क्विक शेयर की सुविधा का इस्तेमाल करके, Android डिवाइस और Windows कंप्यूटर के बीच फ़ाइलें शेयर करना

क्विक शेयर की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपने Android डिवाइस और Windows कंप्यूटर के बीच फ़ाइलें भेजें और पाएं. इस सुविधा की मदद से, यह कॉन्टेंट शेयर किया जा सकता है:

  • क्विक शेयर से Windows कंप्यूटर और Android डिवाइसों के बीच, इमेज, वीडियो, और दस्तावेज़ शेयर किए जा सकते हैं.
  • अपने डिवाइस या ऐसे डिवाइसों के साथ फ़ाइलें शेयर की जा सकती हैं जिनमें क्विक शेयर का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
    • जब कोई व्यक्ति आपको फ़ाइल भेजता है, तब आपसे उसे स्वीकार करने का अनुरोध किया जाता है. जब फ़ाइलें शेयर की जाती हैं, तो उन्हें एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) कर दिया जाता है.

उपलब्धता

अमेरिका और ज़्यादातर देशों में, Windows के लिए क्विक शेयर की सुविधा उपलब्ध है. फ़िलहाल, यह इन देशों में उपलब्ध नहीं है:

  • क्यूबा
  • ईरान
  • उत्तर कोरिया
  • सीरिया

डिवाइस की ज़रूरी शर्तें

अहम जानकारी: Windows ARM वाले डिवाइसों पर इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

  • कंप्यूटर में 64-बिट वाली Windows 10 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए.
  • Android डिवाइस में Android 6.0 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए. Android पर, क्विक शेयर की सुविधा चालू करने का तरीका जानें.
  • दोनों डिवाइसों का ब्लूटूथ चालू होना चाहिए.
    • अगर Windows डिवाइस पर BLE एक्सटेंडेड विज्ञापन की सुविधा काम नहीं करती, तो हो सकता है कि अन्य डिवाइस कुछ नेटवर्क पर आपके डिवाइस के नाम को न ढूंढ पाएं और आपके साथ फ़ाइल शेयर न कर पाएं.
  • दोनों डिवाइसों पर वाई-फ़ाई या ईथरनेट चालू होना चाहिए.
  • दोनों डिवाइसों को एक ही नेटवर्क से कनेक्ट होना चाहिए.
  • दोनों डिवाइसों के बीच 16 फ़ीट या 5 मीटर से ज़्यादा की दूरी नहीं होनी चाहिए.
Windows के लिए उपलब्ध Quick Share ऐप्लिकेशन को सेट अप करना

Important:

  • अगर Windows पर, बिना किसी खाते के क्विक शेयर का इस्तेमाल किया जाता है, तो हो सकता है इसमें कुछ विकल्प उपलब्ध न हों.
  • ऐप्लिकेशन को एडमिन के तौर पर न खोलें.
  • डाउनलोड करने पर आपको यह चेतावनी मिल सकती है कि इंस्टॉलर खतरनाक हो सकता है. Google से डाउनलोड किया गया ऐप्लिकेशन सुरक्षित होता है.
  1. Google की वेबसाइट से अपने Windows कंप्यूटर पर Quick Share को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
    • Google का Quick Share ऐप्लिकेशन, Microsoft Store पर उपलब्ध नहीं है.
    • Microsoft Store पर उपलब्ध Quick Share ऐप्लिकेशन को Samsung ने बनाया है. फ़िलहाल, यह सिर्फ़ Samsung डिवाइसों पर काम करता है.
  2. ऐप्लिकेशन खोलें और साइन इन करें.
  3. “दूसरे डिवाइसों पर आपके डिवाइस का यह नाम दिखेगा” में जाकर, अपने डिवाइस का नाम चुनें.
  4. “फ़ाइल आ रही है” में जाकर, चुनें कि कौनसा डिवाइस आपके साथ फ़ाइल शेयर कर सकता है.
  5. हो गया पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: Microsoft Store पर उपलब्ध Quick Share ऐप्लिकेशन, सिर्फ़ Samsung Galaxy डिवाइसों पर काम करता है. अगर आपके पास Galaxy Book और Galaxy फ़ोन या टैबलेट है, तो Samsung के Quick Share ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. अगर आपके पास Galaxy Book नहीं है, तो Google का Quick Share ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.

