Health Connect से जुड़ी समस्या हल करना और इसके बारे में सुझाव/राय देना या शिकायत करना

Health Connect के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाने के लिए, यह लेख पढ़ें.

डेटा सिंक क्यों नहीं हो रहा है

डेटा सिंक न हो पाने के पीछे कुछ वजहें हो सकती हैं:

गड़बड़ी होने के दौरान, डेटा को कैसे मर्ज किया जाता है

जब एक से ज़्यादा ऐप्लिकेशन एक जैसा डेटा सेव करते हैं, तो वह डेटा मर्ज हो जाता है. अगर डेटा मर्ज करने के दौरान गड़बड़ी होती है, तो ऐप्लिकेशन के लिए सेट की गई प्राथमिकता के क्रम के हिसाब से, Health Connect यह तय करता है कि किस ऐप्लिकेशन के डेटा को सेव करना है.

उदाहरण के लिए, अगर फ़िटनेस ऐप्लिकेशन A और फ़िटनेस ऐप्लिकेशन B, सुबह 8:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक कदमों की संख्या रिकॉर्ड करते हैं, तो Health Connect उस ऐप्लिकेशन में रिकॉर्ड हो रहे कदमों की संख्या सेव करता है जिसे ज़्यादा प्राथमिकता दी गई है.

कुछ ऐप्लिकेशन, वह डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे Health Connect ने मर्ज किया है. हालांकि, कुछ ऐप्लिकेशन में अपने हिसाब से सारा डेटा ऐक्सेस करने और मर्ज करने का विकल्प होता है. अगर सिर्फ़ एक ऐप्लिकेशन को किसी खास तरह के डेटा को सेव करने की अनुमति देनी है, तो डेटा सेव करने वाले दूसरे ऐप्लिकेशन को दी गई अनुमतियां वापस ली जा सकती हैं.

डेटा, उम्मीद से अलग क्यों है

Health Connect की मदद से एक से ज़्यादा ऐप्लिकेशन, डिवाइस के एक ही स्टोरेज में डेटा सेव कर सकते हैं. इसलिए, कई वजहों से गड़बड़ियां हो सकती हैं.

किसी भी तरह के गलत डेटा को मिटाया जा सकता है, ताकि Health Connect उसका इस्तेमाल न कर सके. अगर सिर्फ़ एक ऐप्लिकेशन को किसी खास तरह के डेटा को सेव करने की अनुमति देनी है, तो डेटा सेव करने वाले दूसरे ऐप्लिकेशन को दी गई अनुमतियां वापस ली जा सकती हैं.

ऐप्लिकेशन, किसी खास तरह का डेटा ऐक्सेस और सेव क्यों नहीं कर पा रहा है
Health Connect एक नया प्लैटफ़ॉर्म है. ऐप्लिकेशन अब भी Health Connect के साथ इंटिग्रेट कर रहे हैं. इसलिए, नए डेटा को लागू होने में थोड़ा समय लग सकता है. अगर आपको कनेक्ट किए गए ऐप्लिकेशन से किसी तरह का डेटा चाहिए, तो इसमें उपलब्ध सुझाव/राय देने या शिकायत करने वाला तरीका इस्तेमाल करके उसे इस बारे में जानकारी दें. अगर आपको ऐसा डेटा चाहिए जो Health Connect में उपलब्ध नहीं है, तो इसमें उपलब्ध सुझाव/राय देने या शिकायत करने वाले विकल्प का इस्तेमाल करके इस बारे में जानकारी दें.

सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए:

  1. अपने डिवाइस पर, Health Connect खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ओवरफ़्लो मेन्यू में जाकर इसके बाद सुझाव/राय दें या शिकायत करें पर टैप करें.
कनेक्ट किए गए ऐप्लिकेशन में, Health Connect से जुड़ा डेटा क्यों नहीं दिख रहा है

कनेक्ट किए गए ऐप्लिकेशन में डेटा न देख पाने के पीछे कुछ वजहें हो सकती हैं:

यह देखना कि आपका डेटा, Health Connect में सेव है या नहीं
कौन-कौनसे ऐप्लिकेशन ने हाल ही में Health Connect में मौजूद आपका डेटा ऐक्सेस किया है, यह देखने के लिए Health Connect में जाएं. इसके बाद, हाल ही में डेटा ऐक्सेस करने वाले ऐप्लिकेशन को चुनें. ऐप्लिकेशन ने कौन-कौनसा डेटा ऐक्सेस किया है, यह देखने के लिए डेटा और इसका ऐक्सेस पर जाएं. इसके बाद, वह डेटा कैटगरी और डेटा टाइप चुनें जिसे आपको देखना है और फिर सभी एंट्री देखें को चुनें. यह देखने का तरीका जानें कि किसी ऐप्लिकेशन ने कौनसा डेटा सेव किया है.
Health Connect से कनेक्ट किए जा सकने वाले ऐप्लिकेशन

Health Connect के साथ काम करने वाले ऐप्लिकेशन की सूची देखना

अगर आपको Health Connect से कोई ऐसा ऐप्लिकेशन कनेक्ट करना है जो इस सूची में मौजूद नहीं है, तो इस बारे में बताने के लिए सुझाव/राय दें या शिकायत करें.

सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Health Connect खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन की अनुमतियां इसके बाद क्या सभी ऐप्लिकेशन नहीं दिख रहे हैं? इसके बाद सुझाव/राय दें या शिकायत करें पर जाएं.

सुझाव/राय देने या शिकायत करने का तरीका

अगर आपको सुझाव/राय देनी है या शिकायत करनी है या आपको हमसे कोई सवाल पूछना है, तो हमें बताएं. हमें सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए:

  1. अपने डिवाइस पर, Health Connect खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, सुझाव/राय दें या शिकायत करें पर टैप करें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
7550672949646625331
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false