iPhone से अपने डेटा को नए Android डिवाइस पर आसानी से ट्रांसफ़र किया जा सकता है.
अहम जानकारी:
- Switch to Android ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास Android 12 या उसके बाद का वर्शन होना चाहिए. Android के ज़्यादातर वर्शन में, केबल से डेटा ट्रांसफ़र हो सकता है.
- एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डेटा कॉपी करने के लिए, आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना ज़रूरी है. हम आपको अपने दोनों डिवाइसों को वाई-फ़ाई से कनेक्ट करने का सुझाव देते हैं.
- डिवाइस के शुरुआती सेट अप के दौरान, केबल का इस्तेमाल करके डेटा ट्रांसफ़र किया जा सकता है. फ़ोन के कुछ मॉडल में शुरुआती सेटअप के कुछ दिनों बाद तक केबल से डेटा ट्रांसफ़र किया जा सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, फ़ोन बनाने वाली कंपनी की सहायता साइट पर जाएं. अगर आपके पास फ़ोन के साथ काम करने वाली कोई केबल नहीं है, तो:
- यूएसबी-ए टू यूएसबी-सी का अडैप्टर खरीदा जा सकता है.
- केबल के बिना भी डेटा कॉपी किया जा सकता है.
- अगर कोई कंपनी या स्कूल जैसा संगठन आपके iPhone को मैनेज करता है, तो शायद आप पूरा डेटा ट्रांसफ़र न कर पाएं.
डेटा ट्रांसफ़र करने से पहले
- दोनों डिवाइसों की बैटरी चार्ज करें.
- पक्का करें कि पुराने डिवाइस को किसी पिन, पैटर्न या पासवर्ड से अनलॉक किया जा सकता हो.
- इसके अलावा, अपने iPhone की अपने-आप लॉक होने की सुविधा बंद करें.
- अपने पुराने और नए, दोनों डिवाइसों का स्टोरेज देखें. नए डिवाइस में ज़रूरत के मुताबिक स्टोरेज न होने पर, पूरा डेटा ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकेगा.
- डेटा ट्रांसफ़र करने के लिए कुछ समय निकालें. डेटा ट्रांसफ़र होने में कुछ मिनट से लेकर कुछ घंटे भी लग सकते हैं.
- पुराने फ़ोन से Samsung डिवाइसों में डेटा कॉपी करने का तरीका अलग होता है. Samsung Smart Switch के बारे में ज़्यादा जानें.
डेटा ट्रांसफ़र करने के लिए चुने गए तरीके के हिसाब से, अलग-अलग तरह के डेटा को कॉपी किया जा सकता है.
डेटा टाइप | केबल | वाई-फ़ाई |
---|---|---|
संपर्क | हां | हां |
फ़ोटो और वीडियो | हां | हां |
कैलेंडर इवेंट | हां | हां |
Google Play Store से बिना किसी शुल्क के डाउनलोड होने वाले ऐप्लिकेशन | हां | नहीं |
संगीत | हां | नहीं |
मैसेज (एसएमएस), iMessages, और iMessage का ज़्यादातर कॉन्टेंट, जैसे कि फ़ोटो, वीडियो, और दूसरे मीडिया | हां | नहीं |
नोट | हां | नहीं |
आपके डिवाइस में मौजूद फ़ोटो का इस्तेमाल करने वाले वॉलपेपर | हां | नहीं |
कॉल इतिहास | हां | नहीं |
WhatsApp की चैट और डेटा | हां | नहीं |
- iCloud पर मौजूद फ़ोटो और वीडियो. iCloud से फ़ोटो ट्रांसफ़र के लिए अनुरोध करने का तरीका जानें.
- पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, और ऐप्लिकेशन डेटा. ज़्यादा मदद पाने के लिए हम आपको ऐप्लिकेशन डेवलपर से संपर्क करने का सुझाव देते हैं.
- साइन इन करने से जुड़ी जानकारी, जैसे कि पासवर्ड और खाते.
- Safari ब्राउज़र के बुकमार्क.
- अलार्म।
- खातों में सिंक किए गए संपर्क.
- स्वास्थ्य की जानकारी से जुड़ा डेटा.
- वॉइस मेमो.
- ई-सिम. अपनी मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से मदद पाएं.
- फ़ाइलें.
पहला चरण: अपना नया Android डिवाइस चालू करना
अपना Android डिवाइस चालू करें और शुरू करें पर टैप करें.
दूसरा चरण: वाई-फ़ाई या मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट करना
अहम जानकारी: कोई भी नेटवर्क कनेक्शन न होने पर, सेट अप के दौरान डेटा ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता.
नेटवर्क कनेक्शन के बिना, ये काम नहीं किए जा सकते:
- Google खाते में साइन इन करना
- ऐप्लिकेशन और डेटा कॉपी करना
- सॉफ़्टवेयर के अपडेट पाना
- समय और तारीख अपने-आप सेट होना
किसी मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट करना
अगर आपके पास सामान्य सिम कार्ड है, तो इसे अपने iPhone से हटाकर नए Android फ़ोन में डालें. फ़ोन में सिम कार्ड डालने का तरीका जानें.
