अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को ढूंढने के लिए, Find Hub ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके:
- अन्य लोगों के साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर की जा सकती है
- मैप पर अन्य लोगों की जगह की जानकारी देखी जा सकती है
- शेयर की गई जानकारी के लिए कुछ अलग कार्रवाइयां की जा सकती हैं
Find Hub ऐप्लिकेशन सेट अप करना
अपने डिवाइस पर Find Hub ऐप्लिकेशन सेट अप करने के लिए:
- Find Hub ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
- अपने मैप पर नीला बिंदु दिखाने और आपके दोस्त आपसे कितनी दूरी पर हैं, यह जानने के लिए, ऐप्लिकेशन को जगह की जानकारी से जुड़ी अनुमतियां दें.
- अगर आपने Find Hub ऐप्लिकेशन को जगह की जानकारी की अनुमति नहीं दी है, तो भी खोए हुए डिवाइसों को ढूंढने और अपनी जगह की जानकारी शेयर करने के लिए, ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, आपको मैप पर नीला बिंदु नहीं दिखेगा.
जानकारी शेयर करने की प्रोसेस शुरू और बंद करना
जानकारी शेयर करने की प्रोसेस शुरू करना- अगर आपने कोई जानकारी शेयर नहीं की है, तो शुरुआत करने के लिए, जानकारी शेयर करना शुरू करें पर टैप करें.
- आपके पास उस जानकारी की झलक देखने का भी विकल्प होता है जिसे किसी व्यक्ति के साथ शेयर करना है. जैसे:
- जगह की जानकारी
- नाम
- अवतार
- पता
- बैटरी का प्रतिशत
- आपके पास उस जानकारी की झलक देखने का भी विकल्प होता है जिसे किसी व्यक्ति के साथ शेयर करना है. जैसे:
- चुनें कि आपको कितनी देर तक जानकारी शेयर करनी है. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
- एक घंटा
- दिन खत्म होने तक (किसी उपयोगकर्ता के सेट किए गए समय के मुताबिक रात 11:59 बजे तक)
- जब तक शेयर करना बंद न किया जाए
- पसंद के मुताबिक अवधि तक
- जानकारी पाने वाले लोगों में से एक या उससे ज़्यादा लोगों को चुनने के लिए:
- सुझाई गई सूची का इस्तेमाल करना: शेयर करना शुरू करने के लिए, शेयर करने की प्रोसेस शुरू करें पर टैप करें.
- अपने-आप भरी हुई सूची में, मैग्नीफ़ाइंग ग्लास की मदद से खास संपर्कों को खोजा जा सकता है.
- आपको जिस व्यक्ति के साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर करनी है अगर उसके डिवाइस पर Find Hub ऐप्लिकेशन या Google Maps पहले से इंस्टॉल है और सूचनाएं चालू हैं, तो उसे एक सूचना मिलेगी. इससे वह जान पाएगा कि आपने उसके साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर की है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो उसे ईमेल भेजा जाएगा.
- लिंक के ज़रिए शेयर करना: तय की गई अवधि चुनें और शेयर करने के लिए लिंक पाएं पर टैप करें.
- इससे आपको एक विकल्प दिखेगा, जहां से लिंक शेयर करने के लिए आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले ऐप्लिकेशन, मैसेज थ्रेड, और अन्य ग्रुप चुने जा सकते हैं.
- जिन लोगों के पास यह लिंक होगा वे आपकी जगह की जानकारी और अन्य निजी जानकारी देख सकते हैं.
- जिस जानकारी के लिए आपने “जब तक शेयर करना बंद न किया जाए” विकल्प चुना है उसे लिंक के तौर पर शेयर नहीं किया जा सकता.
- सुझाई गई सूची का इस्तेमाल करना: शेयर करना शुरू करने के लिए, शेयर करने की प्रोसेस शुरू करें पर टैप करें.
