Health Connect ऐप्लिकेशन की मदद से, अपनी सेहत, फ़िटनेस, और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी एक से ज़्यादा ऐप्लिकेशन के साथ शेयर की जा सकती है. साथ ही, Android डिवाइस पर मौजूद अपने निजी डेटा को पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सकता है.
अलग-अलग ऐप्लिकेशन आपकी चुनी गई अनुमतियों के हिसाब से, Health Connect को डेटा भेजते हैं. इसके बाद, यह आपकी सेहत और फ़िटनेस से जुड़े डेटा को आपके डिवाइस पर सेव करके उसे दूसरे ऐप्लिकेशन को उपलब्ध कराता है. इससे, कनेक्ट किए गए हर ऐप्लिकेशन को किसी भी समय आपके स्वास्थ्य और फ़िटनेस की ज़रूरतों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलती है.
उदाहरण के लिए, पोषण से जुड़ा आपका ऐप्लिकेशन, Health Connect की मदद से आपके कदमों की संख्या का पता लगा सकता है. Health Connect को यह जानकारी, फ़िटनेस को ट्रैक करने वाले ऐप्लिकेशन से मिलती है. इससे आपको पोषण से जुड़े ऐप्लिकेशन के ज़रिए पता चल सकता है कि आपने दिन भर में कितनी कैलोरी खर्च की है.
किस तरह का डेटा इस्तेमाल किया जाता है
अहम जानकारी: Health Connect से कनेक्ट किए गए कुछ ऐप्लिकेशन में, कुछ डेटा टाइप काम नहीं करते हैं.
Health Connect सेहत और फ़िटनेस से जुड़ी छह कैटगरी का डेटा इकट्ठा और शेयर करता है.
- शारीरिक गतिविधि से जुड़ा डेटा:
- शारीरिक गतिविधि के दौरान खर्च हुई कैलोरी
- आराम करते समय शरीर का तापमान
- बेसल मेटाबॉलिक रेट (बीएमआर)
- साइकल के पैडल चलाने की रफ़्तार
- तय की गई दूरी
- वर्कआउट के दौरान की गई चढ़ाई
- कसरत
- चढ़े गए फ़्लोर की संख्या
- ताकत
- रफ़्तार
- कदम
- खर्च की गई कुल कैलोरी
- ट्रेनिंग के प्लान
- शारीरिक गतिविधि के दौरान ली गई ज़्यादा से ज़्यादा ऑक्सीजन (VO2 मैक्स)
- व्हीलचेयर पुश करने से जुड़ा डेटा
- शरीर की माप से जुड़ा डेटा:
- बॉडी फ़ैट से जुड़ा डेटा
- हड्डियों की मज़बूती का डेटा
- लंबाई
- कूल्हे की माप
- फ़ैट के बिना शरीर का वज़न
- कमर की माप
- वज़न
- पीरियड्स का साइकल ट्रैक करने से जुड़ा डेटा:
- सर्विकल म्यूकस का डेटा
- पीरियड का डेटा
- ऑव्युलेशन टेस्ट का डेटा
- त्वचा का तापमान
- सेक्शुअल गतिविधि का डेटा
- पोषण: हाइड्रेशन और पोषण
- नींद: नींद से जुड़ा डेटा
- बीपी, धड़कन की दर वगैरह:
- ब्लड ग्लूकोज़
- ब्लड प्रेशर
- शरीर का तापमान
- धड़कन की दर
- ऑक्सीजन की मात्रा
- सांस की दर
- आराम करते समय धड़कन की दर
- स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी का इतिहास:
- एलर्जी से जुड़ा डेटा
- स्वास्थ्य से जुड़ी स्थितियां
- लैब से मिले नतीजे
- दवाइयों से जुड़ा डेटा
- मरीज़ की जानकारी
- प्रैक्टिशनर से जुड़ा डेटा
- गर्भावस्था से जुड़ा डेटा
- इलाज से जुड़ा डेटा
- लाइफ़स्टाइल से जुड़ा डेटा
- टीकाकरण से जुड़ा डेटा
- मेडिकल प्रोफ़ेशनल के पास जाने से जुड़ा डेटा
- बीपी, धड़कन की दर वगैरह से जुड़ा डेटा
Health Connect आपके डेटा का इस्तेमाल कैसे करता है
Health Connect आपके डिवाइस पर एक डेटाबेस की तरह है, जिसमें डेटा सेव होता रहता है. इसका मतलब है कि Health Connect से कनेक्ट किए गए ऐप्लिकेशन से भेजे जाने वाले डेटा को सेव करने के लिए Google, क्लाउड का इस्तेमाल नहीं करता है.
डेटा पर आपका पूरा कंट्रोल रहता है. Health Connect से अपना पूरा डेटा मिटाया जा सकता है. आपके पास इस तरह की अलग-अलग जानकारी मिटाने की सुविधा भी होती है:
- खास डेटा टाइप
- खास डेटा एंट्री
- खास डेटा कैटगरी
- पहले से कनेक्ट किए गए किसी ऐप्लिकेशन का सारा डेटा
डेटा मिटाने पर, वह डेटा आपके डिवाइस के Health Connect डेटाबेस से मिट जाता है. हालांकि, अन्य ऐप्लिकेशन या डिवाइसों में आपके डेटा की कॉपी मौजूद हो सकती है. अगर आपको उन ऐप्लिकेशन या डिवाइसों से अपना डेटा मिटाना है, तो हो सकता है कि आपको हर ऐप्लिकेशन या डिवाइस पर मौजूद डेटा मिटाना पड़े. स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के इतिहास की अलग-अलग डेटा एंट्री को नहीं मिटाया जा सकता.
आपके डेटा की सुरक्षा के लिए, ऐसे सभी ऐप्लिकेशन जो Health Connect के डेटा को ऐक्सेस करना चाहते हैं उन्हें पहले यह बताना होगा कि वे कौनसी जानकारी इकट्ठा और शेयर करेंगे. हमारी नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
Health Connect को ऐक्सेस करने का तरीका
Health Connect को Android पर Google Play के ज़रिए, दो तरीकों से ऐक्सेस किया जा सकता है:
- Android 14 और इसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों के लिए:
- सेटिंग खोलें.
- सुरक्षा और निजता
निजता सेटिंग
Health Connect पर टैप करें.
- Android 13 और इससे पुराने वर्शन वाले डिवाइसों के लिए:
- Play Store से Health Connect ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
- सेटिंग खोलें.
- ऐप्लिकेशन
सभी ऐप्लिकेशन
Health Connect पर टैप करें.
- खोलें पर टैप करें.