अपने टैबलेट के साथ फ़िज़िकल कीबोर्ड का इस्तेमाल करना

Android के साथ काम करने वाला फ़िज़िकल कीबोर्ड खरीदा जा सकता है और उसे अपने टैबलेट से कनेक्ट किया जा सकता है. इससे तेज़ी से दस्तावेज़ बनाए जा सकते हैं, ईमेल लिखे जा सकते हैं, और अपने टैबलेट के इंटरफ़ेस पर नेविगेट किया जा सकता है.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 14 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने Android वर्शन को अपडेट करने का तरीका जानें.

अपने टैबलेट से फ़िज़िकल कीबोर्ड को कनेक्ट करना

अपने टैबलेट से ब्लूटूथ कीबोर्ड कनेक्ट करने के लिए:

  1. कीबोर्ड को दूसरे डिवाइस से जोड़ने वाले मोड में रखें. मदद के लिए, कीबोर्ड बनाने वाली कंपनी के निर्देश देखें.
  2. अपने डिवाइस की सेटिंग सेटिंग खोलें.
  3. सेटिंग इसके बाद कनेक्ट किए गए डिवाइस इसके बाद नया डिवाइस जोड़ें पर टैप करें.
  4. “उपलब्ध डिवाइस” के बगल में, उस कीबोर्ड पर टैप करें जिसे आपको कनेक्ट करना है.

अपने फ़िज़िकल कीबोर्ड की सेटिंग बदलना

  1. अपने डिवाइस की सेटिंग सेटिंग खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद कीबोर्ड इसके बाद फ़िज़िकल कीबोर्ड पर टैप करें.
  3. “फ़िज़िकल कीबोर्ड” में जाकर:
    • फ़िज़िकल कीबोर्ड का लेआउट बदलना: अपने मौजूदा फ़िज़िकल कीबोर्ड को चुनें इसके बाद वह भाषा चुनें जिसके लिए आपको लेआउट बदलना है इसके बाद कोई लेआउट चुनें.
  4. “विकल्प” में जाकर, किसी सेटिंग को बदलें:
    • ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड का इस्तेमाल करना: अगर आपको फ़िज़िकल कीबोर्ड के चालू होने पर भी वर्चुअल कीबोर्ड को टैबलेट की स्क्रीन पर रखना है, तो इसे चालू करें.
    • कीबोर्ड शॉर्टकट: काम के कीबोर्ड शॉर्टकट की सूची देखने के लिए इस पर टैप करें.
    • कार्रवाई करने वाले बटन: Caps Lock, Ctrl, और Alt जैसे फ़िज़िकल कीबोर्ड के बटन का काम करने का तरीका बदलने के लिए, इस सेटिंग पर टैप करें.

अहम जानकारी: ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड को टैबलेट से कनेक्ट करने पर, उसकी भाषा की सेटिंग, आपके फ़िज़िकल कीबोर्ड पर अपने-आप लागू हो जाती है.

टचपैड सेटिंग बदलना

अगर आपके फ़िज़िकल कीबोर्ड में टचपैड है, तो अपने टैबलेट से कनेक्ट करने के बाद टचपैड की सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है:

  1. अपने डिवाइस की सेटिंग सेटिंग खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद टचपैड पर टैप करें.
  3. किसी सेटिंग को बदलने के लिए:
    • क्लिक करने के लिए टैप करें: इस सेटिंग के चालू होने पर, चुनने के लिए टचपैड पर टैप किया जा सकता है. इससे ठीक वही होता है जो माउस पर लेफ़्ट क्लिक करने से होता है.
    • रिवर्स स्क्रोलिंग: नीचे की ओर स्क्रोल करने पर, कॉन्टेंट को ऊपर की ओर ले जाने के लिए यह सुविधा चालू करें.
    • सबसे नीचे दाईं ओर टैप करें: टचपैड के सबसे नीचे दाएं कोने पर टैप करके, ज़्यादा विकल्प ऐक्सेस करने के लिए इसे चालू करें.
    • पॉइंटर की स्पीड: स्पीड बदलने के लिए, उसे बाईं और दाईं ओर खींचें और छोड़ें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11738923895832446013
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false