मैसेज ड्राफ़्ट करने, अलग-अलग आइडिया देखने, इवेंट प्लान करने या मज़ेदार बातचीत करने के लिए, Google Messages ऐप्लिकेशन में Gemini के साथ चैट की जा सकती है.
ज़रूरी बातें
- आपके पास कोई Android फ़ोन हो.
- अपने फ़ोन में ऐसी भाषा सेट करें जिसमें यह सुविधा उपलब्ध हो.
- Google Messages का नया वर्शन. इसे Google Play से डाउनलोड करें.
- आपके पास निजी Google खाता होना चाहिए.
- Google Workspace खाते या Family Link से मैनेज किए जा रहे Google खाते का उपयोग करके, Google Messages में Gemini का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
- आपकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा होनी चाहिए.
- आरसीएस चैट की सुविधा चालू होनी चाहिए. आरसीएस चैट की सुविधा चालू करने का तरीक़ा जानें.
यह सुविधा इन भाषाओं में उपलब्ध है
ज़रूरी जानकारी: Google Messages में Gemini की सुविधा धीरे-धीरे उपलब्ध कराई जा रही है.
|
|
Messages में Gemini, फ़िलहाल 165 से ज़्यादा देशों में उपलब्ध है. हम इसे दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं के लिए कई भाषाओं और देशों/इलाक़ों में उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
इन देशों और इलाक़ों में Gemini के मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है
|
|
Google Messages में Gemini के साथ चैट शुरू करना
अहम जानकारी: Gemini से की गई चैट पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होती हैं.
- अपने Android फ़ोन पर, Google Messages खोलें.
- Gemini से की गई चैट पर टैप करें या चैट शुरू करें Gemini पर टैप करें.
- अगर Gemini से पहली बार चैट की जा रही है, तो स्क्रीन पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें.
- सवाल या प्रॉम्प्ट डालें.
- Gemini से पहली बार चैट करने पर, अलग-अलग विषयों पर बातचीत की जा सकती है. मैसेज फ़ील्ड के ऊपर दिए गए किसी सुझाव पर टैप करें.
- अगर आपको अपने प्रॉम्प्ट में फ़ोटो भी शामिल करनी है, तो 'मीडिया अटैच करें' स्क्रीन को दिखाएँ पर टैप करें.
- मैसेज भेजें पर टैप करें.
अहम जानकारी: Google Messages में उपलब्ध Gemini से की गई चैट में एक्सटेंशन भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. एक्सटेंशन के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, इन्हें चालू या बंद करने का तरीक़ा जानें.
उदाहरण
- मैंने काफ़ी समय से अपने दोस्त से बात नहीं की है. इसलिए, उसका हाल-चाल जानने और फिर से बातचीत शुरू करने के लिए एक छोटा-सा मैसेज लिखो.
- डिनर के लिए एक शानदार मेन्यू तैयार करो, जिसमें स्टार्टर, लज़ीज खाना, और कुछ मीठा भी हो और इन्हें कोई नौसीखिया भी बना सके. ये सारे आइटम वेजीटेरियन होने चाहिए.
- मुझे एक ऐसे सोशल इवेंट में जाना है जहाँ शायद ही मेरी जान-पहचान के लोग हों. अनजान लोगों के साथ बातचीत शुरू करने के लिए कुछ दिलचस्प विषय बताओ.
Gemini से मिले जवाब पर सुझाव/राय देना या उसकी शिकायत करना
- उस जवाब को दबाकर रखें जिसके बारे में आपको सुझाव/राय देनी है या शिकायत करनी है.
- सबसे ऊपर, अच्छा जवाब या ख़राब जवाब पर टैप करें.
कानूनी समस्या की शिकायत करें
- जवाब को दबाकर रखें.
- ज़्यादा क़ानूनी समस्या की शिकायत करें पर टैप करें.
Gemini से की गई चैट मिटाना
अहम जानकारी:
- Google Messages में, Gemini से की गई चैट का पूरा डेटा मिटाने का विकल्प ही मिलता है. वहीं, Gemini Apps में की गई गतिविधि में जाकर, Gemini से की गई चैट से कुछ प्रॉम्प्ट मिटाए जा सकते हैं.
