संवेदनशील ऐप्लिकेशन को अनचाहे लोगों से दूर रखने के लिए, अपने Android डिवाइस पर प्राइवेट स्पेस सेट अप किया जा सकता है. इससे ऐप्लिकेशन छिपाने और उन्हें व्यवस्थित करने में मदद मिलती है. प्राइवेट स्पेस की मदद से:
- अपने फ़ोन में डिजिटल सेफ़ बनाएं. इससे अन्य लोगों को ऐप्लिकेशन ढूंढने या ऐक्सेस करने से रोका जा सकता है. ये ऐप्लिकेशन, अपने डेटा को फ़ोन के बाकी डेटा से अलग रख सकते हैं.
- अपनी मुख्य प्रोफ़ाइल और प्राइवेट स्पेस के बीच आसानी से स्विच करें.
- अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक अलग लॉक सेट अप करें.
- प्राइवेट स्पेस को छिपाएं.
- कुछ मामलों में, प्राइवेट स्पेस को इनसे नहीं छिपाया जा सकता:
- आपके फ़ोन पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों से
- उन लोगों से जो आपके डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें, Android डीबग ब्रिज (adb) कमांड से ऐक्सेस करना शामिल है.
- उन ऐप्लिकेशन से जो प्राइवेट स्पेस और उसमें छिपाए गए ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल का पता लगा सकते हैं
- डिवाइस लॉग से
- कुछ मामलों में, प्राइवेट स्पेस को इनसे नहीं छिपाया जा सकता:
अहम जानकारी:
- इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 15 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
- यहां बताए गए कुछ चरण, सिर्फ़ उन डिवाइसों पर पूरे किए जा सकते हैं जिनमें इस सुविधा के साथ काम करने वाला ज़रूरी हार्डवेयर मौजूद है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
आपको इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी
प्राइवेट स्पेस का इस्तेमाल तब किया जा सकता है, जब:
- आपका डिवाइस ये शर्तें पूरी करता हो:
- उसमें Android 15 और इसके बाद का वर्शन हो. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
- वह मैनेज किया जा रहा डिवाइस न हो. मैनेज किए जा रहे डिवाइसों के बारे में ज़्यादा जानें.
- उसमें मुख्य स्पेस पर, निगरानी में रखे गए किसी खाते से साइन-इन न किया गया हो. Google खाते पर निगरानी की सुविधा मैनेज करने का तरीका जानें.
प्राइवेट स्पेस का इस्तेमाल तब नहीं किया जा सकता, जब:
- उसे डिवाइस बनाने वाली कंपनी या एंटरप्राइज़ एडमिन ने बंद कर दिया हो.
- उसका ऐक्सेस किसी दूसरे उपयोगकर्ता के पास हो.
- आपके डिवाइस पर चार से ज़्यादा उपयोगकर्ता या प्रोफ़ाइलें हों.
प्राइवेट स्पेस का इस्तेमाल, सिर्फ़ डिवाइस के मुख्य उपयोगकर्ता के तौर पर किया जा सकता है. इसे मेहमान या दूसरे उपयोगकर्ता के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
प्राइवेट स्पेस में इस्तेमाल करने के लिए, कोई खास Google खाता बनाया जा सकता है. इससे, प्राइवेट स्पेस में मौजूद सूचनाओं और फ़ाइलों जैसे निजी डेटा को प्राइवेट स्पेस से बाहर दिखने से रोका जा सकता है. जानें कि आपको प्राइवेट स्पेस के लिए किसी दूसरे Google खाते का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए.
प्राइवेट स्पेस सेट अप करना
अहम जानकारी: प्राइवेट स्पेस की सुविधा वाले Android डिवाइस से कनेक्ट किए गए Wear OS डिवाइस का इस्तेमाल करने पर, आपको कुछ समस्याएं आ सकती हैं. Wear OS by Google पर प्राइवेट स्पेस से जुड़ी समस्याओं के बारे में ज़्यादा जानें.
- अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सुरक्षा और निजता पर टैप करें.
- “निजता” पर जाकर, प्राइवेट स्पेस पर टैप करें.
- प्राइवेट स्पेस को अनलॉक करने के लिए, अपने डिवाइस के स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करके, अपनी पहचान की पुष्टि करें.
