Google Messages में Gemini का इस्तेमाल करना

मैसेज ड्राफ़्ट करने, अलग-अलग आइडिया देखने, इवेंट प्लान करने या मज़ेदार बातचीत करने के लिए, Google Messages ऐप्लिकेशन में Gemini के साथ चैट की जा सकती है.

ज़रूरी बातें

Google Messages में Gemini के लिए उपलब्ध भाषाएँ

यह सुविधा इन भाषाओं में उपलब्ध है

ज़रूरी जानकारी: Google Messages में Gemini की सुविधा धीरे-धीरे उपलब्ध कराई जा रही है.

  • ऐरेबिक
  • बांग्ला
  • बल्गैरियन
  • चाइनीज़ (सिंप्लिफ़ाइड/ट्रेडिशनल)
  • क्रोएशियन
  • चेक
  • डेनिश
  • डच
  • अंग्रेज़ी
  • एस्टोनियन
  • फ़ारसी
  • फ़िनिश
  • फ़्रेंच
  • जर्मन
  • ग्रीक
  • गुजराती
  • हीब्रू
  • हिन्दी
  • हंगेरियन
  • इंडोनेशियन
  • इटैलियन
  • जैपनीज़
  • कन्नड़
  • कोरियन
  • लातवियन
  • लिथुएनियन
  • मलयालम
  • मराठी
  • नॉर्वीजन
  • पोलिश
  • पॉर्चुगीज़
  • रोमेनियन
  • रशियन
  • स्लोवाक
  • स्लोवेनियन
  • स्पैनिश
  • स्वीडिश
  • तमिल
  • तेलुगू
  • थाई
  • टर्किश
  • यूक्रेनियन
  • उर्दू
  • वियतनामीज़
ऐसे देश जहाँ Google Messages में Gemini की सुविधा उपलब्ध है

Messages में Gemini, फ़िलहाल 165 से ज़्यादा देशों में उपलब्ध है. हम इसे दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं के लिए कई भाषाओं और देशों/इलाक़ों में उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

इन देशों और इलाक़ों में Gemini के मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है

