अलार्म सेट करना, रद्द करना या स्नूज़ करना (अलार्म को थोड़ी देर के लिए बंद करना)

आप घड़ी ऐप्लिकेशन में अलार्म सेट कर सकते हैं और बदल सकते हैं.

अलार्म सेट करना

अलार्म का समय सेट करना
  1. फ़ोन पर Clock ऐप्लिकेशन घड़ी खोलें.
  2. अलार्म पर टैप करें.
  3. कोई अलार्म चुनें.
    • नया अलार्म जोड़ने के लिए, जोड़ें जोड़ें पर टैप करें.
    • किसी मौजूदा अलार्म के समय को बदलने के लिए, उसके मौजूदा समय पर टैप करें.
  4. अलार्म का समय सेट करें.
    1. एनालॉग घड़ी पर: घंटे की सुई को अपने हिसाब से सेट करने के लिए स्लाइड करें. इसके बाद, मिनट की सुई को अपने हिसाब से सेट करने के लिए स्लाइड करें.
    2. डिजिटल घड़ी पर: अपने हिसाब से घंटा और मिनट डालें.
    3. अगर घड़ी का समय 12 घंटे के फ़ॉर्मैट में सेट है: तो AM या PM पर टैप करें.
  5. ठीक है पर टैप करें.
अलार्म को चालू या बंद करना
  1. फ़ोन पर Clock ऐप्लिकेशन घड़ी खोलें.
  2. अलार्म पर टैप करें.
  3. आपको जिस अलार्म में बदलाव करना है उसके साथ मौजूद, चालू/बंद वाले स्विच पर टैप करें.

सलाह: अगर अलार्म को शेड्यूल किए गए समय पर दोहराने के लिए सेट किया गया है, तो इससे सभी दोहराए जाने वाले अलार्म चालू या बंद हो जाएंगे.

फ़ोन पर किसी अलार्म में बदलाव करना

अलार्म रद्द करना या मिटाना
  1. फ़ोन पर Clock ऐप्लिकेशन घड़ी खोलें.
  2. अलार्म पर टैप करें.
  3. आपको जिस अलार्म में बदलाव करना है उसके साथ मौजूद, डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर का निशान पर टैप करें.
    • रद्द करें: स्विच को चालू या बंद करें.
    • मिटाएं: अलार्म को हमेशा के लिए मिटाने के लिए, मिटाएं पर टैप करें.
अलार्म की आवाज़ या गाना बदलना

आवाज़ का इस्तेमाल करना

  1. फ़ोन पर Clock ऐप्लिकेशन घड़ी खोलें.
  2. अलार्म पर टैप करें.
  3. आपको जिस अलार्म में बदलाव करना है उसके साथ मौजूद, डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर का निशान पर टैप करें.
  4. मौजूदा आवाज़ के नाम पर टैप करें.
  5. किसी आवाज़ को चुनना:
    • सूची में से किसी साउंड को चुनने के लिए: उस साउंड पर टैप करें.
    • अलार्म के लिए, अपनी डाउनलोड की गई साउंड फ़ाइल का इस्तेमाल करने के लिए: अगर आपके फ़ोन पर कोई साउंड फ़ाइल डाउनलोड है, तो नया जोड़ें इसके बाद अपनी साउंड फ़ाइल, पर टैप करें. जानें कि आपकी फ़ाइलें कहां मिलेंगी.

