यह देखना कि आपका Android कैमरा या माइक्रोफ़ोन चालू है या बंद

जब कोई ऐप्लिकेशन, आपके कैमरे या माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल करता है, तो आपको अपने Android फ़ोन पर इसकी सूचना मिलती है. आपके पास यह कंट्रोल करने का विकल्प है कि किन ऐप्लिकेशन के पास आपके फ़ोन का ऐक्सेस हो. 

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 12 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें

अपने कैमरे और माइक्रोफ़ोन के चालू होने का पता लगाएं:

  1. जब ऐप्लिकेशन आपके कैमरे या माइक का इस्तेमाल करेंगे, तो स्क्रीन के सबसे ऊपर दाएं कोने में हरे रंग का इंंडिकेटर दिखेगा.
  2. नीचे की ओर स्वाइप करें और इंंडिकेटर पर टैप करें.
    • कौनसा ऐप्लिकेशन या सेवा आपके कैमरे या माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल कर रही है, यह देखने के लिए एक बार टैप करें.
    • अनुमतियां मैनेज करने के लिए, फिर से टैप करें.

अपना कैमरा या माइक चालू या बंद करना

कैमरा और माइक्रोफ़ोन चालू या बंद करने के लिए, नीचे की ओर स्वाइप करें और कैमरा या माइक कंट्रोल पर टैप करें.

अहम जानकारी:

  • हो सकता है कि नीचे की ओर स्वाइप करने का विकल्प, सभी डिवाइसों पर काम न करे.
  • अगर आपको कैमरा या माइक्रोफ़ोन ऐक्सेस करने में समस्याएं आ रही हैं, तो पक्का करें कि आपने उन्हें अनब्लॉक कर दिया हो.

'क्विक सेटिंग' में जाकर, अपना कैमरा और माइक्रोफ़ोन मैनेज करें

क्विक सेटिंग टाइल में मौजूद कैमरे और माइक्रोफ़ोन के कंट्रोल को भी ऐक्सेस किया जा सकता है.

  1. स्क्रीन पर, सबसे ऊपर से नीचे की ओर दो बार स्वाइप करें.
  2. कैमरा और माइक ऐक्सेस करने की सुविधा बंद करने के लिए, कैमरे या माइक्रोफ़ोन की टाइल पर टैप करें.
    • अगर आपको क्विक सेटिंग टाइल नहीं दिख रही हैं, तो 'क्विक सेटिंग' में सबसे नीचे, बदलाव करें संपादित करें या जोड़ें जोड़ें पर टैप करें.
    • टाइल को अपनी 'क्विक सेटिंग' में जोड़ने के लिए, उसे छुएं और खींचकर छोड़ें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

Android फ़ोन पर, ऐप्लिकेशन की अनुमतियों में बदलाव करना

अपने डिवाइस का Android वर्शन देखना और उसे अपडेट करना

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7580135311610236421
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false