ज़रूरी जानकारी: अगर Maps, Family Link या Personal Safety जैसे Google के अन्य ऐप्लिकेशन पर आपके खाते से किसी के साथ जानकारी शेयर की जा रही है, तो वह आपको Find Hub में अपने-आप दिखेगी.
- जिस उपयोगकर्ता के साथ जानकारी शेयर करने की प्रोसेस बंद करनी है उसके नाम पर टैप करें.
- “शेयर करना बंद करें” बटन पर टैप करें.
- पुष्टि करने वाले डायलॉग बॉक्स से, ये काम किए जा सकते हैं:
- रद्द करना: इससे आपकी जानकारी शेयर करने की प्रोसेस जारी रहती है और आपको ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर वापस ले जाया जाता है.
- पुष्टि करना:
- अगर उपयोगकर्ता भी आपके साथ जानकारी शेयर कर रहा है, तो आपको संपर्क जानकारी वाले पेज पर ही रखा जाएगा और बटन अब नीले रंग का नहीं दिखेगा. आपके पास, फिर से जानकारी शेयर करने का विकल्प होता है.
- अगर जानकारी आपने ही शेयर की है, तो आपको उस सूची पर वापस भेज दिया जाएगा जिसमें शेयर करने से जुड़ी जानकारी मौजूद है.
अपने डिवाइस पर, Find Hub की मदद से भी जगह की जानकारी शेयर करने की सेटिंग को मैनेज किया जा सकता है.
- “जगह की जानकारी शेयर करना” टैब में, सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल
जगह की जानकारी शेयर करने की सेटिंग को चुनें.
अहम जानकारी:
- शेयर की गई जगह की जानकारी, आपके खाते से जुड़ी होती है.
- जगह की जानकारी शेयर करने की प्रोसेस बंद करने पर, यह आपके खाते और Google की जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा का इस्तेमाल करने वाले सभी ऐप्लिकेशन के लिए बंद हो जाती है. इनमें Find Hub भी शामिल है.
- Google Maps जैसे जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा देने वाले अन्य ऐप्लिकेशन में भी, शेयर की गई जगह की जानकारी को मैनेज किया जा सकता है.
- Google की, जगह की जानकारी शेयर करने से जुड़ी सेटिंग वाले पेज पर जाकर भी, शेयर की गई जगह की जानकारी को मैनेज किया जा सकता है:
- अपने Android डिवाइस पर सेटिंग खोलें.
- जगह की जानकारी
जगह की जानकारी
Google की, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा पर टैप करें.
शेयर की गई हर जानकारी के लिए ये कार्रवाइयां की जा सकती हैं
रास्ता देखना- आपको जिस उपयोगकर्ता तक पहुंचने का रास्ता देखना है उसके नाम पर टैप करें
रास्ता देखें पर टैप करें.
- ऐसा करने पर, Google Maps खुलेगा और उस उपयोगकर्ता की जगह का रास्ता दिखेगा.
- उपयोगकर्ता के लगातार मूव करने पर, रास्ता अपडेट नहीं होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि यह रास्ता सिर्फ़ एक बार अपडेट होता है.
- जिस उपयोगकर्ता को छिपाना है उसके नाम पर टैप करें
ज़्यादा
पर टैप करें.
- मैप पर न दिखाएं को चुनें.
- चुने गए व्यक्ति को छिपाने के लिए, पुष्टि करने वाले डायलॉग बॉक्स के पॉप-अप में, 'पुष्टि करें' पर टैप करें.
- आप चाहें, तो दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगाकर या हटाकर भी उस व्यक्ति के साथ जगह की जानकारी शेयर करना शुरू या बंद किया जा सकता है.
- पुष्टि के बाद, आपको उस सूची पर वापस भेज दिया जाएगा जिसमें शेयर करने से जुड़ी जानकारी मौजूद है.
मैप से छिपाए गए लोगों को देखने के लिए:
- जिस सूची में शेयर करने से जुड़ी जानकारी मौजूद है उस पर सबसे नीचे जाएं.