शेयर करने की सेटिंग अपडेट करना
  1. कंप्यूटर पर, Windows के लिए बना क्विक शेयर ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद डिवाइस किसे दिखे पर क्लिक करें.
  3. चुनें कि आपका डिवाइस किसे दिखे:
  • सभी: इससे आपके डिवाइस का नाम आस-पास मौजूद उन सभी डिवाइसों पर दिखता है जिनमें क्विक शेयर की सुविधा चालू की गई है.
  • संपर्क: इससे आपके डिवाइस का नाम आस-पास मौजूद आपके संपर्कों को दिखता है.
  • आपके डिवाइस: इससे आपके डिवाइस का नाम, आपके उन सभी अन्य डिवाइसों पर दिखता है जिन पर आपने एक ही Google खाते से लॉगिन किया है.
  • कोई भी नहीं: इससे आपके डिवाइस का नाम किसी भी डिवाइस पर नहीं दिखता है. साथ ही, किसी अन्य डिवाइस से आपके डिवाइस पर फ़ाइल शेयर नहीं की जा सकती है.
सलाह: फ़ाइल को ज़्यादा निजी और सुरक्षित तरह से शेयर करने के लिए, अपने Google खाते में साइन इन करें. इसके बाद, संपर्क या आपके डिवाइस चुनें.
अन्य डिवाइसों पर फ़ाइल भेजना
  1. Windows कंप्यूटर पर, Windows के लिए बना क्विक शेयर ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. वह फ़ाइल चुनें जिसे शेयर करना है.
    • आपके पास फ़ाइलें चुनने या फ़ोल्डर चुनने का विकल्प भी है. उस फ़ाइल या फ़ोल्डर को ढूंढें जिसे आपको शेयर करना है.
  3. ऐप्लिकेशन विंडो पर कोई फ़ाइल खींचें और छोड़ें.
  4. उस डिवाइस के नाम को चुनें जिसके साथ आपको फ़ाइल शेयर करनी है.
    • अगर आपको कोई पिन मिलता है, तो देख लें कि वह फ़ाइल पाने वाले डिवाइस पर मौजूद पिन से मेल खाता हो.
    • अगर पिन नहीं मिलता है, तो देख लें कि आपके डिवाइस पर उस डिवाइस का नाम दिख रहा हो जिस पर फ़ाइलें भेजनी हैं.
  5. शेयर करें को चुनें.
  6. एक बार फ़ाइल पाने वाले डिवाइस की पुष्टि होने पर, फ़ाइल भेज दी जाती है.

ध्यान दें: अगर फ़ाइल को खींचकर छोड़ा नहीं जा सकता, तो:

  • आपके पास ये विकल्प भी हैं:
    1. फ़ाइल ढूंढें.
    2. उस पर राइट क्लिक करें.
    3. क्विक शेयर की मदद से भेजें पर क्लिक करें.
  • ऐसा हो सकता है कि आपने ऐप्लिकेशन को एडमिन के तौर पर खोला हो. पक्का करें कि आपने ऐप्लिकेशन को एडमिन के तौर पर न खोला हो.
किसी दूसरे डिवाइस से कॉन्टेंट पाना

अहम जानकारी: किसी दूसरे डिवाइस से फ़ाइलें पाने के लिए, यह ज़रूरी है कि उस पर आपके डिवाइस का नाम दिखे. 'डिवाइस किसे दिखे' सेटिंग सेटिंग को बदला जा सकता है.

  1. जब किसी डिवाइस से फ़ाइलें भेजने के लिए, क्विक शेयर की सुविधा का इस्तेमाल किया जाता है, तब आपको इसकी सूचना मिलती है.
  2. स्वीकार करें या अस्वीकार करें को चुनें.
  3. फ़ाइलें शेयर करने के अनुरोध की जांच करें.

    • अगर आपको कोई पिन मिलता है, तो देख लें कि वह फ़ाइलें शेयर करने वाले डिवाइस पर मौजूद पिन से मेल खाता हो.
  4. फ़ाइल पाने के लिए स्वीकार करें को चुनें.
    • फ़ाइल आपके “डाउनलोड” फ़ोल्डर में सेव हो जाती है.

अहम जानकारी: एक ही Google खाते से डिवाइसों के बीच कॉन्टेंट शेयर करने पर, कॉन्टेंट पाने वाला डिवाइस, ट्रांसफ़र के अनुरोध को अपने-आप स्वीकार कर लेता है.