- Gemini Apps में की गई गतिविधि का डेटा सेव करने की सेटिंग बंद होने पर भी, आपकी चैट को 72 घंटों तक आपके खाते में सेव रखा जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि Google आपको सेवा दे सके और आपसे मिले सुझाव को प्रोसेस कर सके. बातचीत का यह डेटा, Gemini Apps में की गई गतिविधि के डेटा में नहीं दिखेगा. इस बारे में, Gemini Apps के निजता हब में ज़्यादा जानें.
यहाँ दिए गए तरीक़े से, Gemini से की गई आपकी चैट, Gemini Apps में की गई आपकी गतिविधि के डेटा और Google Messages से मिटा दी जाती है.
- Messages ऐप्लिकेशन में, Gemini के साथ की गई अपनी चैट खोलें.
- सबसे ऊपर, ज़्यादा बातचीत मिटाएँ पर टैप करें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
यहाँ दिया गया तरीक़ा इस्तेमाल करने पर, Gemini से की गई आपकी चैट, Gemini Apps में की गई आपकी गतिविधि के डेटा से मिटा दी जाती है. हालाँकि, Google Messages या किसी Android डिवाइस पर मौजूद मैसेज के बैकअप से चैट नहीं मिटाई जाती. Google Messages से भी चैट मिटाने के लिए, Google Messages में की गई चैट मिटाने का तरीक़ा अपनाएँ.
- Gemini Apps में की गई गतिविधि पर जाएँ.
- Google Messages में की गई चैट के किसी प्रॉम्प्ट या जवाब के बग़ल में, गतिविधि की जानकारी मिटाएँ पर टैप करें.
- Google Messages के ज़रिए की गई चैट में “ Google Messages” लेबल दिखेगा.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
सलाह: Gemini के वेब ऐप्लिकेशन से Gemini Apps में की गई गतिविधि का डेटा ऐक्सेस करने के लिए, gemini.google.com पर जाएँ. इसके बाद, सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू गतिविधि पर टैप करें.
Gemini से की गई चैट मिटाने पर क्या होगा
- अगर Gemini से हुई चैट Google Messages में या Gemini Apps में की गई गतिविधि से मिटाई जाती है, तो Gemini उस चैट को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.
- अगर Google Messages में Gemini से हुई चैट मिटाई जाती है, तो वह Gemini Apps में की गई गतिविधि के डेटा से भी मिट जाती है.
- अगर चैट मिटाने के बाद भी वह Gemini Apps में की गई गतिविधि या किसी अन्य डिवाइस पर Google Messages में दिखती है, तो वह डिवाइस देखें जिससे आपने चैट मिटाई थी. पक्का करें कि आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हो और उस पर आरसीएस चैट की सुविधाएँ चालू हों. आरसीएस चैट की सुविधाएँ चालू करने का तरीक़ा जानें.
- Gemini Apps में की गई गतिविधि के डेटा से, Gemini से की गई चैट मिटाने पर, यह Google Messages या किसी Android डिवाइस पर मौजूद बैकअप से नहीं मिटती.
- Google Messages से भी चैट मिटाई जा सकती हैं. इसके लिए, Google Messages में की गई चैट मिटाने का तरीक़ा अपनाएँ.
Google Messages में उपलब्ध Gemini और जगह की जानकारी के डेटा के बारे में जानकारी
Messages में उपलब्ध Gemini के पास आपकी जगह की सटीक जानकारी का ऐक्सेस नहीं है. "मौसम कैसा है?" जैसे सवालों के सही जवाब देने के लिए, यह आपके डिवाइस के आईपी पते में दी गई सामान्य इलाक़े की जानकारी का इस्तेमाल करता है. इसके अलावा, वह आपके Google खाते में मौजूद, घर या काम करने की जगह के पते का इस्तेमाल भी कर सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि Messages में उपलब्ध Gemini आपके सामान्य इलाक़े की जानकारी का अनुमान कैसे लगाता है.