- “मैप से छिपा हुआ” के दाईं ओर, डाउन ऐरो
पर टैप करें.
किसी उपयोगकर्ता को मैप पर दिखाने के लिए:
- जिस सूची में शेयर करने से जुड़ी जानकारी मौजूद है उस पर सबसे नीचे जाएं.
- “मैप से छिपा हुआ” के दाईं ओर, डाउन ऐरो
पर टैप करें.
- छिपाए गए किसी उपयोगकर्ता को दिखाने के लिए, उसके नाम पर टैप करें.
- ज़्यादा
पर टैप करें.
- मैप पर दिखाएं को चुनें.
- जिस उपयोगकर्ता को ब्लॉक करना है उसके नाम पर टैप करें.
- ज़्यादा
पर टैप करें.
- ब्लॉक करें को चुनें.
- अगर आपको उस व्यक्ति को ब्लॉक करना है, तो पुष्टि करने वाले डायलॉग बॉक्स में, “पुष्टि करें” को चुनें.
- इसके बाद, आपको उस सूची पर वापस भेज दिया जाएगा जिस पर शेयर करने से जुड़ी जानकारी मौजूद है.
- अगर आपको अपने Google खाते में किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करना है, तो अपनी ब्लॉकलिस्ट पर जाएं.
अहम जानकारी: किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने पर, वह Photos और Maps जैसे Google के कई ऐप्लिकेशन और सेवाओं पर भी ब्लॉक हो जाता है. लोगों के खाते ब्लॉक या अनब्लॉक करने का तरीका जानें.
किसी व्यक्ति की जगह की जानकारी को मैन्युअल तरीके से रीफ़्रेश किया जा सकता है. इसके लिए:
- आपको जिस उपयोगकर्ता की जगह की जानकारी रीफ़्रेश करनी है उसके नाम पर टैप करें.
- ज़्यादा
पर टैप करें.
- रीफ़्रेश करें को चुनें.
- ड्रॉपडाउन मेन्यू छोटा होने के बाद, आपको प्रोग्रेस दिखाने वाला एक इंडिकेटर तब तक दिखेगा, जब तक:
- टाइमस्टैंप की स्थिति “अभी” में नहीं बदल जाती: ऐसा होने पर व्यक्ति की जगह की जानकारी अपडेट हो जाती है.
- टाइमस्टैंप की स्थिति में बदलाव नहीं होता: व्यक्ति की जगह की जानकारी न मिलने की ये वजहें हो सकती हैं:
- उसका डिवाइस ऑफ़लाइन या बंद था.
- जगह की जानकारी से जुड़ी सुविधाएं बंद थीं.
- जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा बंद थी.
अहम जानकारी: ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के दौरान, उस व्यक्ति की जगह की जानकारी भी अपने-आप रीफ़्रेश हो जाएगी.
शेयर करने से जुड़ी जानकारी वाली सूची को इस्तेमाल करने और समझने का तरीका
सूची और मैप को मैनेज करना
सूची और मैप को मैनेज करने के लिए, ये काम करें:
- फ़िल्टर करने की सुविधा का इस्तेमाल करें.
- आपके साथ जगह की जानकारी शेयर करने वाले लोग: इससे उन लोगों को फ़िल्टर किया जा सकता है जो आपके साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर करते हैं. इसमें वे लोग शामिल होते हैं जिनके साथ आपने जानकारी शेयर नहीं की है. साथ ही, वे लोग भी शामिल होते हैं जिनके साथ आपने जानकारी शेयर की है.
- जिन लोगों के साथ आपने जगह की जानकारी शेयर की है: इससे पता चलता है कि आपने किन लोगों के साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर की है. इसमें वे लोग शामिल होते हैं जिन्होंने आपके साथ जगह की जानकारी शेयर नहीं की है. साथ ही, वे लोग भी होते हैं जिन्होंने आपके साथ जानकारी शेयर की है.
