Health Connect को Android 14 में इंटिग्रेट करने के बारे में जानकारी

Android 14 वाले डिवाइसों की सेटिंग में जाकर, Health Connect को ऐक्सेस किया जा सकता है. यह ऐप्लिकेशन, आपके डिवाइस में सेहत, फ़िटनेस, और स्वास्थ्य से जुड़ा डेटा सेव करता है. साथ ही, उस डेटा को कई ऐप्लिकेशन के साथ शेयर करता है.

Health Connect से ये काम किए जा सकते हैं:

  • सेहत, फ़िटनेस, और स्वास्थ्य से जुड़े अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन कनेक्ट और सिंक करें.
  • अपना पूरा डेटा एक ही जगह पर देखें.
  • अपनी निजता को पूरी तरह से कंट्रोल करें.

अपने Android डिवाइस को Android 14 में अपग्रेड करने पर, Health Connect को दी गई अनुमतियों के साथ-साथ, सेहत और फ़िटनेस से जुड़ा डेटा अपने-आप ट्रांसफ़र हो जाता है. सिस्टम इस डेटा को Health Connect ऐप्लिकेशन से Android ऑपरेटिंग सिस्टम में इंटिग्रेट किए गए नए वर्शन में ट्रांसफ़र कर देता है.

इंटिग्रेशन होने के बाद, Health Connect ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल किया जा सकता है. इससे ऐप्लिकेशन की सेवा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

सेहत और फ़िटनेस ऐप्लिकेशन अपडेट करना

अहम जानकारी: सेहत का डेटा, सिर्फ़ डिवाइस की सेटिंग में जाकर देखा जा सकता है. इसे Health Connect ऐप्लिकेशन में नहीं देखा जा सकता.

ऐप्लिकेशन डेवलपर अपना ऐप्लिकेशन अपडेट कर सकते हैं, ताकि वह Health Connect के नए वर्शन के साथ काम कर सके. अगर आपको जानना है कि सेहत, फ़िटनेस, और स्वास्थ्य से जुड़े ऐप्लिकेशन के लिए कोई अपडेट उपलब्ध है या नहीं, तो:

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, प्रोफ़ाइल के आइकॉन पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन और डिवाइस मैनेज करें पर टैप करें. जिन ऐप्लिकेशन के लिए अपडेट उपलब्ध है उन पर "अपडेट उपलब्ध है" का लेबल दिखेगा.
  4. अपडेट करें पर टैप करें.

अगर Google Play Store पर, Health Connect के नए वर्शन के साथ काम करने वाला कोई अपडेट मौजूद नहीं है, तो डेवलपर के अपडेट पब्लिश करने तक इंतज़ार करें या उससे संपर्क करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
6325799858859607709
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false
false