- अगर आपने स्क्रीन लॉक सेट अप नहीं किया है, तो आपसे डिवाइस का स्क्रीन लॉक सेट अप करने के लिए कहा जाएगा.
- सेट अप करें
ठीक है पर टैप करें.
- ज़रूरी नहीं: आपके पास Google खाते में साइन इन करने का विकल्प है.
- प्राइवेट स्पेस को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कोई दूसरा Google खाता जोड़ें. जानें कि आपको प्राइवेट स्पेस के लिए किसी दूसरे Google खाते का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए.
- ज़रूरी नहीं: आपके पास Google खाते में साइन इन करने का विकल्प है.
- प्राइवेट स्पेस के लिए नया लॉक सेट अप करें.
- अपने डिवाइस के मौजूदा स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करने के लिए, डिवाइस के स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करें पर टैप करें.
- दूसरी तरह का लॉक सेट करने के लिए, नया स्क्रीन लॉक चुनें पर टैप करें.
- अपने डिवाइस के मौजूदा स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करके अपनी पहचान की पुष्टि करें.
- प्राइवेट स्पेस के लिए कोई लॉक चुनें.
- “फ़िंगरप्रिंट के बिना जारी रखें” विकल्प चुनने पर, अपने प्राइवेट स्पेस को पैटर्न, पिन या पासवर्ड से लॉक करने का विकल्प चुना जा सकता है.
- हो गया पर टैप करें.
प्राइवेट स्पेस को मिटाना या रीसेट करना
अहम जानकारी: प्राइवेट स्पेस को मिटाने पर:
- आपको प्राइवेट स्पेस के लॉक का इस्तेमाल करके अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी.
- ऐप्लिकेशन और उसके डेटा को बैकअप लिए बिना मिटा दिया जाता है.
- अगर ऐप्लिकेशन किसी डेटा को क्लाउड सर्वर के साथ सिंक करता है, तो ऐप्लिकेशन में साइन इन करने के बाद डेटा को वापस लाया जा सकता है. हालांकि, डिवाइस के बैकअप से उसका डेटा वापस लाने पर, प्राइवेट स्पेस को वापस नहीं लाया जाएगा. प्राइवेट स्पेस के लिए, डिवाइस पर मौजूद किसी भी डेटा का बैक अप नहीं लिया जाता है.
- अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सुरक्षा और निजता पर टैप करें.
- “निजता” पर जाकर, प्राइवेट स्पेस पर टैप करें.
- इसे अनलॉक करने के लिए, प्राइवेट स्पेस के लॉक का इस्तेमाल करके, अपनी पहचान की पुष्टि करें.
- अगर प्राइवेट स्पेस के लिए कोई लॉक सेट अप नहीं किया गया है, तो डिफ़ॉल्ट रूप से डिवाइस के स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल किया जाता है.
- प्राइवेट स्पेस को मिटाने के लिए, "सिस्टम में जाकर, प्राइवेट स्पेस मिटाएं
मिटाएं पर टैप करें.
- प्राइवेट स्पेस के लॉक का इस्तेमाल करके फिर से अपनी पहचान की पुष्टि करें.
- अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सिस्टम
रीसेट करने के विकल्प
प्राइवेट स्पेस मिटाएं पर टैप करें.
- अपने डिवाइस का पिन डालें.
- मिटाएं पर टैप करें.
प्राइवेट स्पेस को लॉक और अनलॉक करना
डिवाइस के स्क्रीन लॉक या प्राइवेट स्पेस के लिए सेट अप किए गए लॉक का इस्तेमाल करके, प्राइवेट स्पेस को लॉक और अनलॉक किया जा सकता है.
- प्राइवेट स्पेस के लॉक होने पर:
- प्राइवेट स्पेस में मौजूद ऐप्लिकेशन:
- पूरी तरह बंद हो गए हैं. ये ऐप्लिकेशन, फ़ोरग्राउंड या बैकग्राउंड में कोई गतिविधि नहीं कर सकते. जैसे, सूचनाएं दिखाना.