YouTube Music, Pandora या Spotify के गानों का इस्तेमाल करना

  1. अगर आपने अब तक YouTube Music, Pandora या Spotify ऐप्लिकेशन डाउनलोड नहीं किए हैं, तो अभी डाउनलोड करें. ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का तरीका जानें.
  2. ऐप्लिकेशन खोलें और अपने खाते में साइन इन करें. ऐप्लिकेशन खोलने का तरीका जानें.
  3. फ़ोन पर Clock ऐप्लिकेशन घड़ी खोलें.
  4. अलार्म पर टैप करें.
  5. आपको जिस अलार्म में बदलाव करना है उसके साथ मौजूद, डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर का निशान पर टैप करें.
  6. मौजूदा आवाज़ के नाम पर टैप करें.
  7. "आवाज़" के आगे मौजूद, YouTube Music, Pandora या Spotify पर टैप करें.
  8. अलार्म में आवाज़ के तौर पर, जिस गाने का इस्तेमाल करना है उसे ढूंढें और फिर उस पर टैप करें.
    • YouTube: गाना या एल्बम चुनने के लिए, प्रीमियम खाते का इस्तेमाल करें. बिना किसी शुल्क वाले खातों पर घड़ी ऐप्लिकेशन काम नहीं करता है.
    • Pandora (सिर्फ़ अमेरिका में): कोई गाना चुनने के लिए, प्रीमियम खाते का इस्तेमाल करें. Plus और बिना किसी शुल्क वाले खातों से गानों के स्टेशन चुने जा सकते हैं. बिना किसी शुल्क वाले खातों पर विज्ञापन सुनाई दे सकते हैं.
    • Spotify: गाना चुनने के लिए, प्रीमियम खाते का इस्तेमाल करें. बिना किसी शुल्क वाले खातों से भी प्लेलिस्ट चुनी जा सकती हैं. हो सकता है कि इन पर विज्ञापन सुनाई दे.
अलार्म का नाम, दोहराव या वाइब्रेशन बदलना
  1. फ़ोन पर Clock ऐप्लिकेशन घड़ी खोलें.
  2. अलार्म पर टैप करें.
  3. आपको जिस अलार्म में बदलाव करना है उसके साथ मौजूद, डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर का निशान पर टैप करें.
    • नाम: अलार्म को कोई नाम देने के लिए, लेबल जोड़ें पर टैप करें.
    • दोहराव: अगर आपको अन्य दिनों के लिए भी यह अलार्म सेट करना है, तो हफ़्ते के उन दिनों पर टैप करें.
चुनें कि अलार्म बंद करने पर Google Assistant क्या करती है
  1. पक्का करें कि आपके पास नीचे बताए गए ऐप्लिकेशन हों:
  2. अपने फ़ोन पर घड़ी ऐप्लिकेशन खोलें घड़ी.
  3. सबसे नीचे, अलार्म पर टैप करें.
  4. आप जिस अलार्म में बदलाव करना चाहते हैं उसके साथ मौजूद, डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर का निशान पर टैप करें.
  5. Google Assistant के रूटीन के आगे, जोड़ें जोड़ें पर टैप करें.
  6. उन कार्रवाइयों को चुनें जो Assistant से करवानी हैं.
    • बदलाव करने के लिए: Google Assistant का रूटीन पर टैप करें.

Assistant का कोई रूटीन बंद करने के लिए: "Google Assistant का रूटीन" के आगे, हटाएं निकालें पर टैप करें.

अलार्म को स्नूज़ करना (थोड़ी देर के लिए बंद करें) या पूरी तरह बंद करना

  • स्नूज़ (अलार्म थोड़ी देर के लिए बंद करना) के लिए: अलार्म 10 मिनट बाद बजे, इसके लिए स्नूज़ (अलार्म थोड़ी देर के लिए बंद करना) पर टैप करें.
  • बंद करने के लिए: किसी अलार्म को बंद करने के लिए, बंद करें पर टैप करें.

अहम जानकारी: अलार्म को स्नूज़ (अलार्म थोड़ी देर के लिए बंद करना) करने का समय बदला जा सकता है. साथ ही, अलार्म को स्नूज़ या खारिज करने के लिए, फ़ोन की आवाज़ कम या ज़्यादा करने वाले बटन को सेट किया जा सकता है. अपने Clock ऐप्लिकेशन की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

फ़ोन और स्मार्टवॉच, दोनों के साथ काम करने के लिए अलार्म को सिंक करना

एक ही समय पर Pixel फ़ोन और स्मार्टवॉच, दोनों पर अलार्म बजने का विकल्प सेट किया जा सकता है.

सेटअप करने के दौरान सिंक करना

  1. अपनी स्मार्टवॉच सेट अप करें. Google Pixel Watch सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
  2. सेटअप पूरा होने पर, "फ़ोन और स्मार्टवॉच के अलार्म सिंक करें" मैसेज दिखता है.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर, अलार्म सिंक करें पर टैप करें.

