फ़ोटो पिकर की मदद से, यह चुना जा सकता है कि किन ऐप्लिकेशन में फ़ोटो और वीडियो को शेयर किया जाए.
अहम जानकारी:
- इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 13 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
फ़ोटो चुनना
ऐप्लिकेशन में फ़ोटो एक या कई आइटम चुनने वाले मोड में दिखेंगी.
एक आइटम चुनने वाला मोड
- वह ऐप्लिकेशन खोलें जिसके साथ आपको फ़ोटो या वीडियो शेयर करने हैं.
- Photos का व्यू में, कोई फ़ोटो या वीडियो चुनें.
सलाह: फ़ोटो या वीडियो की झलक फ़ुल स्क्रीन में देखने के लिए, थंबनेल को दबाकर रखें.
कई आइटम चुनने वाला मोड
- वह ऐप्लिकेशन खोलें जिसके साथ आपको फ़ोटो या वीडियो शेयर करने हैं.
- एक से ज़्यादा फ़ोटो या वीडियो चुनें.
- अपनी चुनी गई फ़ोटो या वीडियो की झलक फ़ुल स्क्रीन में देखने के लिए, चुनी गई फ़ोटो या वीडियो देखें पर टैप करें.
- चुनी गई फ़ोटो या वीडियो देखने के लिए, उन पर तेज़ी से दाईं ओर स्वाइप करें.
- अपनी पसंद की फ़ोटो या वीडियो चुनें या चुने हुए का निशान हटाएं.
- जोड़ें पर टैप करें.
सलाह: फ़ोटो या वीडियो की झलक फ़ुल स्क्रीन में देखने के लिए, थंबनेल को दबाकर रखें. इसके अलावा, चुनी गई फ़ोटो या वीडियो देखें पर टैप करें. चुनी गई फ़ोटो और वीडियो देखने के लिए, दाएं और बाएं स्वाइप करें. अगर आपको किसी फ़ोटो या वीडियो को शामिल नहीं करना है, तो चुने हुए का निशान हटाएं पर टैप करें.
अहम जानकारी: ऐप्लिकेशन के कॉन्फ़िगरेशन के हिसाब से, 100 फ़ोटो या वीडियो चुने जा सकते हैं.
निजी और वर्क प्रोफ़ाइल के साथ शेयर करने का विकल्प चुनना
वर्क और निजी प्रोफ़ाइल के लिए, अलग-अलग ऐप्लिकेशन पर फ़ोटो और वीडियो दिखाए जा सकते हैं.
अहम जानकारी: अगर आपकी वर्क प्रोफ़ाइल बंद है, तो उसे नहीं चुना जा सकता.
निजी प्रोफ़ाइल से वर्क प्रोफ़ाइल पर स्विच करना
- फ़ोटो पिकर खोलें.
- वर्क प्रोफ़ाइल पर जाएं
पर टैप करें.
अहम जानकारी: अगर वर्क प्रोफ़ाइल चालू नहीं है, तो:
- पिकर को होम मेन्यू से हटाएं.
- वर्क ऐप्लिकेशन चालू करें
वर्क प्रोफ़ाइल पर जाएं
पर टैप करें.
वर्क प्रोफ़ाइल से निजी प्रोफ़ाइल पर स्विच करना
- फ़ोटो पिकर खोलें.
- निजी प्रोफ़ाइल पर स्विच करें
पर टैप करें.
ब्राउज़ करना
ब्राउज़ करके, अन्य कंपनियों के कॉन्टेंट को ऐक्सेस किया जा सकता है.
अहम जानकारी: ऐप्लिकेशन सिर्फ़ आपके चुने गए मीडिया को ऐक्सेस कर सकता है.
- फ़ोटो पिकर खोलें.
- अपनी पसंद की मीडिया फ़ाइलें ब्राउज़ करें
को चुनें.
सलाह: कुछ ऐप्लिकेशन आपको ब्राउज़ करने की अनुमति नहीं देते हैं.