बैकग्राउंड मोड में Quick Share ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी

जब क्विक शेयर ऐप्लिकेशन बैकग्राउंड में खुला हो या खुला होने पर भी इसका इस्तेमाल न किया जा रहा हो, तब भी इसमें फ़ाइलें आ सकती हैं.

बैकग्राउंड में ऐप्लिकेशन के खुला रहने के दौरान भी, कॉन्टेंट और फ़ाइलें मिलने पर आपको इसके बारे में सूचनाएं मिलेंगी. सूचना से कॉन्टेंट स्वीकार किया जा सकता है.

ऐप्लिकेशन को बैकग्राउंड से फ़ोरग्राउंड में खोलने पर, यह वापस फ़ोरग्राउंड में चलने लग जाता है.

अहम जानकारी: क्विक शेयर की विंडो खुली होने के दौरान, अगर उस पर दिए गए बंद करें पर क्लिक किया जाता है, तो वह विंडो पूरी तरह से बंद नहीं होती है. Quick Share को पूरी तरह बंद करने के लिए:

  1. ट्रे पर राइट क्लिक करें.
  2. छोड़ें पर क्लिक करें.
फ़ाइल शेयर करते समय आने वाली समस्याओं को हल करना

यह तरीका तब अपनाएं, जब:

  • आपको फ़ाइलें शेयर करने के लिए अन्य डिवाइसों के नाम न दिखें.
  • कोई डिवाइस आपके साथ फ़ाइलें शेयर करना चाहता हो, लेकिन उसे आपके डिवाइस का नाम न दिखे.
  • फ़ाइल बहुत धीमे ट्रांसफ़र हो रही हो.
  • फ़ाइल अन्य डिवाइस पर ट्रांसफ़र नहीं हो रही हो.

अपने वाई-फ़ाई कनेक्शन की जांच करना

  • देख लें कि दोनों डिवाइसों पर वाई-फ़ाई चालू हो और वे एक ही नेटवर्क से कनेक्ट हों.
  • कुछ वाई-फ़ाई नेटवर्क, डिवाइस-से-डिवाइस शेयर करने की अनुमति नहीं देते. जैसे, ऑफ़िस वाले नेटवर्क. इसके बजाय:
  1. अपने फ़ोन पर, वाई-फ़ाई बंद करें.
  2. हॉटस्पॉट चालू करें.
  3. दोनों डिवाइसों को हॉटस्पॉट से कनेक्ट करें.

अन्य सेटिंग देखना

  • देख लें कि दोनों डिवाइसों पर, क्विक शेयर की सुविधा चालू की गई हो.
  • फ़ाइलें पाने वाले डिवाइस पर 'डिवाइस किसे दिखे' सेटिंग को देखें.
  • अपने डिवाइस पर, अलग-अलग 'डिवाइस किसे दिखे' सेटिंग आज़माएं.
  • पक्का करें कि दोनों डिवाइस में ब्लूटूथ चालू हो.
  • दोनों डिवाइसों की बीच एक फ़ुट या 30 सेंटीमीटर से ज़्यादा की दूरी नहीं होनी चाहिए.
  • ऐप्लिकेशन को बंद करें और उसे दोबारा खोलें:
    1. ऐप्लिकेशन बंद करें.
    2. इसे फिर से खोलें.
    3. फ़ाइल को फिर से भेजने की कोशिश करें.
  • अपने फ़ोन पर:
    1. फ़्लाइट मोड चालू करें.
    2. फ़्लाइट मोड बंद करें.
  • अपना डिवाइस फिर से चालू करें.
  • आपको तब तक इंतज़ार करना होगा, जब तक दूसरे डिवाइस के साथ कोई अन्य डिवाइस कॉन्टेंट शेयर कर रहा हो.
फ़ाइल शेयर करने की सूचना न मिलना

अहम जानकारी: सूचनाएं पाने के लिए, परेशान न करें (Focus Assist) परेशान न करें मोड को बंद करें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Settings खोलें.
  2. System इसके बाद Notifications & actions पर क्लिक करें.
  3. Get notifications from apps and other senders को चालू करें.
  4. “Get notifications from these senders” में जाकर, क्विक शेयर को चालू करें.

दूसरे लोगों से मदद मांगें

अगर आपका कोई और सवाल है, तो Android सहायता समुदाय पर जाकर अन्य लोगों से पूछें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9920042488396171040
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false