- डिवाइस लॉक होने पर, ऐप्लिकेशन सेंसर डेटा को ऐक्सेस नहीं कर सकते या कोई कार्रवाई नहीं कर सकते. उदाहरण के लिए, डिवाइस लॉक होने पर, चिकित्सा से जुड़े ऐप्लिकेशन स्वास्थ्य की जानकारी ट्रैक नहीं कर सकते. आपको उन ऐप्लिकेशन के लिए प्राइवेट स्पेस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जो प्राइवेट स्पेस के लॉक होने पर, बैकग्राउंड में काम करते हों. इंस्टॉल किए गए जो ऐप्लिकेशन प्राइवेट स्पेस में शामिल नहीं हैं उन पर ये पाबंदियां लागू नहीं होंगी. भले ही, उस समय आपके डिवाइस में प्राइवेट स्पेस भी मौजूद हो.
- इन्हें क्विक सर्च बार में नहीं खोजा जा सकता.
- ये ऐप्लिकेशन, लॉन्चर, हाल ही में देखे गए, और शेयरिंग ऐप्लिकेशन में नहीं दिखेंगे. जैसे, फ़ोटोपिकर, Docs का यूज़र इंटरफ़ेस, और सेटिंग. ये ऐप्लिकेशन, अनुमति की सेटिंग और प्राइवसी डैशबोर्ड में भी नहीं दिखेंगे.
- पूरी तरह बंद हो गए हैं. ये ऐप्लिकेशन, फ़ोरग्राउंड या बैकग्राउंड में कोई गतिविधि नहीं कर सकते. जैसे, सूचनाएं दिखाना.
- प्राइवेट स्पेस में मौजूद ऐप्लिकेशन:
- प्राइवेट स्पेस के अनलॉक होने पर:
- आपको अपने डिवाइस पर, प्राइवेट स्पेस में मौजूद ऐप्लिकेशन से सूचनाएं मिल सकती हैं.
- प्राइवेट स्पेस से कोई सूचना मिलने पर, आपको प्राइवेट स्पेस का आइकॉन
दिख सकता है.
- प्राइवेट स्पेस से कोई सूचना मिलने पर, आपको प्राइवेट स्पेस का आइकॉन
- प्राइवेट स्पेस में कोई ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया जा सकता है. प्राइवेट स्पेस में ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने का तरीका जानें.
- प्राइवेट स्पेस में मौजूद ऐप्लिकेशन और कॉन्टेंट को यहां देखें:
- क्विक सर्च
- हाल ही में देखे गए ऐप्लिकेशन
- फ़ोटोपिकर और Docs के यूज़र इंटरफ़ेस जैसे शेयरिंग ऐप्लिकेशन
- सेटिंग, इनमें अनुमति की सेटिंग और प्राइवसी डैशबोर्ड शामिल हैं
- खोज बार में, प्राइवेट स्पेस में मौजूद कोई भी ऐप्लिकेशन खोजें.
- आपको अपने डिवाइस पर, प्राइवेट स्पेस में मौजूद ऐप्लिकेशन से सूचनाएं मिल सकती हैं.
मुख्य स्पेस से ऐप्लिकेशन छिपाने के लिए, अपने प्राइवेट स्पेस को लॉक करें. स्पेस लॉक होने पर, प्राइवेट स्पेस छोटा हो जाता है और ऐप्लिकेशन, 'सभी ऐप्लिकेशन' और ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर छिप जाते हैं.
प्राइवेट स्पेस से
- अपने Android डिवाइस पर, होम स्क्रीन या 'सभी ऐप्लिकेशन' खोलें.
- नीचे की ओर स्क्रोल करके, “प्राइवेट स्पेस” पर जाएं.
- प्राइवेट स्पेस की दाईं ओर, लॉक करें
पर टैप करें.
सेटिंग में जाकर, प्राइवेट स्पेस को अपने-आप लॉक करना
- अपने Android डिवाइस पर, होम स्क्रीन या 'सभी ऐप्लिकेशन' खोलें.
- नीचे की ओर स्क्रोल करके, “प्राइवेट स्पेस” पर जाएं.
- प्राइवेट स्पेस पर टैप करें.
- इसे अनलॉक करने के लिए, प्राइवेट स्पेस के लॉक का इस्तेमाल करके, अपनी पहचान की पुष्टि करें.
- अगर प्राइवेट स्पेस के लिए कोई लॉक सेट अप नहीं किया गया है, तो डिफ़ॉल्ट रूप से डिवाइस के स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल किया जाता है.
- प्राइवेट स्पेस की दाईं ओर, सेटिंग
पर टैप करें.
- प्राइवेट स्पेस अपने-आप लॉक होने की सुविधा पर टैप करें.
