानकारी को 'Google लोकेशन सर्विस' भी कहा जाता है)
डिवाइस की जगह की जानकारी को बेहतर बनाने के लिए, Google Play services वाले Android डिवाइसों में जगह की सटीक जानकारी देने वाली सेवा मौजूद होती है. यह सेवा, वायरलेस सिग्नल की जानकारी का इस्तेमाल करती है, जैसे कि वाई-फ़ाई के ऐक्सेस पॉइंट, मोबाइल नेटवर्क टावर, और जीपीएस. यह सेवा, डिवाइस के सेंसर डेटा का भी इस्तेमाल करती है, जैसे कि एक्सलरोमीटर और जाइरोस्कोप. इससे आपके डिवाइस को ज़्यादा तेज़ी से और सटीक तरीके से डिवाइस की जगह की जानकारी का अनुमान लगाने में मदद मिलती है. यह सेवा उन जगहों के लिए मददगार साबित होती है जहां जीपीएस की सुविधा उपलब्ध नहीं है या ठीक से काम नहीं करती है, जैसे कि इमारत के अंदर या बड़ी इमारतों के आस-पास. Google Play services के बारे में ज़्यादा जानें.
जगह की सटीक जानकारी की सेटिंग चालू होने पर, Google समय-समय पर सेंसर और आपके आस-पास मौजूद वायरलेस सिग्नल के बारे में जानकारी इकट्ठा करता है. इससे वायरलेस सिग्नल वाली जगहों की जानकारी को क्राउडसोर्स करने में मदद मिलती है. इसके लिए, Google कुछ समय के लिए इस्तेमाल होने वाले ऐसे आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल करता है जो बिना किसी तय नियम के असाइन किए जाते हैं और समय-समय पर बदलते रहते हैं. ये आइडेंटिफ़ायर किसी व्यक्ति या खाते से जुड़े नहीं होते हैं. ये आइडेंटिफ़ायर नियमित रूप से अपने-आप बदलते रहते हैं. इन आइडेंटिफ़ायर की मदद से, इकट्ठा किए गए डेटा से आपकी पहचान नहीं की जा सकती. जगह की सटीक जानकारी देने वाली सेवा से मिले डेटा को प्रोसेस किए जाने के बारे में ज़्यादा जानें.
अहम जानकारी: जगह की सटीक जानकारी देने वाली सेवा, Fitbit Ace LTE पर भी उपलब्ध है.
अपने डिवाइस में जगह की सटीक जानकारी को चालू या बंद करना
Android 12 और उसके बाद के वर्शन और Fitbit Ace LTE के लिए
- सेटिंग
खोलें.
- जगह की जानकारी
जगह की जानकारी
जगह की सटीक जानकारी पर टैप करें.
- जगह की जानकारी को ज़्यादा सटीक बनाएं को चालू या बंद करें.
Android 11 और उससे पहले वाले वर्शन के लिए
- सेटिंग
खोलें.
- जगह की जानकारी
बेहतर सेटिंग
जगह की सटीक जानकारी पर टैप करें.
- जगह की जानकारी को ज़्यादा सटीक बनाएं को चालू या बंद करें.
अहम जानकारी: Android 12 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करने वाले डिवाइसों में, आपके पास हर ऐप्लिकेशन के लिए जगह की सटीक जानकारी की अनुमति को अलग-अलग मैनेज करने का विकल्प होता है. यह जगह की सटीक जानकारी की उस सेटिंग से अलग है जिससे आपके डिवाइस को जगह की बिलकुल सटीक जानकारी पाने के लिए, ज़्यादा सोर्स इस्तेमाल करने की अनुमति मिलती है. अगर किसी ऐप्लिकेशन को अपने डिवाइस की सटीक जानकारी का ऐक्सेस नहीं देना है, तो आपके पास डिवाइस की जगह की अनुमानित जानकारी से जुड़ी अनुमति देने का विकल्प है. हालांकि, ऐसा जगह की सटीक जानकारी की सेटिंग चालू होने पर ही किया जा सकता है. अगर जगह की सटीक जानकारी की सेटिंग बंद है, तो हो सकता है कि ऐप्लिकेशन को आपके डिवाइस की जगह की सटीक जानकारी न मिले. यह चुनने का तरीका जानें कि कौनसे ऐप्लिकेशन आपके Android डिवाइस की जगह की जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वाई-फ़ाई और ब्लूटूथ स्कैनिंग की सुविधा सेट अप करना
आपके पास अपने डिवाइस को आस-पास मौजूद वाई-फ़ाई के ऐक्सेस पॉइंट या ब्लूटूथ डिवाइसों को ढूंढने के लिए स्कैन करने की अनुमति देने का विकल्प होता है. इससे ऐप्लिकेशन जगह की जानकारी का बेहतर तरीके से अंदाज़ा लगा सकते हैं.
Android 12 और उसके बाद के वर्शन के लिए
- सेटिंग
खोलें.
- जगह की जानकारी
जगह की जानकारी पर टैप करें.
- वाई-फ़ाई स्कैनिंग या ब्लूटूथ डिवाइस का पता लगाने की सुविधा को चालू या बंद करें.
Android 11 और उससे पहले वाले वर्शन के लिए
- सेटिंग
खोलें.
- जगह की जानकारी
वाई-फ़ाई स्कैनिंग या ब्लूटूथ डिवाइस का पता लगाने की सुविधा पर टैप करें.
- वाई-फ़ाई स्कैनिंग या ब्लूटूथ डिवाइस का पता लगाने की सुविधा को चालू या बंद करें.