  • अल्बानिया
  • अल्जीरिया
  • अमेरिकन समोआ
  • अंगोला
  • एंटीगुआ और बारबुडा
  • अर्जेंटीना
  • आर्मेनिया
  • ऑस्ट्रेलिया
  • ऑस्ट्रिया
  • अज़रबैजान
  • बहरीन
  • बांग्लादेश
  • बारबाडोस
  • बेल्जियम
  • बलीज़
  • बेनिन
  • भूटान
  • बोलिविया
  • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
  • बोत्सवाना
  • ब्राज़ील
  • ब्रुनेई
  • बुल्गारिया
  • बुर्किना फ़ासो
  • बुरूंडी
  • केप वर्ड
  • कंबोडिया
  • कैमरून
  • कनाडा
  • मध्य अफ़्रीकी गणराज्य
  • चाड
  • चिली
  • क्रिसमस द्वीप
  • कोकोस (कीलिंग) द्वीप समूह
  • कोलंबिया
  • कोमोरोस
  • कुक द्वीप समूह
  • कोस्टा रिका
  • आइवरी कोस्ट
  • क्रोएशिया
  • साइप्रस
  • चेक गणराज्य
  • कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य
  • डेनमार्क
  • जिबूती
  • डॉमिनिक
  • डॉमिनिकन रिपब्लिक
  • इक्वाडोर
  • मिस्र
  • अल सल्वाडोर
  • इक्वेटोरियल गिनी
  • एरिट्रिया
  • एस्टोनिया
  • इस्वातिनी
  • इथियोपिया
  • फ़िजी
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • फ़्रेंच गियाना
  • गैबॉन
  • जॉर्जिया
  • जर्मनी
  • घाना
  • ग्रीस
  • ग्रेनाडा
  • गुआडलूप
  • गुआम
  • ग्वाटेमाला
  • गिनी
  • गिनी-बिसाउ
  • गुयाना
  • हैती
  • हर्ड द्वीप और मैक्डॉनल्ड द्वीप समूह
  • होंडुरास
  • हंगरी
  • आइसलैंड
  • भारत
  • इंडोनेशिया
  • इराक
  • आयरलैंड
  • इज़रायल
  • इटली
  • जमैका
  • जापान
  • जॉर्डन
  • कज़ाकिस्तान
  • केन्या
  • किरिबाती
  • कोसोवो
  • कुवैत
  • किर्गिस्तान
  • लाओस
  • लातविया
  • लेबनान
  • लिसोथो
  • लाइबेरिया
  • लीबिया
  • लिख्तेंस्ताइन
  • लिथुआनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • मेडागास्कर
  • मलावी
  • मलेशिया
  • मालदीव
  • माली
  • माल्टा
  • मार्शल द्वीप समूह
  • मार्टिनीक
  • मॉरेटेनिया
  • मॉरीशस
  • मायोट
  • मेक्सिको
  • माइक्रोनेशिया
  • मोल्डोवा
  • मंगोलिया
  • मॉन्टेनेग्रो
  • मोरक्को
  • मोज़ांबिक
  • म्यांमार
  • नामीबिया
  • नौरू
  • नेपाल
  • नीदरलैंड्स
  • न्यूज़ीलैंड
  • निकारागुआ
  • नाइजर
  • नाइजीरिया
  • नियू
  • नॉरफ़ॉक द्वीप
  • उत्तर मैसेडोनिया
  • उत्तरी मारियाना द्वीप समूह
  • नॉर्वे
  • ओमान
  • पाकिस्तान
  • पलाऊ
  • फ़िलिस्तीन
  • पनामा
  • पापुआ न्यू गिनी
  • पराग्वे
  • पेरू
  • फ़िलिपींस
  • पोलैंड
  • पुर्तगाल
  • प्योर्तो रिको
  • कतर
  • कॉन्गो गणराज्य
  • रोमानिया
  • रवांडा
  • सेंट किट्स और नेविस
  • सेंट लूसिया
  • सेंट मार्टिन
  • सेंट विंसेंट और ग्रेनाडीन
  • समोआ
  • साओ टोम और प्रिंसिपे
  • सऊदी अरब
  • सेनेगल
  • सर्बिया
  • सेशेल्ज़
  • सिएरा लियॉन
  • सिंगापुर
  • स्लोवाकिया
  • स्लोवेनिया
  • सोलोमन द्वीप समूह
  • सोमालिया
  • दक्षिण अफ़्रीका
  • दक्षिण कोरिया
  • दक्षिण सूडान
  • स्पेन
  • श्रीलंका
  • सूडान
  • सूरीनाम
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • ताइवान
  • ताजिकिस्तान
  • तंज़ानिया
  • थाईलैंड
  • बहामा
  • गांबिया
  • पूर्वी तिमोर
  • टोगो
  • टोकेलौ
  • टोंगा
  • त्रिनिदाद और टोबैगो
  • ट्यूनीशिया
  • तुर्किये
  • तुर्कमेनिस्तान
  • तुवालू
  • अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह
  • युगांडा
  • यूक्रेन
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका
  • अमेरिकन माइनर आउटलाइंग द्वीप समूह
  • उरुग्वे
  • उज़्बेकिस्तान
  • वनूआतू
  • वेनेज़ुएला
  • वियतनाम
  • पश्चिमी सहारा
  • यमन
  • ज़ांबिया
  • ज़िंबाब्वे

Google Messages में Gemini के साथ चैट शुरू करना

अहम जानकारी: Gemini से की गई चैट पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होती हैं.

  1. अपने Android फ़ोन पर, Google Messages खोलें.
  2. Gemini से की गई चैट पर टैप करें या चैट शुरू करें इसके बाद Gemini पर टैप करें.
  3. अगर Gemini से पहली बार चैट की जा रही है, तो स्क्रीन पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें.
  4. सवाल या प्रॉम्प्ट डालें.
    • Gemini से पहली बार चैट करने पर, अलग-अलग विषयों पर बातचीत की जा सकती है. मैसेज फ़ील्ड के ऊपर दिए गए किसी सुझाव पर टैप करें.
  5. अगर आपको अपने प्रॉम्प्ट में फ़ोटो भी शामिल करनी है, तो 'मीडिया अटैच करें' स्क्रीन को दिखाएँ पर टैप करें.
  6. मैसेज भेजें पर टैप करें.