- इनमें से किसी भी विकल्प पर टैप करें:
- हर बार डिवाइस लॉक होने पर: डिवाइस के लॉक होने पर, प्राइवेट स्पेस भी लॉक हो जाता है.
- स्क्रीन बंद हो जाने के पांच मिनट बाद: डिवाइस इस्तेमाल न होने पर, स्क्रीन बंद होने के पांच मिनट बाद प्राइवेट स्पेस लॉक हो जाता है. 'स्क्रीन इतनी देर में बंद हो जाएगी' सेटिंग देखने और उसे कॉन्फ़िगर करने के लिए:
- अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- डिसप्ले
स्क्रीन इतनी देर में बंद हो जाएगी पर टैप करें.
- सिर्फ़ डिवाइस रीस्टार्ट होने के बाद: डिवाइस रीस्टार्ट करने पर, प्राइवेट स्पेस अपने-आप लॉक हो जाता है. यह विकल्प, अन्य विकल्पों के साथ भी डिफ़ॉल्ट रूप से उपलब्ध होता है.
होम स्क्रीन या 'सभी ऐप्लिकेशन' से
- अपने Android डिवाइस पर, होम स्क्रीन या 'सभी ऐप्लिकेशन' खोलें.
- नीचे की ओर स्क्रोल करके, “प्राइवेट स्पेस” पर जाएं.
- प्राइवेट स्पेस: सेट अप करने या खोलने के लिए टैप करें पर टैप करें.
- भले ही, आपने प्राइवेट स्पेस सेट अप न किया हो, फिर भी खोज के नतीजे में “प्राइवेट स्पेस: सेट अप करने या खोलने के लिए टैप करें” विकल्प दिख सकता है. इसका मतलब है कि अन्य लोगों को यह पता नहीं चलेगा कि आपके डिवाइस पर पहले से ही प्राइवेट स्पेस है या नहीं.
- इसे अनलॉक करने के लिए, प्राइवेट स्पेस के लॉक का इस्तेमाल करके, अपनी पहचान की पुष्टि करें.
- अगर प्राइवेट स्पेस के लिए कोई लॉक सेट अप नहीं किया गया है, तो डिफ़ॉल्ट रूप से डिवाइस के स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल किया जाता है.
सलाह: 'सभी ऐप्लिकेशन' में जाकर, नीचे की ओर स्क्रोल करके, प्राइवेट स्पेस कंटेनर पर जाएं.
- प्राइवेट स्पेस पर टैप करें.
- इसे अनलॉक करने के लिए, प्राइवेट स्पेस के लॉक का इस्तेमाल करके, अपनी पहचान की पुष्टि करें.
- अगर प्राइवेट स्पेस के लिए कोई लॉक सेट अप नहीं किया गया है, तो डिफ़ॉल्ट रूप से डिवाइस के स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल किया जाता है.
सेटिंग में जाकर
- अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सुरक्षा और निजता पर टैप करें.
- “निजता” पर जाकर, प्राइवेट स्पेस पर टैप करें.
- इसे अनलॉक करने के लिए, प्राइवेट स्पेस के लॉक का इस्तेमाल करके, अपनी पहचान की पुष्टि करें.
- अगर प्राइवेट स्पेस के लिए कोई लॉक सेट अप नहीं किया गया है, तो डिफ़ॉल्ट रूप से डिवाइस के स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल किया जाता है.
प्राइवेट स्पेस को छिपाना और दिखाना
बेहतर सुरक्षा के लिए, 'सभी ऐप्लिकेशन' में जाकर, प्राइवेट स्पेस कंटेनर को छिपाया जा सकता है. अगर सही सेटिंग लागू की जाती है, तो स्पेस के लॉक होने पर कंटेनर छिप जाता है और अनलॉक होने पर दिखने लगता है.
'सभी ऐप्लिकेशन' में अपना प्राइवेट स्पेस छिपाना- अपने Android डिवाइस पर, होम स्क्रीन या 'सभी ऐप्लिकेशन' खोलें.
- नीचे की ओर स्क्रोल करके, “प्राइवेट स्पेस” पर जाएं.
- प्राइवेट स्पेस पर टैप करें.
- इसे अनलॉक करने के लिए, प्राइवेट स्पेस के लॉक का इस्तेमाल करके, अपनी पहचान की पुष्टि करें.