अगर आपके पास ई-सिम है, तो उसे मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से भी डाउनलोड किया जा सकता है.
अगर आपको सिम कार्ड या मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से जुड़ी कोई समस्या आ रही है, तो मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से मदद लें.
वाई-फ़ाई से कनेक्ट करें
जब पूछा जाए, तब वाई-फ़ाई नेटवर्क की सूची से कोई एक नेटवर्क चुनें और ज़रूरत पड़ने पर अपना पासवर्ड डालें.
तीसरा चरण: अपने ऐप्लिकेशन और डेटा को कॉपी करना
ज़्यादा डेटा कॉपी करने के लिए, केबल का इस्तेमाल करें. जानें कि डेटा ट्रांसफ़र करने के कौनसे तरीके से, किस तरह का डेटा ट्रांसफ़र होता है.
केबल की मदद से पुराने फ़ोन का डेटा कॉपी करनाअहम जानकारी:
- आपको अपने iPhone पर iMessage की सुविधा बंद करनी होगी.
- ट्रांसफ़र की पूरी प्रोसेस के दौरान दोनों डिवाइसों का एक-दूसरे से कनेक्ट होना ज़रूरी है.
- फ़ोन को अपने पास रखें, क्योंकि प्रोसेस के दौरान आपको पिन डालना होता है.
- दोनों फ़ोन कनेक्ट करने के लिए, आपके पास यूएसबी-सी टू लाइटनिंग केबल या अडैप्टर होना चाहिए.
- इसके अलावा, अपने iPhone की लाइटनिंग केबल के साथ यूएसबी-ए टू यूएसबी-सी अडैप्टर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
- अपने iPhone की चार्जिंग केबल को अपने पुराने डिवाइस से कनेक्ट करें.
- चार्जिंग केबल या अडैप्टर के दूसरे सिरे को अपने नए डिवाइस से कनेक्ट करें.
- अगर आपको कनेक्ट करने के लिए अनुमति मांगने वाली सूचना मिलती है, तो भरोसा पर टैप करें.
- अगर आपके पास Google खाता है, तो खाते में साइन इन करें या खाता बनाएं.
- Google खाते में साइन इन करे बिना, ऐप्लिकेशन, कैलेंडर इवेंट, नोट या WhatsApp चैट को ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता है.
- अपने नए डिवाइस पर यह चुनें कि आपको किस तरह का डेटा कॉपी करना है.
- कॉपी करें पर टैप करें.
सलाह: WhatsApp डेटा ट्रांसफ़र करने के लिए, अपने नए Android डिवाइस पर मिलने वाले क्यूआर कोड को अपने iPhone से स्कैन करें. इसके बाद, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
अगर आपके पास फ़ोन के साथ काम करने वाली केबल नहीं है, तो iPhone से अब भी कुछ डेटा ट्रांसफ़र किया जा सकता है. वायरलेस तरीके से ट्रांसफ़र किए जाने वाले अलग-अलग तरह के डेटा के बारे में ज़्यादा जानें.
अहम जानकारी:
- आपको अपने iPhone पर iMessage की सुविधा बंद करनी होगी.
- दोनों डिवाइसों का इंटरनेट से कनेक्ट होना ज़रूरी है.
- इस प्रोसेस के दौरान डिवाइसों को एक-दूसरे के पास रखना ज़रूरी है.
- यह तरीका, Android 12 और उसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों के लिए उपलब्ध है.
Samsung डिवाइसों में डेटा कॉपी करने का तरीका अलग होता है.
अपने नए Android डिवाइस पर
- अपना नया डिवाइस चालू करें.
- शुरू करें पर टैप करें.
- पूछे जाने पर, वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करें.
- अपने पुराने डिवाइस से ऐप्लिकेशन और डेटा कॉपी करने का विकल्प चुनें.
- सबसे नीचे बाईं ओर, केबल नहीं है? या फिर केबल फ़िट नहीं है? पर टैप करें
- iPhone® या iPad® से स्विच करना हैं? पर टैप करें
- अगर आपके पास Google खाता है, तो खाते में साइन इन करें या खाता बनाएं.
अपने पुराने iPhone पर
- जब आपसे कहा जाए, तब Android डिवाइस की स्क्रीन पर मौजूद क्यूआर कोड को अपने iPhone से स्कैन करें.
- क्यूआर कोड न दिखने का मतलब हो सकता है कि आपके डिवाइस में, Switch to Android के साथ काम न करने वाला Android का पुराना वर्शन हो. अपने ऐप्लिकेशन और डेटा का मैन्युअल तरीके से बैक अप लेने का तरीका जानें.
- Switch to Android ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
- Switch to Android ऐप्लिकेशन खोलें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.