अहम जानकारी: Google Messages में उपलब्ध Gemini से की गई चैट में एक्सटेंशन भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. एक्सटेंशन के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, इन्हें चालू या बंद करने का तरीक़ा जानें.

उदाहरण

  • मैंने काफ़ी समय से अपने दोस्त से बात नहीं की है. इसलिए, उसका हाल-चाल जानने और फिर से बातचीत शुरू करने के लिए एक छोटा-सा मैसेज लिखो.
  • डिनर के लिए एक शानदार मेन्यू तैयार करो, जिसमें स्टार्टर, लज़ीज खाना, और कुछ मीठा भी हो और इन्हें कोई नौसीखिया भी बना सके. ये सारे आइटम वेजीटेरियन होने चाहिए.
  • मुझे एक ऐसे सोशल इवेंट में जाना है जहाँ शायद ही मेरी जान-पहचान के लोग हों. अनजान लोगों के साथ बातचीत शुरू करने के लिए कुछ दिलचस्प विषय बताओ.

Gemini से मिले जवाब पर सुझाव/राय देना या उसकी शिकायत करना

  1. उस जवाब को दबाकर रखें जिसके बारे में आपको सुझाव/राय देनी है या शिकायत करनी है.
  2. सबसे ऊपर, अच्छा जवाब या ख़राब जवाब पर टैप करें.
  1. जवाब को दबाकर रखें.
  2. ज़्यादा इसके बाद क़ानूनी समस्या की शिकायत करें पर टैप करें.

Gemini से की गई चैट मिटाना

अहम जानकारी:

Google Messages में

यहाँ दिए गए तरीक़े से, Gemini से की गई आपकी चैट, Gemini Apps में की गई आपकी गतिविधि के डेटा और Google Messages से मिटा दी जाती है.

  1. Messages ऐप्लिकेशन में, Gemini के साथ की गई अपनी चैट खोलें.
  2. सबसे ऊपर, ज़्यादा इसके बाद बातचीत मिटाएँ पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
Gemini Apps में की गई गतिविधि में

यहाँ दिया गया तरीक़ा इस्तेमाल करने पर, Gemini से की गई आपकी चैट, Gemini Apps में की गई आपकी गतिविधि के डेटा से मिटा दी जाती है. हालाँकि, Google Messages या किसी Android डिवाइस पर मौजूद मैसेज के बैकअप से चैट नहीं मिटाई जाती. Google Messages से भी चैट मिटाने के लिए, Google Messages में की गई चैट मिटाने का तरीक़ा अपनाएँ.

  1. Gemini Apps में की गई गतिविधि पर जाएँ.
  2. Google Messages में की गई चैट के किसी प्रॉम्प्ट या जवाब के बग़ल में, गतिविधि की जानकारी मिटाएँ पर टैप करें.
    • Google Messages के ज़रिए की गई चैट में “ Google Messages” लेबल दिखेगा.
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

सलाह: Gemini के वेब ऐप्लिकेशन से Gemini Apps में की गई गतिविधि का डेटा ऐक्सेस करने के लिए, gemini.google.com पर जाएँ. इसके बाद, सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू इसके बाद गतिविधि पर टैप करें.

Gemini से की गई चैट मिटाने पर क्या होगा

Google Messages में उपलब्ध Gemini और जगह की जानकारी के डेटा के बारे में जानकारी

Messages में उपलब्ध Gemini के पास आपकी जगह की सटीक जानकारी का ऐक्सेस नहीं है. "मौसम कैसा है?" जैसे सवालों के सही जवाब देने के लिए, यह आपके डिवाइस के आईपी पते में दी गई सामान्य इलाक़े की जानकारी का इस्तेमाल करता है. इसके अलावा, वह आपके Google खाते में मौजूद, घर या काम करने की जगह के पते का इस्तेमाल भी कर सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि Messages में उपलब्ध Gemini आपके सामान्य इलाक़े की जानकारी का अनुमान कैसे लगाता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
692928218956773235
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false