- अगर प्राइवेट स्पेस के लिए कोई लॉक सेट अप नहीं किया गया है, तो डिफ़ॉल्ट रूप से डिवाइस के स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल किया जाता है.
- प्राइवेट स्पेस की दाईं ओर, सेटिंग
पर टैप करें.
- “छिपाएं” में जाकर, प्राइवेट स्पेस लॉक होने पर, इसे छिपाएं पर टैप करें.
- प्राइवेट स्पेस लॉक होने पर, इसे छिपाएं सेटिंग को चालू करें.
- ऐसा करने पर, प्राइवेट स्पेस तुरंत नहीं छिपेगा. हालांकि, अगली बार जब प्राइवेट स्पेस को लॉक किया जाएगा, तो वह छिप जाएगा.
- अपने Android डिवाइस पर, होम स्क्रीन या 'सभी ऐप्लिकेशन' खोलें.
- नीचे की ओर स्क्रोल करके, “प्राइवेट स्पेस” पर जाएं.
- प्राइवेट स्पेस: सेट अप करने या खोलने के लिए टैप करें पर टैप करें.
- इसे अनलॉक करने के लिए, प्राइवेट स्पेस के लॉक का इस्तेमाल करके, अपनी पहचान की पुष्टि करें.
- अगर प्राइवेट स्पेस के लिए कोई लॉक सेट अप नहीं किया गया है, तो डिफ़ॉल्ट रूप से डिवाइस के स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल किया जाता है.
अहम जानकारी:
- प्राइवेट स्पेस को अनलॉक करने पर, यह 'सभी ऐप्लिकेशन' में दिख सकता है. इसे लॉक करने पर, यह फिर से छिप जाएगा.
- सेटिंग में जाकर, प्राइवेट स्पेस को अनलॉक करके भी दिखाया जा सकता है. सेटिंग में, प्राइवेट स्पेस को अनलॉक करने का तरीका जानें.
प्राइवेट स्पेस में ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना
प्राइवेट स्पेस अनलॉक होने पर, उसमें ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जा सकते हैं.
- “सभी ऐप्लिकेशन” में जाकर:
- किसी ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें.
- प्राइवेट स्पेस में ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करें पर टैप करें.
- इंस्टॉल करने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, इंस्टॉलर ऐप्लिकेशन में दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- ऐप्लिकेशन का नया वर्शन इंस्टॉल हो गया है. पिछले वर्शन को कॉपी नहीं किया गया या उसमें बदलाव नहीं किया गया.
- प्राइवेट स्पेस में जाकर:
- प्राइवेट स्पेस खोलें.
- ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करें पर टैप करें.
- प्राइवेट स्पेस में, Play Store या अलग-अलग ऐप्लिकेशन इंस्टॉलर के ज़रिए ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जा सकते हैं.
अहम जानकारी: प्राइवेट स्पेस में किसी ऐप्लिकेशन का डेटा, मुख्य स्पेस से प्राइवेट स्पेस में नहीं ले जाया जा सकता. इससे यह पक्का किया जाता है कि दोनों स्पेस में अलग-अलग डेटा हो.
प्राइवेट स्पेस से कॉन्टेंट शेयर करना
प्राइवेट स्पेस से कॉन्टेंट शेयर करने के लिए, उसे अनलॉक करें.
अहम जानकारी: प्राइवेट स्पेस अनलॉक होने पर, आपको शेयरशीट, Docs के यूज़र इंटरफ़ेस, और फ़ोटोपिकर जैसे शेयरिंग ऐप्लिकेशन में “निजी” टैब दिखेगा. हालांकि, प्राइवेट स्पेस के लॉक होने पर, आपको यह टैब नहीं दिखेगा.
प्राइवेट स्पेस में मौजूद ऐप्लिकेशन से, ब्लूटूथ की मदद से कॉन्टेंट भेजना और पाना
- प्राइवेट स्पेस में मौजूद ऐप्लिकेशन से, ब्लूटूथ की मदद से कॉन्टेंट भेजा जा सकता है: शेयर किए गए कॉन्टेंट और मेटाडेटा से, प्राइवेट स्पेस की मौजूदगी का पता नहीं चलता.