- कोई भी नहीं: इससे, शेयर की गई पूरी जानकारी फ़िल्टर की जा सकती है. इसमें, आपकी शेयर की हुई और आपके साथ शेयर की गई जानकारी शामिल होती है. साथ ही, इसमें यह भी पता चलता है कि आपने ऐसे किन लोगों के साथ जानकारी शेयर की है जो आपके साथ जानकारी शेयर कर रहे हैं.
अहम जानकारी: एक साथ दोनों फ़िल्टर नहीं चुने जा सकते.
- मैप पर अपनी जगह को बीच में रखें.
- Find Hub को अपनी जगह की जानकारी का ऐक्सेस देने पर, मैप व्यू में अपनी जगह की जानकारी देखी जा सकती है. मैप के सबसे नीचे दाएं कोने में, मेरी जगह की जानकारी
पर टैप करें.
- Find Hub को अपनी जगह की जानकारी का ऐक्सेस देने पर, मैप व्यू में अपनी जगह की जानकारी देखी जा सकती है. मैप के सबसे नीचे दाएं कोने में, मेरी जगह की जानकारी
- फिर से जानकारी शेयर करने के लिए, + बटन का इस्तेमाल करें.
सूची को पढ़ने का तरीका
- मैप
- इसमें उन लोगों की जानकारी दिखती है जो आपके साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर करते हैं और जिन्हें मैप में छिपाया नहीं गया है.
- मैप में छिपाए गए लोगों की सूची
- अगर आपने किसी उपयोगकर्ता को अपने मैप पर दिखने से छिपाया है, तो उसे शेयर की गई जगहों की सूची में सबसे नीचे, छोटी की जा सकने वाली सूची में रखा जाएगा.
- इन्हें मैप पर दिखाने के लिए:
- उनका नाम चुनें.
- ओवरफ़्लो मेन्यू में संपर्क जानकारी वाले पेज पर जाकर, उन्हें दिखाएं.
- किसी व्यक्ति के बारे में दिखाई गई सभी जानकारी के लिए लेजेंड
- आपके साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर करने वाले उपयोगकर्ता:
- नाम
- अवतार
- मौजूदा जगह का पता
- जगह की जानकारी को पिछली बार अपडेट किए जाने से जुड़ा टाइमस्टैंप
- आपकी जगह की जानकारी का ऐक्सेस होने या न होने पर
- “आपकी जगह की जानकारी देखने का विकल्प है”: आपने उस व्यक्ति के साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर की है और वह उसे देख सकता है.
- व्यक्ति आपसे कितनी दूरी पर है
- ऐसे लोग जो आपके साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर नहीं करते:
- नाम
- अवतार
- आपकी जगह की जानकारी का ऐक्सेस होने या न होने पर
- “आपकी जगह की जानकारी देखने का विकल्प है”: आपने उस व्यक्ति के साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर की है और वह उसे देख सकता है.
- जिन उपयोगकर्ताओं ने आपके साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर की है, लेकिन आपने उन्हें मैप में छिपाया है:
- नाम
- धूसर किया गया अवतार
- वे आपकी जगह की जानकारी देख सकते हैं या नहीं
- “आपकी जगह की जानकारी देखने का विकल्प है”: आपने उस व्यक्ति के साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर की है और वह उसे देख सकता है.
- आपके साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर करने वाले उपयोगकर्ता:
जगह की जानकारी शेयर करने से जुड़ी सेटिंग
Find Hub ऐप्लिकेशन में जाकर, जगह की जानकारी शेयर करने की प्रोसेस को रोके बिना ही, अपने डिवाइस से जगह की रीयल-टाइम जानकारी शेयर करने की सेटिंग को बंद किया जा सकता है. जगह की जानकारी शेयर करने की सेटिंग को मैनेज करने का तरीका जानें.
ज़रूरी जानकारी: सेटिंग में जाकर जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा बंद करने के बाद भी, डिवाइस की जगह की जानकारी से जुड़ी अन्य सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, Maps में नेविगेशन की सुविधा.