सेटिंग में जाकर, सिंक करना

  1. अपने डिवाइस पर Clock ऐप्लिकेशन घड़ी खोलें.
  2. सेटिंग इसके बाद अलार्म पर टैप करें.
  3. अलार्म सिंक करें चालू करें.
    • "क्या आपको अलार्म सिंक करने हैं?" मैसेज के साथ, सिंक करने के लिए उपलब्ध स्मार्टवॉच के नाम नीचे दिखते हैं.
  4. ऐसी स्मार्टवॉच चुनें जिससे आपको अपना डिवाइस जोड़ना है.

अलार्म बजने का विकल्प सेट करना

आपके पास अलार्म को सेट करने के दो विकल्प होते हैं. पहले विकल्प में फ़ोन और स्मार्टवॉच, दोनों पर अलार्म बजने का विकल्प होता है, जबकि दूसरे विकल्प में अडैप्टिव रिंगिंग का विकल्प होता है. अडैप्टिव रिंगिंग का विकल्प चुनने पर, अलार्म सबसे पहले उस डिवाइस पर बजेगा जिसका फ़िलहाल इस्तेमाल किया जा रहा होगा. उदाहरण के लिए:

  • अगर किसी व्यक्ति ने स्मार्टवॉच पहनी है, लेकिन फ़िलहाल वह फ़ोन का इस्तेमाल कर रहा है, तो अलार्म फ़ोन पर बजेगा. दोनों डिवाइस पर, आपको अलार्म बंद करने या स्नूज़ करने का विकल्प मिलेगा.
  • अगर किसी व्यक्ति ने स्मार्टवॉच पहनी है, लेकिन फ़िलहाल वह फ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है, तो अलार्म स्मार्टवॉच पर बजेगा. अलार्म बंद न करने पर, यह आपके फ़ोन और स्मार्टवॉच, दोनों पर बजेगा.
  • अगर आपने स्मार्टवॉच नहीं पहनी है, तो फ़ोन पर अलार्म बजेगा.
  • डिवाइस कनेक्ट न होने पर, अलार्म आपके फ़ोन और स्मार्टवॉच, दोनों पर बजेगा.
  1. अपने फ़ोन पर Clock ऐप्लिकेशन घड़ी खोलें.
  2. सेटिंग इसके बाद अलार्म बजने की सुविधा चालू है इसके बाद अडैप्टिव रिंगिंग या स्मार्टवॉच और फ़ोन पर टैप करें.

Clock ऐप्लिकेशन में मौसम के अपडेट दिखाना

जगह की जानकारी की अनुमतियां देना
आप जिस शहर में हैं वहां के मौसम की जानकारी दिखाने के लिए, आपके डिवाइस को आपकी जगह की जानकारी का ऐक्सेस चाहिए.

पहली बार Clock ऐप्लिकेशन खोलने पर:

  1. Clock पर टैप करें.
  2. “स्थानीय मौसम की जानकारी जोड़ें” सूचना दिखेगी.
  3. स्थानीय मौसम की जानकारी जोड़ें इसके बाद जारी रखें पर टैप करें.
  4. “मौसम को इस डिवाइस की अनुमानित जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति दें?” सूचना के नीचे हमेशा के लिए अनुमति दें पर टैप करें.

Settings में किसी भी समय:

  1. फ़ोन पर Clock ऐप्लिकेशन घड़ी खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग इसके बाद समय के साथ मौसम की जानकारी इसके बाद मौसम की जानकारी हमेशा समय के साथ दिखने की अनुमति दें पर टैप करें.
अलार्म में, अपने आस-पास के मौसम की जानकारी पाने की सुविधा जोड़ना
अलार्म बंद होने के बाद, मौसम की जानकारी देखी जा सकती है.
  1. फ़ोन पर Clock ऐप्लिकेशन घड़ी खोलें.
  2. अलार्म जोड़ने के लिए सबसे नीचे, जोड़ें plus पर टैप करें.
  3. मौसम की जानकारी चुनें.
    • अलार्म बंद करने पर, आपको मौसम की जानकारी दिखेगी.

ध्यान दें: पक्का करें कि Clock ऐप्लिकेशन के पास आपकी जगह की जानकारी का ऐक्सेस हो.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7089583143445801909
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false