- प्राइवेट स्पेस में मौजूद ऐप्लिकेशन से, ब्लूटूथ की मदद से कॉन्टेंट रिसीव नहीं किया जा सकता: अगर आपको किसी डिवाइस पर ब्लूटूथ की मदद से कॉन्टेंट शेयर करना हो, तो प्राइवेट स्पेस में मौजूद कॉन्टेंट शेयर करने के लिए नहीं दिखेगा. जब कोई दूसरा डिवाइस, प्राइवेट स्पेस में कॉन्टेंट शेयर करने की कोशिश करता है, तो प्राइवेट स्पेस में उसके बारे में कोई सूचना नहीं दिखती.
प्राइवेट स्पेस के लिए, किसी दूसरे Google खाते का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए
प्राइवेट स्पेस, आपके डिवाइस पर एक अलग स्पेस और प्रोफ़ाइल होती है. इसलिए, यह आपके मुख्य स्पेस में मौजूद खातों को अपने-आप ऐक्सेस नहीं करता. आपको उन सभी खातों में साइन-इन करना होगा जिनका इस्तेमाल आपको प्राइवेट स्पेस में करना है. भले ही, आपने डिवाइस में उन खातों पर पहले से साइन-इन किया हो.
अगर आपने प्राइवेट स्पेस में उसी Google खाते से साइन इन किया है जिसका इस्तेमाल आपने मुख्य स्पेस या किसी दूसरे डिवाइस पर किया है, तो कुछ डेटा आपके प्राइवेट स्पेस के बाहर भी उपलब्ध होगा. इसमें यह डेटा शामिल होगा:
- सिंक की गई फ़ोटो, फ़ाइलें, ईमेल, संपर्क, कैलेंडर इवेंट, और अन्य डेटा.
- ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का इतिहास और सुझाव.
- ब्राउज़िंग इतिहास, बुकमार्क, और सेव किए गए पासवर्ड.
- प्राइवेट स्पेस वाले ऐप्लिकेशन में, आपकी गतिविधि के हिसाब से सुझाया गया कॉन्टेंट.
अगर आपको अपने मुख्य स्पेस पर प्राइवेट स्पेस का डेटा दिखने से रोकना है, तो हमारा सुझाव है कि प्राइवेट स्पेस के लिए कोई ऐसा Google खाता इस्तेमाल करें जिससे आपने किसी और प्लैटफ़ॉर्म पर साइन इन न किया हो.
प्राइवेट स्पेस में की जा सकने वाली और न की जा सकने वाली कार्रवाइयां
अहम जानकारी:
- प्राइवेट स्पेस बनाने पर, उसे कंप्यूटर से ऐक्सेस करके खोजा जा सकता है. इसमें Android डीबग ब्रिज (adb) कमांड, डिवाइस लॉग से या ऐसे ऐप्लिकेशन से ऐक्सेस करना शामिल है जो प्राइवेट स्पेस और उसमें छिपाए गए ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल का पता लगा सकते हैं.
- ऐसा हो सकता है कि कुछ लॉन्चर ऐप्लिकेशन में प्राइवेट स्पेस की सुविधा काम न करे.
- प्राइवेट स्पेस में मौजूद ऐप्लिकेशन, डिवाइस पर वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) को बायपास करते हैं.
प्राइवेट स्पेस में, ये काम किए जा सकते हैं:
- किसी ऐप्लिकेशन की जानकारी देखना
- किसी ऐप्लिकेशन पर रोक लगाना
- ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करना
प्राइवेट स्पेस में, ये काम नहीं किए जा सकते:
- अपने डिवाइस की होम स्क्रीन पर विजेट और शॉर्टकट जोड़ना.
- Workspace में फ़ाइलों और शॉर्टकट को खींचना और छोड़ना.
- डिवाइस के बैक अप के तौर पर, ऐप्लिकेशन के डेटा का बैक अप लेना और उसे वापस लाना.
- क्विक शेयर की सुविधा से सीधे प्राइवेट स्पेस में कॉन्टेंट पाना.
- प्राइवेट स्पेस से वर्क प्रोफ़ाइल सेट अप करना.
- स्मार्ट होम डिवाइसों को जोड़ना और मैनेज करना.
- Find My Device का इस्तेमाल करना.
- बोलकर निर्देश देने की सुविधा इस्तेमाल करना.
- अनलॉक फ़ैक्ट्री रिकवरी का इस्तेमाल करना. अगर आपको प्राइवेट स्पेस अनलॉक करने का पासवर्ड याद नहीं है, तो आपके पास स्पेस को ऐक्सेस करने का विकल्प नहीं होगा.